अक्सर ऐसा देखा गया है कि लोगों को अपने Bank Account में Mobile Number चेंज (change) करवाना बड़ा झंझट वाला काम लगता है पर मैं आपको बता दूँ कि Bank Account में Mobile Number चेंज करवाना काफी easy है इसके लिए बस आपको Account में Mobile Number change करने के लिए एक application लिखकर बैंक के मैनेजर को देने होंगे जिसके साथ आपको कुछ documents भी पिन उप करने होंगे ।
और इस प्रोसेस के बाद आपके Bank Account में mobile number आसानी से चेंज (change) हो जाएगा। तो चलिए जानते है कि Bank Account में Mobile Number चेंज (change) करवाने के लिए application in hindi कैसे लिखा जाता है।
Change Mobile Number |
Application लिखते समय रखे इन बातों का ध्यान
जब भी आप अपने Bank Manager को application लिखते है तो नीचे दिए हुए इन विशेष
बातों का अवश्य ध्यान रखे क्योंकि आपके किसी एक चूक के कारण Mobile number change
होने में काफी समय लग सकता है -
- पासबुक में जो नाम है ठीक वही नाम आप आवेदन पत्र में लिखे।
- अपने अकाउंट नंबर (A/C No.) को लिखने के बाद ठीक से मिला लें।
- और सबसे महत्वपूर्ण बात application लिखने के बाद नीचे अपना sign जरूर करें।
Bank Account में Mobile Number change Application - I
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,
सारण, बिहार
विषय - मोबाईल नंबर चेंज करने के संबंध में।
महोदय,
सविनय निवेदन यह हैं कि मैं मुकेश कुमार (अपना नाम लिखे) आपके बैंक का एक खाता धारक हूँ। कुछ दिन पूर्व मेरा मोबाईल खो गया जिसकी वजह से मैंने सिम बदलकर दूसरा ले लिया। और अब मुझे अपने खाते के महत्वपूर्ण जानकारी को लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे मोबाईल नंबर 78xxxxxxxx को हटाकर इस नंबर 620xxxxxx को खाते से जोड़ दिया जाए इसके लिय मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।
धन्यवाद!
नाम - मुकेश कुमार
दिनांक - 29 दिसंबर 2022
अकाउंट नंबर - 689xxxxxx
पुराना मोबाईल नंबर- 78xxxxxxxx
नया मोबाईल नंबर - 620xxxxxxx
(अपना साइन करे)
नोट :-
ऊपर दिए गए पत्र में जीतने भी जानकारी उपलब्ध कराये गए है उन सभी जगहों पर आप
अपने personal information को ही डाले ।
Bank Account में Mobile Number change application - II
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
बैंक ऑफ इंडिया,
लोहरदग्गा, झारखंड
विषय - मोबाईल नंबर चेंज करवाने के संबंध में ।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं राकेश कुमार आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। कुछ दिन पूर्व मैंने किसी कारणवश अपने मोबाईल नंबर को बदल दिया जिसकी वजह से मुझे ओनलाइन पेमेंट करने में काफी तकलीफ हो रही है ।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे खाते में इस मोबाईल नंबर 78xxxxxxxxx को बदलकर इस नंबर 62xxxxxxxx को रजिस्टर कर दें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।
धन्यवाद!
नाम - राकेश कुमार
दिनांक - 28 दिसंबर 2022
अकाउंट नंबर - 676xxxxxx
पुराना मोबाईल नंबर - 78xxxxxxx
नया मोबाईल नंबर - 62xxxxxxxx
(अपना साइन करें।)
नोट :-
ऊपर दिए गए आवेदन पत्र में जीतने भी personal information दिए गए है उन सभी जगहों
पर अपने personal info को ही डाले।
Mobile number चेंज करने के लिए आवश्यक documents
बैंक में आपको application के साथ-साथ कुछ documents के photo-copy को साथ में
पिन उप कर के देने होंगे जो नीचे दिए हुए है-
- अपना Aadhar card का Xerox
- अपने Passbook का Xerox
Download Application
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
Q: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (sbi) व पंजाब नैशनल बैंक (pnb) में अपने अकाउंट में मोबाईल नंबर चेंज कैसे करें ?
sbi और pnb दोनों बाँकों में आप अपने मोबाईल नंबर को online और offline दोनों mode में चेंज कर सकते हो। offline करने के लिए ऊपर बताए हुए steps को फॉलो करें और अनलाइन करने के लिए sbi और pnb बाँकों के official webpage पर जाकर log in करे जिसके बाद आगे के steps आपको वहाँ बताए जाएंगे।
इसे भी पढे -
Super
ReplyDelete