Sudhir Chaudhary Biography in hindi | सुधीर चौधरी का जीवन परिचय

Sudhir Chaudhary Biography in hindi | सुधीर चौधरी का जीवन परिचय  

नमस्कार दोस्तों Vishwa Sewa में आपका स्वागत हैं। आज हम जानेंगे Sudhir Chaudhary Biography in hindi, age, salary, family, education  | सुधीर चौधरी का जीवन परिचय आयु, परिवार, आय, शिक्षा  के बारे में। 

सुधीर चौधरी वर्तमान में ज़ी न्यूज़ के सबसे नंबर वन माने जाने वाले शो डीएनए (DNA) के प्रधान संपादक और एंकर  हैं। जिन्हे आप भली-भाती जानते होंगे। इन्होने अपने पुरे करियर में ज़ी न्यूज़ के अलावा और कई न्यूज़ चैनल्स में काम किया हैं। और वहाँ भी अपने छाप को छोड़ा हैं। 

सुधीर चौधरी अभी वर्तमान में दिल्ली में रह रहे हैं। इन्होने अपने पढाई को भी दिल्ली में ही रहकर पूरा किया हैं। शरुआत में इनका इरादा पत्रकार बनने का तो नहीं था। पर समय ने इन्हे पत्रकार बना दिया। इन्होने 1993 में पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना कदम रखा और तब से अभी तक इन्होने पत्रकारिता में अपना एक अलग ही नाम बना लिया हैं। 

तो चलिए विस्तार से जानते हैं सुधीर चौधरी के जीवन परिचय को | Sudhir Chaudhary biography in hindi 

Table of Contents 

Sudhir Chaudhary Biography in hindi | सुधीर चौधरी का जीवन परिचय  

Sudhir Chaudhary Biography in hindi | सुधीर चौधरी का जीवन परिचय
Sudhir Chaudhary Biography in hindi 

सुधीर चौधरी का जीवन परिचय एक नजर में | Sudhir Chaudhary's life introduction at a glance

पूरा नाम- सुधीर चौधरी 

जन्म-18 जून 1974 

माता का नाम- ज्ञात नहीं 

पिता का नाम- ज्ञात नहीं 

पत्नी- निति चौधरी 

बच्चे- एक बेटा 

सुधीर चौधरी का शरुआती जीवन | Early life of  Sudhir Chaudhary 

सुधीर चौधरी का जन्म बिहार के मुज्ज़फरपुर में 18 जून 1974 को हुआ था। उन्होंने अपनी शरुआती शिक्षा वही ग्रहण की। उनमें बचपन से ही पत्रकारिता की गन भरी हुई थी वह स्कूल में वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लिया करते थे और उत्तीर्ण भी होते थे। 

सुधीर के माता व पिता के बारे में इंटरनेट पर कोई जानकारी मौजूद नहीं हैं। हाँ, उनकी पत्नी जिनका नाम  निति चौधरी हैं। और उनका एक बेटा भी हैं। 

सुधीर चौधरी की भौतिक अवस्था | Physical state 

कद (height)- 172cm | 1.72m | 5'8"

वजन (weight)- लगभग 71 कि.ग्रा 

छाती (chest)- 42 इंच 

कमर (west)- 35 इंच 

बिसेप (biceps)- 11 इंच 

बालो का रंग- सफ़ेद व काला 

आँखों का रंग- काला 

सुधीर चौधरी की शिक्षा | Sudhir's education 

सुधीर चौधरी ने अपनी शरुआती पढाई बिहार में ही की हुई हैं। और आगे बेहतर पढाई के लिए उनके पिता ने उन्हें दिल्ली भेज दिया जहाँ उन्होंने -

  • दिल्ली यूनिवर्सिटी से कला में स्नातक किया 
  • पत्रकारिता में डिप्लोमा किया 

सुधीर चौधरी का करियर | Sudhir Chaudhary's career 

करियर की बात करे तो उनका करियर बड़ा ही जटिल हैं। वास्तव में वह एक सिविल सर्वेंट बनना चाहते थे पर उनकी यह तम्मना शायद भगवान को मंजूर नहीं थी वह अपनी इस ख्वाइस को पूरा करने के लिए तीन-तीन बार UPSC की सबसे अंतिम चरण की परीक्षा यानि की इंटरव्यू में बैठे पर तीनों बार उन्हें नाकामी ही हाथ लगी। 

आख़िरकार उन्होंने अपना करियर पत्रकारिता को बनाने का निश्चय किया और पत्रकारिता में डिप्लोमा करने के लिए उन्होंने दिल्ली के जनसंचार संस्थान में दाखिला लिया। 

1993 से उन्होंने पत्रकारिता में अपने करियर की  शरुआत करी और अभी तक वह पत्रकारिता ही कर रहे हैं -

  • सबसे पहले उन्होंने ज़ी न्यूज़ से अपने करियर की शरुआत की। 
  • उसके बाद वह 2003 में एक दूसरे हिंदी न्यूज़ चैनल सहारा समय की स्थापना की और उसमे चीफ एडिटर के तौर पर काम किया। 
  • एक समय के बाद सहारा न्यूज़ को भी छोड़ दिया और अपना मन इंडिया टीवी में आने को बनाया। 
  • इंडिया टीवी में भी कुछ वर्षो तक काम करने के बाद उन्होंने अपना रुख वापिस ज़ी न्यूज़ की और किया और तब से अभी तक वह ज़ी न्यूज़ चैनल में कार्यरत हैं। 
सुधीर चौधरी ने अपने करियर में महत्वपूर्ण मुद्दों व जगहों पर काम कर अपना नाम बनाया हैं -
  • जब बात हुई कारगिल युद्ध के पल-पल के खबरों को लोगों तक पहुंचाने की तो उन्होंने जनता को हर पल की खबरों से उप टू डेट रखा। 
  • जब भारीतय संसद पर आतंकवादियों ने हमला किया तो उस वक़्त भी उन्होंने कई विशेष मुद्दों पर सही खबरों को लोगो तक पहुंचाया। 
  • कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अटल विहारी वाजपेय और परवेज़ मुशर्रफ के बिच इस्लामाबाद में हुए बैठक को सुधीर चौधरी के ही एक टीम ने कवर उप किया था। 

सुधीर चौधरी पर लगे आरोप | Allegation on Sudhir Chaudhary 

  • कांग्रेस के संसद नविन जिंदल जो जिंदल स्टील के चेयरमैन भी हैं। उन्होंने 2012 में सुधीर चौधरी और उनके मित्र समीर अहलूवालिया पर 100 करोड़ की फ़िरौती मांगने का आरोप लगाया जिसके वजह से सुधीर चौधरी को 15 दिनों तक हिरासत में रखा गया। 
  • 2020 में करेला के एक थाने में सुधीर चौधरी पर उनके ही अपने शो यानि की डीएनए में मुसलमानो के धार्मिक विश्वाशों पर ठेस पहुंचाने के लिए उन पर FIR दर्ज़ हुआ। 

सुधीर चौधरी को मिले पुरस्कार | Awards 

  • 2013 में उन्हें अच्छी पत्रकारिता के लिए रामनाथ गोएनका अवार्ड से सम्मानित किया गया। 
  • गैंग रैप के दोषी के दोस्त का इंटरव्यू लेने के लिए उन्हें अवार्ड से नवाज़ा गया। 
इसे भी पढ़े -
Sudhir Chaudhary Biography in hindi | सुधीर चौधरी का जीवन परिचय
Sudhir Chaudhary on TEDx


आशा करता हूँ की आपको Sudhir Chaudhary Biography in hindi | सुधीर चौधरी का जीवन परिचय  आपको एक प्रेरक जीवनी लगा होगा यदि अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे ताकि वह भी सुधीर चौधरी के बारे में जान सके। 
धन्यवाद !

Share this

Add Comments

Please don't spread any spam link in the comment.
EmoticonEmoticon