bank me application in hindi लिखना काफी आसान है। परंतु जब कभी हम
लिखते हैं तो कुछ ना कुछ हमसे माइनर मिस्टेक हो जाते
हैं जिसकी वजह से हमें दोबारा लिखना पड़ता है या किसी और से लिखवा ना
पड़ता है। पर आज के बाद यह माइनर मिस्टेक होने बंद हो
जाएंगे । क्योंकि आज हम इसके रूट को ही पकड़ेंगे। जिससे
कि हम केवल बैंक के ही नहीं बल्कि कहीं भी एप्लीकेशन को आसानी से
लिख सकेंगे।
बैंक के सभी एप्लीकेशन का फॉर्मेट लगभग एक समान होता है। इसलिए सबसे
पहले हम इस फॉर्मेट को सीखेंगे उसके पश्चात ही bank application hindi
के कुछ उदाहरणों को देखेंगे। जिससे कि आप बिना किसी रूकावट
के एप्लीकेशन को धड़ाधड़ लिखना शुरू कर दें।
Table of Contents
- Bank application hindi format - 1
- मोबाइल नंबर change करने के लिए एप्लीकेशन - 2
- मोबाइल नंबर register करने के लिए एप्लीकेशन - 3
- बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन - 4
- चेक बुक प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन - 5
- एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन - 6
- एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन - 7
- एटीएम कार्ड अनब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन - 8
- पैसे ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन - 9
- बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन - 10
- बैंक अकाउंट रिओपन करने के लिए एप्लीकेशन - 11
- यूपीआई अनब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन - 12
- यूपीआई ब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन - 13
- बैंक एप्लीकेशन को डाउनलोड करे
- अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
Bank application hindi format - 1
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
[ आप अपने बैंक का नाम यहां लिखें]
[ बैंक के जिस ब्रांच में आप आवेदन देना चाहते हैं उसका पता यहां लिखें]
दिनांक - [ आवेदन देने की तिथि को लिखें]
विषय - [ जिस कारण से आप आवेदन दे रहे हैं उसका कारण एक वाक्य में लिखें]
महोदय / महोदया,
सविनय निवेदन यह है कि मैं [ यहां अपना नाम लिखें] आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाता की संख्या [ यहां अपना खाता की संख्या को लिखें] है। अब आपको यहां कारण लिखना है जिसकी वजह से आप यह आवेदन पत्र बैंक में दे रहे हैं।
अब यहां आपको बैंक के प्रबंधक से यह निवेदन करना है कि आपके कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें। जिसके लिए आप उनका सदैव आभारी /कृतज्ञ रहोगे।
आपका विश्वासी/ भवदीय
नाम - [ यहां अपना नाम लिखें]
खाता संख्या - [ फिर से आप यहां अपना खाता संख्या लिख सकते हो]
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को यहां लिखें]
[ सबसे नीचे यहां आपको अपना सिग्नेचर करना है]
मोबाइल नंबर change करने के लिए एप्लीकेशन - 2
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
[ अपने बैंक का नाम लिखें]
[ बैंक के जिस शाखा में आप आवेदन दे रहे हैं उसका पता लिखें]
दिनांक - [ आवेदन लिखने की तारीख को लिखें]
विषय - मोबाइल नंबर चेंज करने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय ,
सविनय निवेदन यह है कि मैं शंकर दास आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाता की संख्या [ अपने खाता की संख्या को यहां लिखें] है। मेरे इस खाते पर [ पहले जो मोबाइल नंबर दर्ज था उसे लिखें] मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है, जिससे मैं बदल कर [ जिस मोबाइल को रजिस्टर करना चाहते हैं इस नंबर को लिखें] करना चाहता हूं।
श्रीमान जी से मेरा निवेदन है कि मेरे मोबाइल नंबर को चेंज करने की कृपा करें इसके लिए मैं आपका सदेव आभारी रहूंगा।
भवदीय,
नाम - शंकर दास
पता - [अपने वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
खाता संख्या - [खाते की संख्या को लिखें]
मोबाइल नंबर - [जिस मोबाइल नंबर को रजिस्टर करना चाहते हैं लिखें]
[यहां अपना साइन करें]
मोबाइल नंबर register करने के लिए एप्लीकेशन - 3
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
[अपने बैंक का नाम लिखें]
[बैंक के ब्रांच में आप आवेदन दे रहे हैं उसका पता लिखें]
दिनांक - [ आवेदन देने की तारीख को लिखें]
विषय - मोबाइल नंबर पंजीयन कराने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं रोहन शर्मा आपके बैंक का खाता धारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को यहां लिखें] है। मेरे इस खाते पर अभी तक कोई भी मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है। इसलिए मैं इस खाते में [ मोबाइल नंबर लिखें] मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराना चाहता हूं।
अतः श्रीमान जी से मेरा यह आगरा है कि मेरे खाते पर इस मोबाइल नंबर को जल्द से जल्द रजिस्टर करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी,
नाम - रोहन शर्मा
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
खाता संख्या - [ खाते की संख्या को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ जिस मोबाइल नंबर को रजिस्टर कराना चाहते हैं लिखें]
[ यहां अपना साफ सुथरा हस्ताक्षर करें]
बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन - 4
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
[ अपने बैंक का नाम लिखें]
[ बैंक के शाखा में आप आवेदन दे रहे हैं उसका पता लिखें]
दिनांक - [ आवेदन देने की तारीख को लिखें]
विषय - बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आकाश प्रजापति आपके बैंक का खाता धारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या कहां दर्ज करें] है। इस खाते को अमृतसर से धनबाद के ब्रांच में ट्रांसफर करना चाहता हूं।
अतः श्रीमान जी से मेरा निवेदन है कि मेरे इस खाते को धनबाद के ब्रांच में ट्रांसफर करने की अनुकंपा करें। इसके लिए मैं आपका सदेव आभारी रहूंगा।
भवदीय,
नाम -आकाश प्रजापति
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
खाता संख्या - [ खाते की संख्या को यहां लिखें]
मोबाइल नंबर - [ बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यहां अपना साइन करें]
चेक बुक प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन - 5
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई)
[ एसबीआई के जिस ब्रांच में आप आवेदन देना चाहते हैं उसका पता लिखें]
दिनांक - [ आवेदन देने की तारीख को लिखें]
विषय - चेक बुक प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम विराट कोहली है। और मैं आपके बैंक खाता धारक हूं। मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को यहां लिखें ] है। इस खाते का माइक चेक बुक प्राप्त करना चाहता हूं।
अतः श्रीमान जी से मेरा यह अनुरोध है कि मुझे जल्द से जल्द एक चेक बुक प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा।
भवदीय,
नाम - विराट कोहली
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
खाता संख्या - [ अपने खाते की संख्या को यहां लिखें]
[ यहां अपना साइन करें]
एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन - 6
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई)
[ एसबीआई के जिस ब्रांच में आवेदन देना चाहते हैं उसका पता लिखें]
दिनांक - [ आवेदन देने की तारीख को लिखें]
विषय - एटीएम कार्ड के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं दीपेश कुमार आपके बैंक का खाता धारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को यहां लिखें] है। मैं इस खाते का एक एटीएम प्राप्त करना चाहता हूं।
अतः श्रीमान से यह निवेदन है कि मुझे जल्द से जल्द एक एटीएम प्रदान करने की अनुकंपा करें। इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा।
आपका विश्वासी,
नाम - दीपेश कुमार
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
खाता संख्या - [ अपने खाते की संख्या को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ एसबीआई रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर]
[ यहां अपना हस्ताक्षर करें]
एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन - 7
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
बैंक ऑफ इंडिया
[ बैंक ऑफ इंडिया के जिस ब्रांच में आवेदन देना चाहते हैं उसका पता]
दिनांक - आवेदन देने की तारीख को लिखें]
विषय - एटीएम कार्ड ब्लॉक करने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आकाश काले आपके बैंक का खाता धारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को यहां लिखें] है। मैं इस खाते की एटीएम को ब्लॉक करना चाहता हूं क्योंकि मेरा एटीएम खो गया है।
अतः प्रबंधक जी से मेरा यह आवेदन है कि मेरे एटीएम को जल्द से जल्द ब्लॉक करने की कार्रवाई करें। इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा।
आपका विश्वासी,
नाम - आकाश काले
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
खाता संख्या - [ अपने खाते की संख्या को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ बैंक ऑफ इंडिया में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यहां अपना साइन करें]
एटीएम कार्ड अनब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन - 8
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
[ एसबीआई के ब्रांच में आवेदन देना चाहते हैं उसका पता]
दिनांक - [ आवेदन देने की तारीख को लिखें]
विषय - एटीएम कार्ड अनब्लॉक करने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं निशांत काले आपके बैंक खाता धारक हूं। और मेरे खाता की संख्या [ अपने खाता संख्या को लिखें] है। इस खाते का एटीएम 1 सप्ताह पूर्व खो गया था परंतु यह मेरे घर में ही गुम हो गया था जो कि मुझे अब मिल चुका है इसलिए मैं इसे अनब्लॉक करना चाहता हूं।
अतः श्रीमान जी से मेरा यह निवेदन है कि मेरे इस एटीएम को जल्द से जल्द अनब्लॉक्स करने की अनुकंपा करें। इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा।
आपका विश्वासी
नाम - निशांत काले
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
खाता संख्या - [ खाते की संख्या को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यहां सिग्नेचर करें]
पैसे ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन - 9
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
यूनियन बैंक,
[ यूनियन बैंक ब्रांच में आवेदन देना चाहते हैं उसका पता लिखें]
दिनांक - [ आवेदन देने की तिथि को लिखें]
विषय - पैसे ट्रांसफर करने के लिए आवेदन पत्र।
सविनय निवेदन यह है कि मैं आकाश प्रजापति आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को लिखें] है। मैं इस खाते से मैं इस खाते से [ जिस खाते पर पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं उसका नंबर लिखें] पर [ अमाउंट लिखें] रुपए ट्रांसफर करना चाहता हूं।
अतः श्रीमान जी से मेरा निवेदन है कि दिए हुए खाते संख्या पर पैसे ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू करें। इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा।
आपका विश्वासी,
नाम - आकाश प्रजापति
खाता संख्या - [ खाते की संख्या को लिखें (अपना)]
मोबाइल नंबर - [ यूनियन बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यहां हस्ताक्षर करें]
बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन - 10
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
केनरा बैंक
[ केनरा बैंक के जिस ब्रांच में आवेदन देना चाहते हैं उसका पता लिखें]
दिनांक - [ आवेदन देने की तारीख को लिखें]
विषय - [ बैंक अकाउंट बंद करने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं रोहित शर्मा आपके बैंक का खाता धारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को यहां लिखें] है। मैं इस खाते को बंद करना चाहता हूं क्योंकि अब मुझे इस खाते की कोई जरूरत नहीं रही।
अतः श्रीमान जी से मेरा यह निवेदन है कि मेरे इस खाते को बंद करने की कृपा करें इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी,
नाम - रोहित शर्मा,
खाता संख्या - [ अपने खाते की संख्या को लिखें]
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
मोबाइल नंबर -[ केनरा बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यहां अपना हस्ताक्षर करें]
बैंक अकाउंट रिओपन करने के लिए एप्लीकेशन - 11
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
[ एसबीआई के जिस ब्रांच में आवेदन देना चाहते हैं उसका पता]
दिनांक - [ आवेदन देने की तारीख को लिखें]
विषय - बैंक अकाउंट चालू करवाने के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं मोनू गोयल आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को यहां लिखें] है। लंबे समय तक ट्रांजैक्शन ना करने की वजह से मेरा या खाता 2 दिनों पहले बंद हो गया जिसे मैं फिर से चालू करवाना चाहता हूं।
अतः श्रीमान जी से मेरा यह निवेदन है कि मेरे इस खाते को पुनः चालू करने की अनुकंपा करें। इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा।
आपका विश्वासी,
नाम - मोनू गोयल
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
खाता संख्या - [ खाते की संख्या को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ अपने मोबाइल नंबर को लिखें]
[ सिग्नेचर करें]
यूपीआई अनब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन - 12
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
इंडियन बैंक,
[ इंडियन बैंक ब्रांच में आवेदन दे रहे हैं उसका पता]
दिनांक - [ आवेदन देने की तारीख को लिखें]
विषय - यूपीआई अनब्लॉक करने के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आकाश कुशवाहा आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को यहां लिखें] है। इस खाते से कनेक्टेड यूपीआई आईडी [ ब्लॉक करने वाले यूपीआई आईडी को लिखें] है। जिससे मैं अनब्लॉक करना चाहता हूं।
अतः श्रीमान जी से मेरा नम्र निवेदन है कि मेरे यूपीआई आईडी को अनब्लॉक करने की कृपा करें इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा।
आपका विश्वासी,
नाम - आकाश कुशवाहा
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
खाता संख्या - [ खाता की संख्या को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ इंडियन बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यहां अपना सिग्नेचर करें]
यूपीआई ब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन - 13
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,
[ एसबीआई के जिस ब्रांच में आवेदन देना चाहते हैं उसका पता लिखें]
दिनांक - आवेदन देने की तारीख को लिखें।
विषय - यूपीआई ब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं रोहित दुबे आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को लिखें] है। इस खाते से कनेक्टेड मैंने एक यूपीआई आईडी बनाया है जो [ यूपीआई आईडी लिखें] है। इस यूपीआई आईडी को मैं मोबाइल ऐप में ब्लॉक नहीं कर पा रहा हूं।
अतः श्रीमान जी से मेरा यह निवेदन है कि मेरे इस यूपीआई आईडी को ब्लॉक करने की अनुकंपा करें। इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा।
भवदीय,
नाम - रोहित दुबे
खाता संख्या - [ खाते की संख्या को लिखें]
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ एसबीआई में पंजीकृत मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यहां अपना हस्ताक्षर करें]
Download bank application format
बैंक में लिखे जाने वाले अन्य एप्लीकेशन -
- पासबुक के लिए एप्लीकेशन लिखे।
- पैसे निकालने के लिए एप्लीकेशन लिखें।
- नेट बैंकिंग चालू करने के लिए एप्लीकेशन लिखें।
- बैंक में नॉमिनी चेंज करने के लिए एप्लीकेशन लिखे।
- मृत्यु हो जाने पर खाते को बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन।
- बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन लिखना।
- नेम चेंज करने के लिए एप्लीकेशन।
- बैंक में आधार कार्ड लिंक करवाने के लिए एप्लीकेशन।
- केवाईसी के लिए एप्लीकेशन।
- एचडीएफसी बैंक अकाउंट को बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
Q: बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
सविनय निवेदन यह है कि मैं [ यहां अपना नाम लिखें] आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाता की संख्या [ यहां अपना खाता की संख्या को लिखें] है। अब आपको यहां कारण लिखना है जिसकी वजह से आप यह आवेदन पत्र बैंक में दे रहे हैं।
Q: बैंक में बिना आवेदन दिए हुए कोई भी कार्य क्यों नहीं होता है?
बैंक में आवेदन देना यह सबसे पहले की प्रक्रिया है। इस आवेदन को देना जरूरी है क्योंकि अपने खाते में कुछ भी चेंज करवाने के लिए जिम्मेदार आप होंगे इसका प्रूफ बैंक के पास होगा।
आशा करता हूं कि अब आपको bank application in hindi लिखने में कोई परेशानी
नहीं होगी। इसके लिए बस केवल आपको बैंक एप्लीकेशन का फॉर्मेट याद
रखना है। और आप आसानी से बैंक के किसी भी एप्लीकेशन को लिख सकते
हो। बैंक के एप्लीकेशन को लिखने में यदि आपको कोई भी परेशानी आ रही
है तो बेझिझक आप कमेंट कर हमसे पूछ सकते हो।