SBI बैंक अकाउंट transfer application in hindi | एसबीआई

यदि आपने अपना एड्रेस चेंज किया है और एड्रेस चेंज कर किसी और जगह पर चले गए हैं आपने अभी तक सब डाक्यूमेंट्स में एड्रेस चेंज करवा लिया जैसे कि आधार कार्ड और अन्य आईडी परंतु अभी तक बैंक अकाउंट ट्रांसफर नहीं करवाया है। और आप करवाने के लिए sbi bank account transfer application in hindi लिखना चाहते हैं। तो यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए है। 

क्योंकि आज हम यही जानने वाले हैं कि sbi bank account transfer application format in hindi कैसा होता है ? और इसका प्रयोग कर कैसे हम अन्य एप्लीकेशंस को आसानी से बड़े ही कम समय में लिख सकते हैं। इसके साथ साथ हम यह भी जानेंगे कि SBI में बैंक अकाउंट ट्रांसफर, कैसे किसी भी एसबीआई के बैंक से कर सकते हैं। 

बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने की अधिक जानकारी के लिए इसे पढ़ें। 


sbi bank account transfer application in hindi






SBI bank account transfer application format in hindi - I 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,
[जिस जगह की एसबीआई की ब्रांच में आप आवेदन दे रहे हैं उसका पता लिखें]

दिनांक - [आवेदन लिखने की दिनांक को लिखें ]

विषय - अकाउंट ट्रांसफर करने हेतु आवेदन पत्र। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं [ अपना नाम लिखें] आपके बैंक का एक खाता धारक हूं। और मेरा खाता संख्या [ अपना खाता संख्या लिखें ] है। मैं अपने अकाउंट को [ जहां पहले आपका बैंक अकाउंट था उसका पता लिखें] से [ जिस पते में आप अपने अकाउंट को ट्रांसफर कराना चाहते हैं ] में ट्रांसफर कराना चाहता हूं। 
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे खाते को [ जहां ट्रांसफर कराना चाहते हैं ] यहां ट्रांसफर करना चाहता हूं। अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे खाते को ट्रांसफर करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदेव आभारी रहूंगा। 

आपका विश्वासी,
नाम - [ अपना नाम लिखें]
पता - [ अपना पता लिखें]
खाता संख्या - [ ट्रांसफर करने वाले खाते की संख्या को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ एसबीआई में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यहां अपना नीट एंड क्लीन साइन करें]



तो यह है एसबीआई में बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन का फॉर्मेट। आप इस फॉर्मेट का प्रयोग करें किसी भी एसबीआई के ब्रांच में आवेदन दे सकते हैं। चलिए अब कुछ आवेदन पत्रों के उदाहरण देख लेते हैं जिससे कि आपको आवेदन लिखने में कोई समस्या ना हो। 

SBI bank account transfer application in hindi - II 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक 
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, 
[ जिस जगह की एसबीआई की ब्रांच में आप आवेदन दे रहे हैं उसका पता लिखें ] 

दिनांक - [ आवेदन देने की तारीख को लिखें ] 

विषय - बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने हेतु आवेदन पत्र। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं आकाश प्रजापति आपके बैंक का एक खाता धारक हूं। और मेरा खाता संख्या [ अपना खाता संख्या लिखे हैं] है। मैं अपने इस खाते को [ जहां पहले आपका अकाउंट था उसका पता] से [ जिस पते पर आप अपने अकाउंट को ट्रांसफर कराना चाहते हैं] ट्रांसफर करना चाहता हूं। 

अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे इस खाते को [ जिस जगह पर आप ट्रांसफर कराना चाहते हैं] के ब्रांच में ट्रांसफर करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा। 

भवदीय, 
नाम - आकाश प्रजापति
खाता संख्या - [ अपने खाते की संख्या को लिखें]
पता - [ अपना वर्तमान पता लिखें]
मोबाइल नंबर - [ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यहां अपना साफ सुथरा हस्ताक्षर करें]



एसबीआई बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन - III 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक, 
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,
[ एसबीआई के जिस ब्रांच में आप आवेदन दे रहे हैं उसका पता लिखें]

दिनांक - [ आवेदन देने की तारीख को लिखें]

विषय - अकाउंट ट्रांसफर करने हेतु एप्लीकेशन। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं राजेश सिंह आपके बैंक का एक ग्राहक हूं। और मेरा खाता संख्या [ अपना खाता संख्या लिखें] है। मैं अपने इस खाते को [ एसबीआई की जिस ब्रांच में आपका पहले अकाउंट था ] से [ जिस ब्रांच में आप ट्रांसफर करना चाहते हैं] ट्रांसफर कराना चाहता हूं क्योंकि अब मैं वही/यही रहने लगा हूं। 

अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे इस खाते को [ एसबीआई के जिस ब्रांच में ट्रांसफर कराना चाहते हैं उसका पता] ट्रांसफर करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा। 

आपका विश्वासी,
नाम - राजेश सिंह 
पता - [ अपना वर्तमान पता लिखें]
खाता संख्या - [ अपने खाते की संख्या को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ एसबीआई में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यहां अपना साफ सुथरा हस्ताक्षर करें]



एसबीआई बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन - IV 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक, 
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 
[ एसबीआई के जिस ब्रांच में आप आवेदन दे रहे हैं उसका पता ]

दिनांक - [ आवेदन देने की तारीख को लिखें]

विषय - बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए आवेदन पत्र। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं रोहन शर्मा आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरा खाता संख्या [ अपने खाते की संख्या को लिखें] है। मैं इस खाते को [ एसबीआई के जिस ब्रांच में आपका पहले अकाउंट था उसका पता ] से [ एसबीआई के जिस ब्रांच में आप अपने अकाउंट को ट्रांसफर कराना चाहते हैं उसका पता] ट्रांसफर कराना चाहता हूं। 

अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे इस खाते को [ एसबीआई के जिस ब्रांच में आप अपने खाते को ट्रांसफर कराना चाहते हैं उसका पता] ट्रांसफर करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदेव आभारी रहूंगा। 

आपका विश्वासी, 
नाम - रोहन शर्मा 
खाता संख्या - [ ट्रांसफर करने वाले खाते की संख्या को लिखें]
पता - [ अपना वर्तमान पता लिखें]
मोबाइल नंबर - [ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यहां अपना हस्ताक्षर करें]


एसबीआई में बैंक ब्रांच ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन -V 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक ,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 
[ एसबीआई के जिस ब्रांच में आवेदन दे रहे हैं उसका पता] 

दिनांक - [ आवेदन लिखने की तारीख को लिखें]

विषय - खाता ट्रांसफर करने हेतु आवेदन पत्र। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं विराट कोहली आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरा खाता संख्या [ अपने खाते की संख्या को लिखें] है। मैं इस खाते को [ एसबीआई के जिस बैंक ब्रांच में आपका पहले अकाउंट था उसका पता] से [ एसबीआई ब्रांच में आप अपने अकाउंट को ट्रांसफर कराना चाहते हैं उसका पता] ट्रांसफर करना चाहता हूं क्योंकि मेरी पोस्टिंग उसी जगह हो गई है और अब मुझे बैंक से जमाया निकासी करने में बहुत ही परेशानी हो रही है। 

अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे इस खाते को ट्रांसफर करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदेव आभारी रहूंगा। 

आपका विश्वासी, 
नाम - विराट कोहली
पता - [ अपना वर्तमान पता लिखें]
खाता संख्या - [ अपने खाते की संख्या को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यहां अपना साइन करें]



एसबीआई में बैंक ब्रांच चेंज करने के लिए आवेदन पत्र - VI 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक, 
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 
[ एसबीआई के जिस ब्रांच में आप आवेदन दे रहे हैं उसका पता लिखें]

दिनांक - [ आवेदन देने की तारीख को लिखें]

विषय - बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए आवेदन पत्र। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं निशांत कालिया आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरा खाता संख्या [ अपने खाते की संख्या को लिखें] है। मेरे जॉब की पोस्टिंग दूसरे जगह हो जाने से मैं अपने इस खाते को [ एसबीआई के जिस ब्रांच में आपका पहले अकाउंट था उसका पता] से [ एसबीआई के जिस ब्रांच में आप अपने अकाउंट को ट्रांसफर कराना चाहते हैं उसका पता] ट्रांसफर कराना चाहता हूं।  

अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे इस खाते को ट्रांसफर करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदेव आभारी रहूंगा। 

आपका विश्वासी, 
नाम - निशांत कालिया 
पता - [ अपना वर्तमान पता लिखें]
मोबाइल नंबर - [ खाते में पंजीकृत मोबाइल नंबर को लिखें]
खाता संख्या - [ ट्रांसफर करने वाले खाते की संख्या को लिखें]
[ यहां अपना साइन करें]



अब मैं यह आशा करता हूं कि आपको sbi bank account transfer application in hindi लिखने में कोई परेशानी नहीं होगी। यदि अभी भी आपको एसबीआई बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए आवेदन पत्र लिखने में कोई परेशानी है तो आप कमेंट कर हमें पूछ सकते हैं। 

Share this

Add Comments

Please don't spread any spam link in the comment.
EmoticonEmoticon