खाता चालू करने के लिए application कैसे लिखे ? | Account reopen

यदि आपका भी बैंक अकाउंट किसी कारणवश बंद हो गया है। और आप उस खाते से अब ट्रांजैक्शन करने में सक्षम नहीं है। तो बैंक के द्वारा आपको या नोटिस मिलेगा की khata chalu karne ke liye application लिखें। बैंक में account reopen application in hindi लिखने के बाद आपको उसमें कुछ डॉक्यूमेंट अटैच करने के लिए कहा जाएगा। 

तो चलिए अभी और जान लेते हैं कि khata chalu karne ke liye application कैसे लिखा जाता है ? उससे पहले यह जानना जरूरी है कि बैंक अकाउंट चालू करने के लिए एप्लीकेशन का फॉर्मेट कैसा होता है ? क्योंकि यह हमारा मुख्य उद्देश्य है कि हमें केवल बैंक में एप्लीकेशन को कॉपी कर लिख कर नहीं देना है बल्कि हमें सीखना भी है कि इसे लिखा कैसे जाता है ?

फॉर्मेट को देखने के बाद हम application for reopen bank account in hindi भी लिखेंगे। और कुछ प्रसिद्ध बैंकों में खाता चालू करने के लिए दिए गए एप्लीकेशन के उदाहरण को भी देखेंगे जिससे कि आप को एप्लीकेशन लिखने में मदद मिल सके। 

khata chalu karne ke liye application



Table of Contents 


कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट 


खाता चालू करने से पहले कुछ पॉइंट्स को ध्यान रखें -
  • आप अपने बैंक से कनेक्शन क्यों नहीं रख पाए ? इसका कारण आपको आवेदन पत्र में देना पड़ेगा। 
  • आपको यह पता होना चाहिए कि आप कितने दिनों से अपने बैंक से कोई कनेक्शन में नहीं है। 
  • बैंक अकाउंट में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर बैंक अकाउंट क्लोज होने का मैसेज आया कि नहीं। 

खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन का फॉर्मेट - I 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक, 
[अपने बैंक का नाम लिखें] 
[बैंक के जिस शाखा में आपका अकाउंट है उसका पता लिखें ] 

दिनांक - [ खाते को चालू करने के लिए आवेदन देने की तारीख को यहां मेंशन करें ] 

विषय - खाता को चालू / reopen करने के लिए आवेदन पत्र। 

महोदय / महोदया,

सविनय निवेदन यह है कि मैं [ अपना नाम लिखें]  आपके बैंक का एक ग्राहक/खाताधारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को यहां लिखें] है। मेरा खाता 3 महीने पहले बंद हो गया क्योंकि [ बैंक से कनेक्शन ना रख पाने का कारण यहां लिखें ] 

अतः श्रीमान से मेरा यह आग्रह है कि मेरे खाते [ खाता संख्या लिखें] को जल्द से जल्द चालू करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदेव रहूंगा। 

आपका विश्वासी / भवदीय, 
नाम - [ अपना नाम लिखें]
पता - [ वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
खाता संख्या - [ बंद हुए खाते की संख्या को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यहां अपना साइन करें]



Khata chalu karne ke liye application - II 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक, 
[ अपने बैंक का नाम लिखें ] 
[ बैंक के जिस शाखा में आपका अकाउंट था उसका पता लिखें ]

दिनांक - [ खाते को चालू करने के लिए आवेदन देने की तिथि को लिखें]

विषय - खाते को ओपन करवाने हेतु आवेदन पत्र। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं सुरेश पासवान आपके बैंक का खाता धारक हूं। और मेरे इस सेविंग अकाउंट का नंबर [ अपने सेविंग अकाउंट का नंबर लिखें] है। पिछले कई महीनों से मैं इस शहर में नहीं था जिसके कारण मैं अपने खाते में जमा व निकासी नहीं कर पाया और मेरा खाता बंद हो गया। अब मुझे इसकी वजह से बहुत परेशानी हो रही है। 

अतः श्रीमान से मेरा यह अनुरोध है कि मेरे इस खाते को जल्द से जल्द चालू करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा। 

आपका विश्वास , 
नाम - [ सुरेश पासवान]
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पते को लिखें] 
खाता संख्या - [ क्लोज हुए बैंक अकाउंट के नंबर को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को यहां लिखें]
[ यहां अपना साफ सुथरा हस्ताक्षर करें]



Application for reopen bank account in hindi  - III 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक,
[ अपने बैंक का नाम लिखें]
[ बैंक के जिस शाखा में आपका अकाउंट था उसका पता लिखें]

दिनांक - [ खाते को चालू करने हेतु आवेदन देने का दिनांक]

विषय - अकाउंट को रिओपेंन करवाने के लिए एप्लीकेशन। 

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं निशांत कालिया आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को यहां दर्ज करें ] है। पिछले 1 वर्षों से मैं अपने गांव में था जिसकी वजह से मैं इस अकाउंट में कोई भी प्रकार का ट्रांजैक्शन नहीं कर पाया। और अब मेरा यह अकाउंट बंद हो चुका है जिसकी वजह से मुझे बहुत परेशानी हो रही है। 

अतः श्रीमान से मेरा यह आग्रह है कि मेरे इस खाते को पुनः चालू करने की अनुकंपा करें। इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा। 

भवदीय, 
नाम - [ निशांत कालिया]
पता - [ वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ बैंक अकाउंट में पंजीकृत मोबाइल नंबर को यहां लिखें]
खाता संख्या - [ बंद हुए खाते की संख्या को लिखें]
[ यहां अपना हस्ताक्षर करें]



Bank account chalu karne ke liye application - IV 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक, 
[ अपने बैंक का नाम लिखें]
[ बैंक के जिस शाखा में आवेदन दे रहे हैं उसका पता यहां लिखें]

तिथि - [ आवेदन देने की दिनांक को लिखें]

विषय - खाता चालू कराने हेतु आवेदन पत्र। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं रोहन शेट्टी आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने बैंक अकाउंट नंबर को यहां लिखें] है। पिछले 2 वर्षों से मैं इस खाते में कोई भी जमा व निकासी नहीं किया हूं। जिसकी वजह से मेरा यह अकाउंट बंद हो चुका है परंतु अब मुझे इसे चालू करवाना है। 

अतः श्रीमान जी से मेरा यह अनुग्रह है कि मेरे बंद खाते को चालू करने की अनुकंपा करें। इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा। 

आपका विश्वासी, 
नाम - रोहन शेट्टी
पता - [वर्तमान व स्थाई पते को लिखें]
खाता संख्या  - [ बंद हुए खाते की खाता संख्या लिखें]
मोबाइल नंबर - [ बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यहां अपना नीट एंड क्लीन साइन करें]



बैंक खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन - V 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक, 
[ अपने बैंक का नाम लिखें]
[ बैंक के शाखा में आवेदन दे रहे हैं उसका पता लिखें]

दिनांक - [ बैंक अकाउंट रिओपन करवाने के लिए आवेदन देने की तारीख को लिखें ]

विषय - खाता चालू करने के लिए आवेदन पत्र। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं श्लोक श्रीवास्तव आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने बैंक अकाउंट नंबर को यहां दर्ज करें] है। मेरा खाता 1 महीने पूर्व बंद हो गया। और अब मुझे बहुत परेशानी हो रही है जिसकी वजह से मैं इसे चालू कराना चाहता हूं। 

अतः श्रीमान जी से मेरा आग्रह है कि मेरे इस बंद खाते को चालू करने की अनुकंपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा। 

आपका विश्वासी, 
नाम - श्लोक श्रीवास्तव 
पता - [ वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
खाता संख्या - [ बंद हुए खाते की संख्या को यहां लिखें]
मोबाइल नंबर - [ बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को यहां लिखें ] 
[ यहां अपना हस्ताक्षर करें]



एसबीआई बैंक अकाउंट चालू करने के लिए एप्लीकेशन - VI 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक, 
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 
[ एसबीआई के जिस ब्रांच में आवेदन दे रहे हैं उसका पता लिखें]

दिनांक - [ खाते को चालू करवाने के लिए आवेदन देने की तारीख को यहां दर्ज करें]

विषय - बैंक अकाउंट चालू करने के लिए एप्लीकेशन। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं लोकेश साहू आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को यहां दर्ज करें] है। मेरा यह खाता किसी कारणवश बंद हो गया है। जिसे मैं अब चालू करवाना चाहता हूं। 

अतः श्रीमान जी से मेरा यह आग्रह है कि मेरे इस खाते [ खाता संख्या को लिखें] को चालू करने की अनुकंपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा। 

आपका विश्वासी, 
नाम - लोकेश साहू 
पता - [अपना वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पंजीकृत मोबाइल नंबर को लिखें]
खाता संख्या - [ अपने बंद हो गए खाते की संख्या को यहां लिखें]
[ यहां अपना हस्ताक्षर करें]



पीएनबी में बैंक अकाउंट चालू करने के लिए एप्लीकेशन - VII 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक, 
पंजाब नेशनल बैंक, 
[ पंजाब नेशनल बैंक के शाखा में आप आवेदन दे रहे हैं उसका पता यहां लिखें]

दिनांक - [ खाते को चालू करने के लिए जिस तिथि को आप आवेदन दे रहे हैं उसे लिखें]

विषय - बैंक अकाउंट चालू करने के लिए एप्लीकेशन। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं विराट सिंह आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ।  और मेरे खाते की संख्या [ अपने बैंक अकाउंट नंबर को यहां दर्ज करें] है। लंबे समय तक ट्रांजैक्शन ना करने की वजह से मेरा यह खाता बंद हो चुका है। जिसकी वजह से मुझे बहुत परेशानी हो रही है और अब मैं इस खाते को चालू करवाना चाहता हूं। 

अतः श्रीमान जी से मेरा यह आवेदन है कि मेरे इस खाते को [ खाता संख्या लिखे ] जल्द से जल्द चालू करने की अनुकंपा करें। इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा। 

भवदीय, 
नाम - विराट सिंह
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
खाता संख्या - [ बंद हुए खाते की संख्या को यहां दर्ज करें]
मोबाइल नंबर - [ पंजाब नेशनल बैंक में पंजीकृत मोबाइल नंबर को यहां लिखें]
[ यहां अपना हस्ताक्षर करें]



बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन - VIII 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक,
[ बैंक ऑफ बड़ौदा]
[ बैंक ऑफ बड़ौदा के जिस ब्रांच में आप आवेदन दे रहे हैं उसका पता लिखें ]

दिनांक - [ बैंक अकाउंट को ओपन करवाने के लिए जिस तिथि को आवेदन दे रहे हैं लिखें]

विषय - खाता चालू करवाने के लिए आवेदन पत्र। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं आकाश दुबे आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को यहां दर्ज करें] है। मैं इस खाते को पुनः चालू कराना चाहता हूं क्योंकि यह खाता लंबे समय तक ट्रांजैक्शन ना करने की वजह से बंद हो गया है। 

अतः श्रीमान जी से मेरा आग्रह है कि मेरे इस बंद खाते को [ बंद खाते की संख्या को लिखें] जल्द से जल्द चालू करने की अनुकंपा करें।  इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा। 

आपका विश्वासी, 
नाम - आकाश दुबे
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
खाता संख्या - [ बंद हुए खाते की संख्या को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ बैंक ऑफ बड़ौदा में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को यहां लिखें ] 
[ यहां अपना साइन करें]



केनरा बैंक में खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन - IX 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक, 
केनरा बैंक ,
[ केनरा बैंक के जिस ब्रांच में आवेदन दे रहे हैं उसका पता यहां लिखें ]

दिनांक - [ जिस तारीख को खाता चालू करवाने के लिए आवेदन दे रहे हैं लिखें ]

विषय - बैंक अकाउंट को रीओपन करवाने के लिए एप्लीकेशन। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं श्वेता पांडे आपके बैंक की एक खाताधारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को यहां लिखें] है। मेरे जॉब में पोस्टिंग हो जाने की वजह से मैं इस खाते को ट्रांसफर नहीं कर पाए जिसकी वजह से मैं ट्रांजैक्शन भी नहीं कर पाई तथा परिणाम स्वरूप खाता बंद हो गया। 

श्रीमान जी से मेरा यह आवेदन है कि मेरे इस बंद खाते को [ खाते की संख्या को यहां लिखें] चालू करने की अनुकंपा करें। इसके लिए मैं आपकी सदैव आभारी रहूंगी। 

भवदीय, 
नाम - श्वेता पांडे
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
खाता संख्या - [ बंद हुए खाते की संख्या को यहां लिखें]
मोबाइल नंबर - [ केनरा बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को यहां लिखें ]
[ यहां अपना साइन करें]



इंडियन बैंक में खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन - X 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक, 
इंडियन बैंक 
[ इंडियन बैंक के जिस ब्रांच में आवेदन दे रहे हैं उसका पता]

दिनांक - [ खाता चालू करवाने के लिए जिस तिथि को आवेदन दे रहे हैं उसे लिखें]

विषय - खाते को चालू करवाने हेतु आवेदन पत्र। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं डिंपल यादव आपके बैंक की एक खाताधारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने बैंक अकाउंट नंबर को यहां लिखें] है। पिछले 1 वर्ष से बीमार होने की वजह से मैं इस खाते में कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं कर सकी। जिसके परिणाम स्वरुप यह खाता बंद हो गया। और मोबाइल पर मैसेज आया। परंतु अब मैं इसे चालू करना चाहती हूं। 

अतः श्रीमान जी से मेरा यह आग्रह है कि मेरे इस बंद खाते को [ बंद हुए खाते की संख्या को लिखें] चालू करने की अनुकंपा करें। इसके लिए मैं आपका सदेव आभारी रहूंगी। 

भवदीय, 
नाम - डिंपल यादव 
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
खाता संख्या - [ बंद हुए खाते की संख्या को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ इंडियन बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को यहां लिखें]
[ यहां अपना साफ सुथरा हस्ताक्षर करें]


अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)


Q: क्या परमानेंट बंद किए हुए खाते को चालू किया जा सकता है ?
आमतौर पर सभी बैंकों में परमानेंट बंद किए हुए खाते को चालू करने की परमिशन नहीं होती है. लेकिन कोई कोई बैंक आपको 30 दिनों के भीतर बंद खातों को चालू करने की गारंटी देती है .

Q: ट्रांजैक्शन ना कर पाने की वजह से बंद हुए खाते को क्या परमानेंट बंद कहेंगे ?
नहीं, इस केस में आपका खाता बैंक के द्वारा बंद किया जाता है . और इसे आप आवेदन दें कुछ दिनों में ही चालू करवा सकते हो .

अब मैं यह आशा करता हूं कि आपको khata chalu karne ke liye application लिखने में कोई परेशानी नहीं होगी। यदि अभी भी आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि bank account ko reopen karne ke liye application कैसे लिखें ? तो आप मुझे कमेंट कर पूछ सकते हैं। 

बैंक में दिए जाने वाले इन आवेदन पत्रों को भी पढ़ें -

Share this

Add Comments

Please don't spread any spam link in the comment.
EmoticonEmoticon