बैंक से पैसा निकालने के लिए आमतौर पर हमें आवेदन लिखने की जरूरत नहीं पड़ती है। लेकिन कभी कबार बैंकर के द्वारा कहा जाता है कि bank se paise nikalne ke liye application in hindi लिखें। तो इन परिस्थितियों में हमें अपने खाते से पैसे निकालने के लिए आवेदन लिखना पड़ता है।
ऐसी परिस्थिति यदि आप पर आन पड़ी है। तो यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए है क्योंकि
आज हम यही जानेंगे कि bank se paisa nikalne ke liye application कैसे लिखें
? आवेदन पत्र लिखने से पहले जान लेना बहुत जरूरी है कि बैंक से
पैसा निकालने के लिए एप्लीकेशन का फॉर्मेट कैसा होता है ? क्योंकि
फॉर्मेट की जानकारी रहने पर आप आसानी से bank se paise nikalne ke liye
application लिख सकते हो।
Table of Contents
बैंक से पैसा निकालने के लिए एप्लीकेशन का फॉर्मेट
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
अपने बैंक का नाम लिखें
[बैंक के शाखा में आवेदन देना चाहते हैं उसका पता लिखें]
दिनांक - [ आवेदन देने की तारीख को लिखें]
विषय - खाते से पैसे निकालने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं [ अपना नाम लिखें] आपके बैंक का खाता धारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को लिखें ] है। मैं इस खाते से [ अमाउंट लिखे ] रुपए निकालना चाहता हूं।
अतः श्रीमान जी से मेरा निवेदन है कि मेरे खाते से पैसे निकालने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी / भवदीय
नाम - [ अपना नाम लिखें]
पता - [ अपना पता लिखें]
खाता संख्या - [ खाते की संख्या को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यहां अपना साइन करें]
Bank se paise nikalne ke liye application - I
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
[ अपने बैंक का नाम लिखें]
[ अपने बैंक के जिस शाखा से पैसा निकालना चाहते हैं उसका पता लिखें]
दिनांक - [ पैसे निकालने की तारीख को लिखें]
विषय - पैसे निकालने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आकाश कुमार आपके बैंक खाता धारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या लिखें ] है। मैं अपने खाते से [ अमाउंट लिखें] रुपए की राशि निकालना चाहता हूं।
अतः श्रीमान जी से मेरा निवेदन है कि मेरे खाते में से अमाउंट निकालने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
भवदीय
नाम - आकाश कुमार
पता - [ अपना वर्तमान स्थाई पता लिखें]
खाता संख्या - [ जिस खाते से पैसा निकाला है उसका संख्या लिखें]
मोबाइल नंबर - [ बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यहां अपना साइन करें]
Bank se paise nikalne ke liye application in hindi - II
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
[ बैंक का नाम लिखें]
[ बैंक के जिस शाखा से पैसा निकालना चाहते हैं उसका पता लिखें]
दिनांक - [ पैसे निकालने की तारीख को लिखें]
विषय - पैसे को निकालने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं शंकर प्रजापति आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को लिखें] है। मैं अपने खाते से [ अमाउंट लिखें] रुपए निकालना चाहता हूं।
अतः श्रीमान से अनुरोध है कि मेरे खाते से पैसे निकालने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
भवदीय,
नाम - शंकर प्रजापति
पता - [ अपना वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
खाता संख्या - [ खाते से पैसे निकालना है उसका नंबर लिखें]
मोबाइल नंबर - [ बैंक खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
[ हस्ताक्षर करें]
एसबीआई से पैसा निकालने के लिए एप्लीकेशन - III
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
[ एसबीआई के जिस ब्रांच में आवेदन देना चाहते हैं उसका पता लिखें ]
दिनांक - [ आवेदन देने की तिथि को लिखें]
विषय - एसबीआई से पैसे निकालने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं निशांत काली आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपना खाता संख्या लिखें] है। मैं अपने खाते से [ अमाउंट लिखें] रुपया निकालना चाहता हूं।
अतः श्रीमान जी से मेरा यह आवेदन है कि मेरे खाते से जल्द से जल्द पैसा निकालने की कष्ट करें इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
भवदीय,
नाम - निशांत कालिया
पता - [ अपना वर्तमान स्थाई पता लिखें]
खाता संख्या - [ खाते की संख्या को पुनः लिखें]
मोबाइल नंबर - [ एसबीआई रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर]
[ सिग्नेचर करें]
बैंक ऑफ बड़ौदा से पैसा निकालने के लिए एप्लीकेशन - IV
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
बैंक ऑफ बड़ौदा,
[ बैंक ऑफ बड़ौदा के जिस ब्रांच से पैसा निकालना चाहते हैं उसका पता लिखें ]
दिनांक - [ आवेदन लिखने की तिथि को लिखें]
विषय - अपने खाते से पैसे निकालने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं गंगू प्रधान आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को मेंशन करें] है। मैं अपने इस सेविंग अकाउंट से [ अमाउंट लिखें] रुपए निकालना चाहता हूं। जिसके लिए आवेदन दे रहा हूं।
अतः श्रीमान से मेरा यह आग्रह है कि मेरे खाते से पैसे निकालने का कष्ट करें। इसके लिए मैं आपका सदेव आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी,
नाम - गंगू प्रधान
पता - [ वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
खाता संख्या - [ यहां खाता संख्या]
मोबाइल नंबर - [ बैंक ऑफ बड़ौदा में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यहां साफ सुथरा साइन करें]
इंडियन बैंक से पैसा निकालने के लिए एप्लीकेशन - V
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
इंडियन बैंक,
[ इंडियन बैंक के जिस ब्रांच से पैसा निकालना चाहते हैं उसका पता लिखें]
दिनांक - [ आवेदन देने की दिनांक को लिखें]
विषय - पैसा निकालने के लिए एप्लीकेशन।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं शंकर प्रजापति आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को लिखें] है। मैं अपने इस करंट अकाउंट से [अमाउंट लिखे ] रुपए निकालना चाहता हूं।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे खाते से पैसा निकालने की कृपा करें इसके लिए मैं आपका सदेव आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी,
नाम - शंकर प्रजापति
पता - अपना वर्तमान स्थाई पता लिखें
खाता संख्या - [ जिस खाते से राशि निकालनी है उसका संख्या लिखें]
मोबाइल नंबर - [ इंडियन बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यहां साइन करें]
अब मैं यह आशा करता हूं कि आपको bank se paise nikalne ke liye
application लिखने में कोई परेशानी नहीं होगी। यदि आपको बैंक से
संबंधित कोई अन्य एप्लीकेशन लिखने हैं तो आप इस साइट में सर्च कर सकते
हैं।
इन आवेदन पत्रों को लिखना जाने -
- बैंक के सभी आवेदन पत्र।
- बैंक से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आवेदन पत्र।
- चेक बुक के लिए आवेदन पत्र।
- बैंक स्टेटमेंट के लिए आवेदन पत्र।
- खाते को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आवेदन पत्र।
- नेट बैंकिंग चालू करने के लिए आवेदन पत्र।
- खाते में नाम बदलने के लिए आवेदन पत्र।
- व्यक्ति की मृत्यु होने पर खाते को बंद करवाने के लिए आवेदन पत्र।
- यूपीआई अनब्लॉक करने के लिए आवेदन पत्र।
- केवाईसी करने हेतु आवेदन पत्र।