इंटरनेट पर जानकारी तो ढेरों सारी उपलब्ध है। लेकिन एक यूजर को सही, सटीक और आसानी से समझ में आने वाली जानकारी तो बहुत ही कम जगहों पर उपलब्ध है और कुछ-कुछ तो इंटरनेट पर मौजूद ही नहीं है। उन्ही कमियों को देखते हुए इस साइट (Vishwa Sewa) को बनाया गया है ताकि यूजर
- सही जानकारी प्राप्त करने के लिए (किसी knowledge shortage वाली प्लेटफॉर्म पर) अपना कीमती समय बर्बाद न करे।
- उसे उस topic से related सब-कुछ एक ही जगह में fully managed way में मिल जाए।
- जानकारी प्राप्त करने के बाद उसे कही और न जाना पड़े।
ऊपर दिए गए इन्ही कुछ कारणों की वजह से "Vishwa Sewa" नामक साइट को बनाया गया है ताकि "ज्ञान द्वारा विश्व की सेवा" की जा सके।