Firhad Hakim: Biography, Wife, Daughter, Political Career

Firhad Hakim: Biography, Wife, Daughter, Political Career

तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता फिरहाद हक़ीम अभी पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मिनिस्टर के मंत्री है। वह  शहरी और नगरपालिका मामले के मंत्री है। 

इस आर्टिकल में आप जानेंगे-

  • फिरहाद हक़ीम का परिचय 
  • फिरहाद हक़ीम की शिक्षा 
  • फिरहाद हाकिम की उम्र 
  • फिरहाद हाकिम का परिवार 
  • फिरहाद हक़ीम का राजनितिक जीवन 
  • फिरहाद हक़ीम का सोशल प्रोफाइल्स 


Firhad Hakim: Biography, Wife, Daughter, Political Career
Firhad Hakim ©twitter.com 


फिरहाद हक़ीम का परिचय | Firhad Hakim's Introduction 

फिरहाद हक़ीम का जन्म 1 जनवरी 1959 को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हुआ था। उनके पिता का नाम अब्दुल  हक़ीम है। फिरहाद हक़ीम के पिता अब्दुल हाकिम एक लॉ अफसर थे। फिरहाद के दादा पहले गया (बिहार) में रहा करते थे पर किसी कारणवस वह कोलकाता चले गए और उन्होंने अपना बिज़नेस वही स्टार्ट किया। 

  • पूरा नाम (Full Name)- फिरहाद हक़ीम 
  • निक नाम (Nick Name)- बोबी 
  • जन्म स्थान (Birthplace)- पश्चिम बंगाल के कोलकाता में 
  • जन्म तिथि (Date of Birth)- 1 जनवरी 1959 
  • पिता का नाम (Father's name)- अब्दुल हक़ीम 
  • माता का नाम (Mother's name)- ज्ञात नहीं 

फिरहाद हक़ीम की शिक्षा | Firhad Hakim's Education 


फिरहाद हक़ीम हेरम्बा चंद्र कॉलेज से बी.कॉम किया हुआ है। 

फिरहाद हाकिम की उम्र | Firhad Hakim's Age 


फिरहाद हक़ीम की उम्र 63 वर्ष (2021 के अनुसार) है। 

फिरहाद हक़ीम का परिवार | Firhad Hakim's Family 

फिरहाद हक़ीम की पत्नी का नाम इस्मत हक़ीम है। उनकी तीन बेटियाँ भी है जिनका नाम -परिवयदर्शिनी, शब्बा हक़ीम, अफ़साना हक़ीम है। 
  • पत्नी का नाम (Wife's Name)- इस्मत हक़ीम 
  • बच्चे (Children)- तीन बेटियाँ (परिवयदर्शिनी,शब्बा हक़ीम, अफ़साना हक़ीम)

फिरहाद हक़ीम का राजनितिक जीवन | Firhad Hakim's Political life 


फिरहाद हक़ीम ने अपने राजनितिक करियर की शुरुआत 1990 में की थी तब पश्चिम बंगाल  के कोलकाता नगर निगम के पार्षद बने।  

जब 2009 में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव हुआ तो फिरहाद हक़ीम पहली बार चुनाव में अलीपुर विधानसभा क्षेत्र से खड़े हुए और अपने प्रतिद्वंदी कौस्तव चटर्जी को मात दिया। और बहुमत प्राप्त किया। 

उसके पश्चात जब 2011 में विधानसभा का चुनाव हुआ तो वह कोलकाता पोर्ट विधानसभा क्षेत्र से खड़े हुए और चुनाव में जनता ने उन्हें अपने प्रतिनीधित्व के रूप  में चुना। और तभी वह कैबिनेट मिनिस्टर के शहरी और नगरीय मामलो के मिनिस्टर का कार्यभार फिरहाद हक़ीम को सौंपा गया। 

2016 के भी विधानसभा चुनाव  में फिरहाद हाकिम ने कोलकाता पोर्ट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीता अपने प्रतिद्वंदी राकेश सिंह को हराकर। 

जब 2018 में सोवन चटर्जी ने कोलकाता नगर निगम के मेयर पद से इस्तीफ़ा दिया तब तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने फिरहाद हक़ीम को नगर निगम के उम्मीदवार के रूप में खड़ा किया और उन्होंने 121 वोटों को पाकर इतिहास में अपना नाम रचा की उनसे पहले पुरे स्वतंत्र भारत में कोई भी कोलकाता का मेयर मुस्लिम समुदाय का नहीं बना था।  

2021 में हुए पश्चिम  बंगाल के विधान सभा चुनाव में फिरहाद हाकिम  कोलकाता पोर्ट से खड़े हुए और और अपने प्रतिद्वंदी तथा बीजेपी के प्रतिनिधित्व 'अवध किशोर गुप्ता' वोटो की बड़ी मार्जिन से मात दिया और अपने उस क्षेत्र के विधायक पद पर कायम रहे। 

फिरहाद हक़ीम का सोशल प्रोफाइल्स | Social Profiles 
इन नेताओं के बारे में भी पढ़े- 

Share this

Add Comments

Please don't spread any spam link in the comment.
EmoticonEmoticon