बैंक में KYC के लिए application in hindi

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका Vishwa Sewa में। यदि आप अपने बैंक अकाउंट में KYC कराने के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं। तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं यहां आज हम यही जानने वाले हैं कि bank me kyc ke liye application in hindi कैसे लिखें ?

 बैंक में KYC कि ना होने की वजह से हमें कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिसमें सबसे जरूरी चीज की हम ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने में असफल रहते हैं। और बैंक से कई सारी जानकारियों को प्राप्त करने में हमें बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। तो इसीलिए आज हम जानेंगे KYC ke liye application लिखना। 

bank me kyc ke liye application in hindi





Bank me kyc ke liye application in hindi - I 




सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक,
[बैंक का नाम लिखें]
[पता लिखें]

तिथि - 22 जुलाई 2023 

विषय - अपने बैंक अकाउंट में kyc कराने के लिए एप्लीकेशन।

महोदय/ महोदया,

सविनय निवेदन यह है कि मैं आकाश कुशवाहा आपके बैंक का एक ग्राहक हूं। 2 वर्ष पहले मैंने अपने खाते को खुलवाया था जिसके खाता संख्या [ अपना खाता नंबर लिखे] है। अभी तक इस खाते का kyc नहीं हुआ है। 

अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे खाते का kyc करने की कृपा करे। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

आपका विश्वासी 
नाम - [ अपना नाम लिखें]
खाता संख्या - [ अपना खाता संख्या लिखें]
पता - [ अपना पता लिखें]
साइन - [ अपना साइन करें] 


kyc ke liye application - II 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक
[ अपने बैंक का नाम लिखें]
[ बैंक का पता लिखें]

तिथि - [ तिथि लिखें]

विषय - अपने खाते में केवाईसी करवाने हेतु आवेदन पत्र। 

महोदय/ महोदया,

सविनय निवेदन यह है कि मैं गंगा प्रसाद आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। मेरा खाता संख्या [ अपना खाता संख्या लिखें] है।  1 सप्ताह पूर्व मैंने अपने खाते का केवाईसी करवाया था। परंतु अभी भी हमें यह मैसेज आ रहा है कि हमारे खाते का केवाईसी नहीं हुआ है। 

अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि एक बार पुनः चेक करें कि मेरे खाते का केवाईसी हुआ है या नहीं यदि नहीं हुआ है तो खाते का केवाईसी जल्द से जल्द करने का प्रयास करें इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

आपका विश्वासी
 नाम - [ अपना नाम लिखें]
खाता संख्या - [ अपना खाता अंक लिखें]
पता - [ अपना पता लिखें]
साइन - [ इस जगह पर साइन करें]



SBI में kyc के लिए application in hindi - III 




सेवा में, 

श्रीमान बैंक प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
[ बैंक का पता लिखें]

तिथि - [ आवेदन लिखने की तिथि लिखें]

विषय - अपने खाते का केवाईसी करवाने हेतु आवेदन पत्र। 

महोदय/ महोदया,

सविनय निवेदन यह है कि मैं विक्रांत कुमार आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। कुछ दिनों पूर्व मैंने अपना बचत खाता खुलवाया था। और मेरा खाता संख्या [ अपना खाता संख्या लिखें ] पर अब मैं उसे केवाईसी करवाना चाहता हूं। 

अतः श्रीमान से निवेदन यह है कि मेरे खाते का केवाईसी करने की अनुकंपा करें, इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा। 

आपका विश्वासी 
नाम - [ अपना नाम लिखें]
खाता संख्या - [ खाता संख्या को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
पता - [ अपना पता लिखें ]
[ इस जगह पर अपना साइन करें] 



बैंक ऑफ़ इंडिया / boi  में KYC के लिए application कैसे लिखे - IV 




सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक ऑफ इंडिया
[ बैंक का पता लिखें]

तिथि - [ आवेदन लिखने की तिथि को लिखें]

विषय - खाते में केवाईसी करवाने हेतु आवेदन पत्र। 

महोदय / महोदया, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं कौशल विकास आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरा खाता संख्या [ अपना खाता संख्या लिखें] है। लेकिन अभी तक मैंने अपने खाते का केवाईसी नहीं करवाया है। जिसकी वजह से मुझे कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। और अब मैं केवाईसी करवाना चाहता हूं। 

श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे खाते का जल्द से जल्द करवाने का कृपा करें इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा। 

आपका विश्वासी 
नाम - [ अपना नाम अंकित करें]
खाता संख्या - [ खाते की संख्या को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर]
पता - [ अपना पता लिखें]
[ यहां अपना साइन करें]



पंजाब नेशनल बैंक / pnb में KYC करने के लिए application लिखे - V 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक,
पंजाब नेशनल बैंक
[ अपने बैंक का पता लिखें]

तिथि - [ आवेदन लिखने की तिथि को लिखें]

विषय - खाते में केवाईसी करवाने हेतु आवेदन पत्र। 

महोदय/ महोदया,

सविनय निवेदन यह है कि मैं कृष्णा कुमार आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरा खाता संख्या [ अपना खाता संख्या लिखें] है। मैं अपने इस बचत खाते का केवाईसी करवाना चाहता हूं।  

अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे इस सेविंग अकाउंट का केवाईसी करवाने के लिए कृपा करें इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा। 

आपका विश्वासी
नाम - [ अपना नाम अंकित करें ]
खाता संख्या - [ खाता संख्या को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
पता - [ अपना परमानेंट एड्रेस लिखें]
[ यहां साइन करें]


बैंक ऑफ बरोड़ा में kyc  कराने हेतु आवेदन पत्र - VI 




सेवा में, 

श्रीमान बैंक प्रबंधक,
बैंक ऑफ बड़ौदा
[ अपने बैंक का पता लिखें]

तिथि - [ आवेदन लिखने की तिथि को अंकित करें]

विषय - खाते का केवाईसी करवाने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय/ महोदया, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं विग्नेशकुमार आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे बचत खाते की खाता संख्या [ अपना खाता संख्या लिखें ] है। मैं इस खाते का kyc कराना चाहता हूं। 

अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे इस बचत खाते का केवाईसी करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा। 

आपका विश्वासी
नाम - [ अपना नाम लिखें]
खाता संख्या - [ पासबुक में लिखी खाते संख्या को लिखें]
पता - [ परमानेंट एड्रेस लिखें]
मोबाइल नंबर - [ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें]
[ यहां साइन करें]


अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)


Q: KYC का full form क्या होता है ?
KYC - KNOW YOUR COSTUMER

Q: KYC करने में कितना दिन लगता है ?
KYC के सभी प्रक्रियाओं को पूरा होने में लगभग 10-15 वर्किंग डे लगते है। 


मैं अब यह उम्मीद करता हूं की आपको bank me kyc ke liye application in hindi लिखने में कोई समस्या नहीं होगी। यदि अभी भी आपको kyc ke liye application लिखने में कोई समस्या है तो बेझिझक उसे कमेंट कर पूछ सकते हैं।  

इन आवेदन पत्रों को लिखना जाने -

Share this

Add Comments

Please don't spread any spam link in the comment.
EmoticonEmoticon