लोग अपना खाता कई कई बैंकों में खुलवा ते हैं। उसी प्रकार कई लोग अपना
खाता केनरा बैंक में भी खोलते हैं। पर किसी कारण से जब हुए अपने
खाते को बंद करना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें एप्लीकेशन देना पड़ता है और
सबसे पहले उन्हें canara bank account close application in hindi लिखना
पड़ता है।
यदि आप भी अपना खाता केनरा बैंक में बंद करवाना चाहते हैं और उसके लिए एप्लीकेशन
लिखना है तो आप इस पोस्ट को पढ़कर आसानी से केनरा बैंक में खाता को बंद करवाने के
लिए एप्लीकेशन बड़ी ही आसानी से लिख सकते हैं क्योंकि आज हम जानेंगे कि canara
bank account close application format in hindi कैसे लिखा जाता है और इसके
साथ-साथ आप केनरा बैंक में खाते को बंद करवाने हेतु दिए गए आवेदन
पत्रों के उदाहरण को भी देखेंगे।
Canara bank account close application format in hindi - I ( केनरा बैंक )
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
केनरा बैंक,
[अपने केनरा बैंक का पता लिखें]
तिथि - [आवेदन देने की तिथि को लिखें]
विषय - खाता बंद करवाने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं [ अपना नाम लिखें] आपके बैंक का एक खाताधारक / ग्राहक हूं। मेरी खाता संख्या [ अपना खाता संख्या लिखें] है। मैं आपके बैंक में कुछ 2 महीने पहले अपना खाता खुलवाया था। परंतु अब मैं इस खाते को बंद करना चाहता हूं क्योंकि [ खाता बंद करने का कारण लिखें]
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे इस खाते को बंद करने का कष्ट करें। इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा।
भवदीय ,
नाम - [ अपना नाम लिखिए]
पता - [ अपना वर्तमान पता लिखिए]
खाता संख्या - [ बंद करने वाले खाते की संख्या को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ केनरा बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यहां अपना नीट एंड क्लीन साइन करें]
तो यह है केनरा बैंक में खाता बंद करवाने हेतु आवेदन पत्र का फॉर्मेट। इस
फॉर्मेट का प्रयोग कर केवल केनरा बैंक में ही नहीं बल्कि किसी भी बैंक में आवेदन
दे सकते हैं। तो चलिए अब कुछ उदाहरण भी देख लेते हैं जिससे कि
आपको आवेदन पत्र को लिखने में कोई समस्या ना हो।
Canara bank account close application in hindi - II
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
केनरा बैंक
[ अपने केनरा बैंक का पता लिखें]
तिथि - [ आवेदन लिखने की तिथि को लिखें]
विषय - बैंक खाता बंद करवाने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं विवेक सहाय आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरा खाता संख्या [ अपना खाता संख्या लिखे हैं ] है। मैंने इस खाते को कुछ दिनों पूर्व ही खुलवाया था। परंतु अब मैं इस खाते को बंद करना चाहता हूं क्योंकि मैंने किसी और बैंक में अपना एक बचत खाता खुलवा लिया है।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे इस खाते को बंद करने का कष्ट करें। इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा।
भवदीय,
नाम - विवेक सहाय
खाता संख्या - [ बंद करने वाले खाते की संख्या को लिखें]
पता - [ वर्तमान पता को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ केनरा बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को दर्ज करें]
[ यहां अपना साफ सुथरा साइन करें]
केनरा बैंक में खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन - III
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
केनरा बैंक,
[ केनरा बैंक का पता लिखें]
तिथि - [ आवेदन लिखने की तिथि को लिखें]
विषय - खाते को बंद करने के लिए एप्लीकेशन।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आनंद सहाय आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरा खाता संख्या [ अपना खाता संख्या लिखे हैं ] है। मैंने या फिक्स डिपॉजिट अकाउंट 2 वर्ष पूर्व खुलवाया था। परंतु अब मैं इस खाते को बंद कर इसमें मौजूद राशि को निकालना चाहता हूं क्योंकि मुझे आपके बैंक के द्वारा इंटरेस्ट रेट बहुत ही कम मिल रही है।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे फिक्स डिपॉजिट अकाउंट में जमा राशि को निकालने की तथा इस अकाउंट को बंद करने की कष्ट करें। इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा।
आपका विश्वास,
नाम - आनंद सहाय
पता- [ अपना वर्तमान पता लिखें]
खाता संख्या - [ बंद करने वाले खाते की संख्या को दर्ज करें]
मोबाइल नंबर - [ केनरा बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यहां अपना साफ सुथरा साइन करें]
केनरा बैंक में अकाउंट क्लोज करने के लिए एप्लीकेशन - IV
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
केनरा बैंक,
[ अपने नजदीकी केनरा बैंक का पता लिखें]
तिथि - [ आवेदन देने की तिथि को लिखें]
विषय - बैंक खाते को बंद करने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं बबलू पाठक आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरा खाता संख्या [ अपना खाता संख्या लिखें] है। मैंने इस खाते को किसी दूसरे शहर में खुलवाया था परंतु अब मैं उस शहर को छोड़कर अपने गांव आ गया हूं। और मेरे गांव में केनरा बैंक की कोई भी एटीएम मशीन अवेलेबल नहीं है। जिसकी वजह से मुझे पैसे की जमा व निकासी करने में बहुत ही मुश्किल होती है और इसी वजह से मैं इस खाते को बंद कर इसमें मौजूद राशि को निकालना चाहता हूं।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे इस खाते को बंद कर इसमें मौजूद राशि निकालने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा।
भवदीय ,
नाम - बबलू पाठक
पता - [ अपना वर्तमान पता लिखें]
मोबाइल नंबर - [ केनरा बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को दर्ज करें]
खाता संख्या - [ बंद करने वाले खाते की संख्या को लिखें]
[ यहां अपना नीट एंड क्लीन साइन करें]
केनरा बैंक में खाता बंद करवाने हेतु आवेदन पत्र - V
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
केनरा बैंक
[ अपने नजदीकी केनरा बैंक का पता लिखें]
तिथि - [ आवेदन देने की तारीख को मेंशन करें]
विषय - खाते को बंद करवाने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं सुभाष पाल आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरा खाता संख्या [ अपने खाते संख्या को लिखें] है। जब मैंने इस खाते को खुलवाया था तब मैं केनरा के एटीएम से अपना मनचाहा रकम निकाल सकता था, लेकिन नई रूल के तहत अब मैं ऐसा करने में असफल हो गया हूं जिसकी वजह से मैं इस खाते को बंद करें इसमें जमा राशि को निकालना चाहता हूं।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे इस खाते को बंद कर इसमें मौजूद राशि को निकालने की कष्ट करें। इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा।
आपका विश्वासी,
नाम - सुभाष पाल
खाता संख्या - [ बंद करने वाले खाते की संख्या को लिखें]
पता - [ अपना वर्तमान पता लिखें]
मोबाइल नंबर - [ केनरा बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को मेंशन करें]
[ साफ सुथरा साइन करें]
अब मैं आशा करता हूं कि आपको canara bank account application in hindi
लिखने मैं कोई परेशानी नहीं होगी। यदि अभी भी आप केनरा बैंक अकाउंट को
बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन लिखने में असमर्थ है या कोई समस्या आपके सामने
खड़ी है तो आप उसे कमेंट कर अवश्य पूछ सकते हैं।
बैंक में दिए जाने वाले इन आवेदन पत्र को भी पढ़ें -
Share this
APPLICATION