नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका Vishwa Sewa में। आज हम यह जानने वाले हैं कि bank में naam change karne ke liye application कैसे लिखते हैं ? आप सभी में से कईयों को इस समस्या का सामना करना पड़ा होगा। परंतु नाम चेंज करना एक बहुत ही आसान सा प्रोसेस है। जिसे एक आध महीने में ही किया जा सकता है।
बैंक में नाम चेंज मुख्यता उन लोगों को करना पड़ता है -
-
जिनकी शादी (लड़की) हुई है और टाइटल बदलना है।
- जिनके कोई लेटर मिस्टेक/ मिस हो चुका है।
- या तो वह अपना नाम ही चेंज करना चाहते हैं।
- जिनका विवाह विच्छेद (तलाक) हुआ हो।
यदि आपकी अभी अभी शादी हुई है और आप अपना टाइटल चेंज करवाना चाहते हैं। या
तो आपका विवाह विच्छेद हुआ है और अपना टाइटल चेंज करवाना चाहते
हैं तो सर्वप्रथम आपको अपने आधार कार्ड में अपना नाम बदल वाना
होगा। तभी जाकर के आप किसी भी प्रक्रिया को आगे बढ़ा पाएंगे।
और मैं यह मानकर चलता हूं कि आपने अपना नाम आधार कार्ड में पहले ही सुधार कर
लिया है। और अब आपको अपने बैंक खाते में name change karne ke liye
application in hindi लिखना चाहते हैं। तो चलिए जानते हैं कि नाम
बदलने के लिए एप्लीकेशन लिखने का क्या प्रोसेस और क्या फॉर्मेट होता है ?
Bank में name change करने के लिए application - I
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
[अपने बैंक का नाम लिखें]
[बैंक का पता लिखें]
तिथि - [ आवेदन लिखने की तिथि को लिखें]
विषय - खाते में नाम बदलने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय/ महोदया,
सविनय निवेदन यह है कि मैं पुष्पा कुमारी आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरा खाता संख्या [ अपना खाता नंबर लिखें] है। मुझे अपने नाम का टाइटल चेंज करना है। और इसे बदल कर पुष्पा देवी करना है।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन यह है कि मेरे नाम को पुष्पा कुमारी से पुष्पा देवी करने का कृपा करें। इसके लिए मैं आपकी सदा आभारी रहूंगी।
आपकी विश्वासी
नाम - [ खाते पर अंकित वर्तमान नाम को लिखें]
खाता संख्या - [ खाता संख्या को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अंकित करें]
[ यहां अपना साइन करें]
Naam change karne के liye application - II
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
[ अपने बैंक का नाम लिखें]
[ बैंक का पता लिखें]
तिथि - [ आवेदन लिखने की तिथि को लिखें]
विषय - नाम बदलने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं पुष्पा कुमारी आपके बैंक का खाता धारक हूं। और मेरा खाता संख्या [ अपना खाता संख्या लिखें] है। अभी मैं अपना नाम बदलकर पुष्पा कुमारी से पुष्पा देवी रखना चाहती हूं।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे नाम को बदल कर पुष्पा कुमारी पुष्पा देवी रखने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगी।
आपकी विश्वासी
नाम - [ खाते पर अंकित वर्तमान नाम को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर को लिखें]
पता - [ अपना वर्तमान पता लिखें]
अकाउंट नंबर - [ अपने खाता संख्या को लिखें]
[ यहां साइन करें]
नाम बदलने के लिए application - III
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
[ अपने बैंक का नाम लिखें]
[ बैंक का पता लिखें]
तिथि - [ आवेदन लिखने की तारीख को लिखें]
विषय - नाम सुधार करवाने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आकाश कुमार आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरा खाता संख्या [ अपना खाता संख्या लिखे] है। मेरे नाम के स्पेलिंग में मिस्टेक हो चुका है।
वर्तमान नाम - Akash Kumar
पर वास्तव में मेरे नाम की शुद्ध स्पेलिंग Aakash Kumar है।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे नाम की स्पेलिंग को शुद्धीकरण कर सही स्पेलिंग करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी
नाम - [ खाते पर अंकित वर्तमान नाम को लिखें]
खाता संख्या - [ अपने खाते के संख्या को लिखें]
पता - [ वर्तमान पता को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यहां साइन करें]
एसबीआई/ sbi में नाम change करने के लिए एप्लीकेशन - IV
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,
[ अपने बैंक का पता लिखें]
तिथि - [ आवेदन लिखने की तिथि को लिखें]
विषय - खाते में नाम चेंज करने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अंकित कुशवाहा है। और मेरा खाता संख्या [ अपने खाते संख्या को लिखें] है। मैं अपने नाम को अंकित कुशवाहा से बदलकर अंकित कुमार कुशवाहा रखना चाहता हूं। क्योंकि मेरे सभी डाक्यूमेंट्स में यही नाम अंकित है।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे नाम को अंकित कुशवाहा से बदलकर अंकित कुमार कुशवाहा रखने की कृपा करें उसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी
नाम - [ खाते पर मौजूद वर्तमान नाम को लिखें]
खाता संख्या - [ खाता संख्या को लिखें ]
मोबाइल नंबर - [ बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
पता - [ वर्तमान पता को लिखें]
[ यहां साइन करें]
बैंक ऑफ इंडिया में नाम चेंज करने के लिए एप्लीकेशन - V
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक ऑफ इंडिया,
[ अपने बैंक के पति को लिखें]
तिथि - [ आवेदन लिखने की तारीख को लिखें ]
विषय - नाम चेंज करने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं अंकिता यादव आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरा खाता संख्या [ अपने खाता संख्या को लिखें] है। मैं अपने नाम को बदलकर अंकिता यादव से अंकिता देवी रखना चाहती हूं. क्योंकि मेरे सारे डाक्यूमेंट्स में यही नाम मौजूद है।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे नाम को अंकिता यादव से बदलकर अंकिता देवी रखने की कृपा करें इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगी।
आपकी विश्वासी,
नाम - [ खाते पर मौजूद वर्तमान नाम को लिखें]
खाता संख्या - [ खाता संख्या लिखें]
मोबाइल नंबर - [ बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
पता - [ अपने वर्तमान पते को लिखे ]
[ यहां साइन करें]
बैंक ऑफ बड़ौदा में नाम चेंज करने के लिए एप्लीकेशन - VI
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक ऑफ बड़ौदा,
[ बैंक के पते को लिखें]
तिथि - [ आवेदन लिखने की तिथि को लिखें]
विषय - नाम बदलने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं विशाल कुमार आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे बचत खाता संख्या [ अपना खाता संख्या लिखे] है। मेरे अन्य डाक्यूमेंट्स में नाम विशाल श्रीवास्तव है। इसलिए मैं अपने खाते में विशाल कुमार से नाम बदलकर विशाल श्रीवास्तव रखना चाहता हूं।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे नाम को विशाल कुमार से विशाल श्रीवास्तव रखने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी,
नाम - [ पासबुक पर मौजूद वर्तमान नाम को लिखें]
खाता संख्या - [ खाता संख्या को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
पता - [ अपने पते को लिखे ]
[ यहां अपना साइन करें]
आशा करता हूं कि अब आपको बैंक में naam change karne ke liye application in
hindi लिखने में कोई परेशानी नहीं होगी। यदि अभी भी आपको नाम बदलने के
लिए एप्लीकेशन लिखने में कोई समस्या है तो आप बेझिझक कमेंट करो पूछ सकते
हैं।
बैंक में दिए जाने वाले इन आवेदन पत्र को भी पढ़ें-