Bank के सभी application in hindi (15+ आवेदन पत्र)

बैंक के अधिकतर कार्य application के माध्यम से होता है।आप अभी एक बैंक खाताधारक हैं। आपको भी कभी ना कभी आवेदन पत्र लिखने की जरूरत पढ़ते ही होगी। परंतु जब कभी भी आवेदन पत्र लिखने की जरूरत पड़ती है तो हम उसे कई बार गलत करते हैं फिर जाकर के कई कोशिशों के बाद हम सही कर पाते हैं। आज मैं अपने साथ उसी का हल लेकर के आया हूँ। क्योंकि आज हम bank application in hindi को लिखना जानेंगे। 

bank me application in hindi लिखना काफी आसान है। परंतु जब कभी हम लिखते हैं तो कुछ ना कुछ हमसे माइनर मिस्टेक हो जाते हैं जिसकी वजह से हमें दोबारा लिखना पड़ता है या किसी और से लिखवा ना पड़ता है। पर आज के बाद यह माइनर मिस्टेक होने बंद हो जाएंगे। क्योंकि आज हम इसके रूट को ही पकड़ेंगे। जिससे कि हम केवल बैंक के ही नहीं बल्कि कहीं भी एप्लीकेशन को आसानी से लिख सकेंगे।

बैंक के सभी एप्लीकेशन का फॉर्मेट लगभग एक समान होता है। इसलिए सबसे पहले हम इस फॉर्मेट को सीखेंगे उसके पश्चात ही bank application hindi के कुछ उदाहरणों को देखेंगे। जिससे कि आप बिना किसी रूकावट के एप्लीकेशन को धड़ाधड़ लिखना शुरू कर दें।

bank application hindi, bank application in hindi, all bank application in hindi


Table of Contents 

Bank application hindi format - 1 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक, 
[ आप अपने बैंक का नाम यहां लिखें]
[ बैंक के जिस ब्रांच में आप आवेदन देना चाहते हैं उसका पता यहां लिखें]

दिनांक - [ आवेदन देने की तिथि को लिखें]

विषय - [ जिस कारण से आप आवेदन दे रहे हैं उसका कारण एक वाक्य में लिखें]

महोदय / महोदया,

सविनय निवेदन यह है कि मैं [ यहां अपना नाम लिखें] आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाता की संख्या [ यहां अपना खाता की संख्या को लिखें] है। अब आपको  यहां कारण लिखना है जिसकी वजह से आप यह आवेदन पत्र बैंक में दे रहे हैं। 

अब यहां आपको बैंक के प्रबंधक से यह निवेदन करना है कि आपके कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें। जिसके लिए आप उनका सदैव आभारी /कृतज्ञ रहोगे। 

आपका विश्वासी/ भवदीय
नाम - [ यहां अपना नाम लिखें]
खाता संख्या - [ फिर से आप यहां अपना खाता संख्या लिख सकते हो]
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को यहां लिखें]
[ सबसे नीचे यहां आपको अपना सिग्नेचर करना है]



मोबाइल नंबर change करने के लिए एप्लीकेशन - 2 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक, 
[ अपने बैंक का नाम लिखें]
[ बैंक के जिस शाखा में आप आवेदन दे रहे हैं उसका पता लिखें]

दिनांक - [ आवेदन लिखने की तारीख को लिखें]

विषय - मोबाइल नंबर चेंज करने हेतु आवेदन पत्र। 

महोदय , 

सविनय निवेदन यह है कि मैं शंकर दास आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाता की संख्या [ अपने खाता की संख्या को यहां लिखें] है। मेरे इस खाते पर [ पहले जो मोबाइल नंबर दर्ज था उसे लिखें] मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है, जिससे मैं बदल कर [ जिस मोबाइल को रजिस्टर करना चाहते हैं इस नंबर को लिखें] करना चाहता हूं। 

श्रीमान जी से मेरा निवेदन है कि मेरे मोबाइल नंबर को चेंज करने की कृपा करें इसके लिए मैं आपका सदेव आभारी रहूंगा। 

भवदीय, 
नाम - शंकर दास
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
खाता संख्या - [ खाते की संख्या को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ जिस मोबाइल नंबर को रजिस्टर करना चाहते हैं लिखें]
[ यहां अपना साइन करें]



मोबाइल नंबर register करने के लिए एप्लीकेशन - 3 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक, 
[ अपने बैंक का नाम लिखें]
[ बैंक के ब्रांच में आप आवेदन दे रहे हैं उसका पता लिखें]

दिनांक - [ आवेदन देने की तारीख को लिखें]

विषय - मोबाइल नंबर पंजीयन कराने हेतु आवेदन पत्र। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं रोहन शर्मा आपके बैंक का खाता धारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को यहां लिखें] है। मेरे इस खाते पर अभी तक कोई भी मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है। इसलिए मैं इस खाते में [ मोबाइल नंबर लिखें] मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराना चाहता हूं। 

अतः श्रीमान जी से मेरा यह आगरा है कि मेरे खाते पर इस मोबाइल नंबर को जल्द से जल्द रजिस्टर करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा। 

आपका विश्वासी, 
नाम - रोहन शर्मा
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
खाता संख्या - [ खाते की संख्या को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ जिस मोबाइल नंबर को रजिस्टर कराना चाहते हैं लिखें]
[ यहां अपना साफ सुथरा हस्ताक्षर करें]



बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन - 4 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक, 
[ अपने बैंक का नाम लिखें]
[ बैंक के शाखा में आप आवेदन दे रहे हैं उसका पता लिखें]

दिनांक - [ आवेदन देने की तारीख को लिखें]

विषय - बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने हेतु आवेदन पत्र। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं आकाश प्रजापति आपके बैंक का खाता धारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या कहां दर्ज करें] है। इस खाते को अमृतसर से धनबाद के ब्रांच में ट्रांसफर करना चाहता हूं। 

अतः श्रीमान जी से मेरा निवेदन है कि मेरे इस खाते को धनबाद के ब्रांच में ट्रांसफर करने की अनुकंपा करें। इसके लिए मैं आपका सदेव आभारी रहूंगा। 

भवदीय, 
नाम -आकाश प्रजापति
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
खाता संख्या - [ खाते की संख्या को यहां लिखें]
मोबाइल नंबर - [ बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यहां अपना साइन करें]



चेक बुक प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन - 5 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई)
[ एसबीआई के जिस ब्रांच में आप आवेदन देना चाहते हैं उसका पता लिखें]

दिनांक - [ आवेदन देने की तारीख को लिखें]

विषय - चेक बुक प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम विराट कोहली है। और मैं आपके बैंक खाता धारक हूं। मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को यहां लिखें ] है। इस खाते का माइक चेक बुक प्राप्त करना चाहता हूं। 

अतः श्रीमान जी से मेरा यह अनुरोध है कि मुझे जल्द से जल्द एक चेक बुक प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा। 

भवदीय, 
नाम - विराट कोहली
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
खाता संख्या - [ अपने खाते की संख्या को यहां लिखें]
[ यहां अपना साइन करें]



एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन - 6 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई)
[ एसबीआई के जिस ब्रांच में आवेदन देना चाहते हैं उसका पता लिखें]

दिनांक - [ आवेदन देने की तारीख को लिखें]

विषय - एटीएम कार्ड के लिए आवेदन पत्र। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं दीपेश कुमार आपके बैंक का खाता धारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को यहां लिखें] है। मैं इस खाते का एक एटीएम प्राप्त करना चाहता हूं। 

अतः श्रीमान से यह निवेदन है कि मुझे जल्द से जल्द एक एटीएम प्रदान करने की अनुकंपा करें। इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा। 

आपका विश्वासी, 
नाम - दीपेश कुमार
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पते को लिखें] 
खाता संख्या - [ अपने खाते की संख्या को लिखें] 
मोबाइल नंबर - [ एसबीआई रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर]
[ यहां अपना हस्ताक्षर करें] 



एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन - 7 




सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक,
बैंक ऑफ इंडिया 
[ बैंक ऑफ इंडिया के जिस ब्रांच में आवेदन देना चाहते हैं उसका पता]

दिनांक - आवेदन देने की तारीख को लिखें]

विषय - एटीएम कार्ड ब्लॉक करने हेतु आवेदन पत्र। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं आकाश काले आपके बैंक का खाता धारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को यहां लिखें] है। मैं इस खाते की एटीएम को ब्लॉक करना चाहता हूं क्योंकि मेरा एटीएम खो गया है। 

अतः प्रबंधक जी से मेरा यह आवेदन है कि मेरे एटीएम को जल्द से जल्द ब्लॉक करने की कार्रवाई करें। इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा। 

आपका विश्वासी, 
नाम - आकाश काले
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
खाता संख्या - [ अपने खाते की संख्या को लिखें] 
मोबाइल नंबर - [ बैंक ऑफ इंडिया में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यहां अपना साइन करें]



एटीएम कार्ड अनब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन - 8 




सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 
[ एसबीआई के ब्रांच में आवेदन देना चाहते हैं उसका पता]

दिनांक - [ आवेदन देने की तारीख को लिखें]

विषय - एटीएम कार्ड अनब्लॉक करने हेतु आवेदन पत्र। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं निशांत काले आपके बैंक खाता धारक हूं। और मेरे खाता की संख्या [ अपने खाता संख्या को लिखें] है। इस खाते का एटीएम 1 सप्ताह पूर्व खो गया था परंतु यह मेरे घर में ही गुम हो गया था जो कि मुझे अब मिल चुका है इसलिए मैं इसे अनब्लॉक करना चाहता हूं। 

अतः श्रीमान जी से मेरा यह निवेदन है कि मेरे इस एटीएम को जल्द से जल्द अनब्लॉक्स करने की अनुकंपा करें। इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा। 

आपका विश्वासी 
नाम - निशांत काले
पता  - [ अपने वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
खाता संख्या - [ खाते की संख्या को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यहां सिग्नेचर करें]



पैसे ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन - 9 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक,
यूनियन बैंक,
[ यूनियन बैंक ब्रांच में आवेदन देना चाहते हैं उसका पता लिखें]

दिनांक - [ आवेदन देने की तिथि को लिखें]

विषय - पैसे ट्रांसफर करने के लिए आवेदन पत्र। 

सविनय निवेदन यह है कि मैं आकाश प्रजापति आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को लिखें] है। मैं इस खाते से मैं इस खाते से [ जिस खाते पर पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं उसका नंबर लिखें] पर [ अमाउंट लिखें] रुपए ट्रांसफर करना चाहता हूं। 

अतः श्रीमान जी से मेरा निवेदन है कि दिए हुए खाते संख्या पर पैसे ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू करें। इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा। 

आपका विश्वासी, 
नाम - आकाश प्रजापति
खाता संख्या - [ खाते की संख्या को लिखें (अपना)]
मोबाइल नंबर - [ यूनियन बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यहां हस्ताक्षर करें]



बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन - 10 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक, 
केनरा बैंक 
[ केनरा बैंक के जिस ब्रांच में आवेदन देना चाहते हैं उसका पता लिखें]

दिनांक - [ आवेदन देने की तारीख को लिखें]

विषय - [ बैंक अकाउंट बंद करने हेतु आवेदन पत्र। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं रोहित शर्मा आपके बैंक का खाता धारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को यहां लिखें] है। मैं इस खाते को बंद करना चाहता हूं क्योंकि अब मुझे इस खाते की कोई जरूरत नहीं रही। 

अतः श्रीमान जी से मेरा यह निवेदन है कि मेरे इस खाते को बंद करने की कृपा करें इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा। 

आपका विश्वासी, 
नाम - रोहित शर्मा, 
खाता संख्या - [ अपने खाते की संख्या को लिखें]
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
मोबाइल नंबर -[ केनरा बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यहां अपना हस्ताक्षर करें]




बैंक अकाउंट रिओपन करने के लिए एप्लीकेशन - 11 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक, 
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
[ एसबीआई के जिस ब्रांच में आवेदन देना चाहते हैं उसका पता]

दिनांक - [ आवेदन देने की तारीख को लिखें]

विषय - बैंक अकाउंट चालू करवाने के लिए आवेदन पत्र। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं मोनू गोयल आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को यहां लिखें] है। लंबे समय तक ट्रांजैक्शन ना करने की वजह से मेरा या खाता 2 दिनों पहले बंद हो गया जिसे मैं फिर से चालू करवाना चाहता हूं। 

अतः श्रीमान जी से मेरा यह निवेदन है कि मेरे इस खाते को पुनः चालू करने की अनुकंपा करें। इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा। 

आपका विश्वासी, 
नाम - मोनू गोयल
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
खाता संख्या - [ खाते की संख्या को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ अपने मोबाइल नंबर को लिखें]
[ सिग्नेचर करें]


यूपीआई अनब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन - 12 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक, 
इंडियन बैंक, 
[ इंडियन बैंक ब्रांच में आवेदन दे रहे हैं उसका पता]

दिनांक - [ आवेदन देने की तारीख को लिखें]

विषय - यूपीआई अनब्लॉक करने के लिए आवेदन पत्र। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं आकाश कुशवाहा आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को यहां लिखें] है। इस खाते से कनेक्टेड यूपीआई आईडी [ ब्लॉक करने वाले यूपीआई आईडी को लिखें] है। जिससे मैं अनब्लॉक करना चाहता हूं। 

अतः श्रीमान जी से मेरा नम्र निवेदन है कि मेरे यूपीआई आईडी को अनब्लॉक करने की कृपा करें इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा। 

आपका विश्वासी, 
नाम - आकाश कुशवाहा
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
खाता संख्या - [ खाता की संख्या को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ इंडियन बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यहां अपना सिग्नेचर करें]



यूपीआई ब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन - 13 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक, 
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, 
[ एसबीआई के जिस ब्रांच में आवेदन देना चाहते हैं उसका पता लिखें]

दिनांक - आवेदन देने की तारीख को लिखें। 

विषय - यूपीआई ब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं रोहित दुबे आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को लिखें] है। इस खाते से कनेक्टेड मैंने एक यूपीआई आईडी बनाया है जो [ यूपीआई आईडी लिखें] है। इस यूपीआई आईडी को मैं मोबाइल ऐप में ब्लॉक नहीं कर पा रहा हूं। 

अतः श्रीमान जी से मेरा यह निवेदन है कि मेरे इस यूपीआई आईडी को ब्लॉक करने की अनुकंपा करें। इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा। 

भवदीय, 
नाम - रोहित दुबे
खाता संख्या - [ खाते की संख्या को लिखें]
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ एसबीआई में पंजीकृत मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यहां अपना हस्ताक्षर करें]


Download bank application format


bank application in hindi, bank application, bank ke liye application in hindi, bank ke liye application kaise likhe


बैंक में लिखे जाने वाले अन्य एप्लीकेशन -



  1. पासबुक के लिए एप्लीकेशन लिखे। 
  2. पैसे निकालने के लिए एप्लीकेशन लिखें। 
  3. नेट बैंकिंग चालू करने के लिए एप्लीकेशन लिखें। 
  4. बैंक में नॉमिनी चेंज करने के लिए एप्लीकेशन लिखे। 
  5. मृत्यु हो जाने पर खाते को बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन। 
  6. बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन लिखना। 
  7. नेम चेंज करने के लिए एप्लीकेशन। 
  8. बैंक में आधार कार्ड लिंक करवाने के लिए एप्लीकेशन। 
  9. केवाईसी के लिए एप्लीकेशन। 
  10. एचडीएफसी बैंक अकाउंट को बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन। 


अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)



Q: बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
सविनय निवेदन यह है कि मैं [ यहां अपना नाम लिखें] आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाता की संख्या [ यहां अपना खाता की संख्या को लिखें] है। अब आपको  यहां कारण लिखना है जिसकी वजह से आप यह आवेदन पत्र बैंक में दे रहे हैं। 

Q: बैंक में बिना आवेदन दिए हुए कोई भी कार्य क्यों नहीं होता है?
बैंक में आवेदन देना यह सबसे पहले की प्रक्रिया है। इस आवेदन को देना जरूरी है क्योंकि अपने खाते में कुछ भी चेंज करवाने के लिए जिम्मेदार आप होंगे इसका प्रूफ बैंक के पास होगा। 


आशा करता हूं कि अब आपको bank application in hindi लिखने में कोई परेशानी नहीं होगी। इसके लिए बस केवल आपको बैंक एप्लीकेशन का फॉर्मेट याद रखना है। और आप आसानी से बैंक के किसी भी एप्लीकेशन को लिख सकते हो। बैंक के एप्लीकेशन को लिखने में यदि आपको कोई भी परेशानी आ रही है तो बेझिझक आप कमेंट कर हमसे पूछ सकते हो। 

Checkbook के लिए application कैसे लिखे ? Cheque book

यदि आप cheque book को यूज नहीं कर रहे हैं तो आप एक बहुत बड़ी अपॉर्चुनिटी को मिस कर रहे हैं। इसके साथ साथ ही इस डिजिटल दौर में आप कहीं ना कहीं अपने सिक्योरिटी को भी कम कर रहे हैं। और यह अपॉर्चुनिटी और सिक्योरिटी केवल और केवल एक चेक बुक ही प्रदान कर सकता है। जिसके लिए आपको अपने बैंक में checkbook ke liye application देना होगा। 

चेक बुक कुछ पन्नों की हार्ड कॉपी होती है जो हमें इतना साधन प्रदान करते हैं कि हम इसे बिना उपयोग किए रह नहीं सकते। यदि आप अभी तक नहीं कर रहे थे तो कृपया इसका उपयोग करना अब चालू कर दें। तो इसके लिए सबसे पहले आपको चेक बुक के लिए एप्लीकेशन लिखना सीखना होगा। 

और आज आप इस पोस्ट के जरिए cheque book application in hindi सीख सकते हो। जिसमें हम हर आवेदन की तरह चेक बुक के लिए एप्लीकेशन का एक फॉर्मेट सीखेंगे। और इसी फॉर्मेट का प्रयोग कर हम आगे कुछ उदाहरण को भी देखेंगे। 

checkbook/cheque book ke liye application in hindi




चेक बुक क्यों जरूरी है ? 


चेक बुक बहुत कारणों से जरूरी है जो नीचे दी हुई है- 
  • आसानी से उपयोग किया जा सकता है। 
  • चेक बुक का प्रयोग करने से आपको अपने साथ रुपए को रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 
  • इसका प्रयोग आप बिल को भुगतान करने में कर सकते हैं। 
  • कुछ सामान की खरीदी कर उसका भुगतान भी आप चेक बुक के द्वारा कर सकते हैं। 
  • आपको कैश में भुगतान करने की जरूरत नहीं पड़ती है। 

चेक बुक के लिए एप्लीकेशन का फॉर्मेट - I 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक, 
[ अपने बैंक का नाम लिखें]
[ बैंक के जिस शाखा में आवेदन देना चाहते हैं उसका पता लिखें]

दिनांक - [ चेक बुक के लिए आवेदन देने की तारीख को लिखें]

विषय - चेक बुक के लिए आवेदन पत्र। 

महोदय ,

सविनय निवेदन यह है कि मैं [ अपना नाम लिखें] आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को लिखें] है। मुझे अपने इस खाता का एक चेक बुक चाहिए। 

अतः श्रीमान जी से मेरा यह अनुरोध है कि मुझे जल्द से जल्द एक चेक बुक प्रदान करने की अनुकंपा करें। इसके लिए मैं आपका सदेव आभारी रहूंगा। 

भवदीय, 
नाम - [ यहां अपना नाम लिखें]
पता - [ वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
खाता संख्या - [ जिस खाते की चेक बुक चाहिए उसका संख्या लिखें]
मोबाइल नंबर - [ बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यहां अपना साइन करें]


 

Checkbook ke liye application - II 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक, 
[ अपने बैंक का नाम लिखें] 
[ बैंक के जिस शाखा में आवेदन देना चाहते हैं उसका पता लिखें]

दिनांक - [ चेक बुक के लिए आवेदन देने की तारीख को लिखें]

विषय - चेक बुक के लिए एप्लीकेशन। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं सुरेश दहिया आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को लिखें] है। मुझे अपने इस खाते का एक चेक बुक चाहिए। 

अतः श्रीमान जी से मेरा यह निवेदन है कि मुझे एक चेक बुक जल्द से जल्द प्रदान करने की अनुकंपा करें। इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा। 

आपका विश्वासी, 
नाम - सुरेश दहिया,
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
खाता संख्या - [ अपने खाते की संख्या को लिखें]
[ सिग्नेचर]



Cheque book application in hindi - III 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक,
[ अपने बैंक का नाम लिखें]
[ बैंक के जिस शाखा में आप आवेदन देना चाहते हैं उसका पता लिखें]

दिनांक -[ आवेदन देने की तारीख को लिखें]

विषय - चेक बुक प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं विराट कोहली आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को यहां लिखें] है। मैं अपने इस खाते का एक चेक बुक प्राप्त करना चाहता हूं। 

अतः श्रीमान जी से मेरा यह अनुरोध है कि मुझे जल्द से जल्द एक चेक बुक प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा। 

आपका विश्वासी, 
नाम - विराट कोहली 
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
खाता संख्या - [ जिस खाता का चेक बुक प्राप्त करना चाहते हैं उसका संख्या लिखिए]
मोबाइल नंबर - [ खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यहां सिग्नेचर करें]



Application for cheque book in hindi - IV 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक, 
[ अपने बैंक का नाम लिखें]
[ आप अपने बैंक के जिस ब्रांच में आवेदन देना चाहते हैं उसका पता लिखें]

दिनांक  - [ स्थिति को आवेदन दे रहे हैं उसे यहां मेंशन करें]

विषय - चेक बुक प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं आकाश प्रजापति आपके बैंक का खाता धारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को लिखे ] है। मैं अपने इस खाते का एक प्राप्त करना चाहता हूं। 

अतः श्रीमान से मेरा निवेदन है कि मुझे जल्द से जल्द एक चेक बुक प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदेव आभारी रहूंगा। 

आपका विश्वासी, 
नाम - आकाश प्रजापति 
खाता संख्या - [ इस खाते का चेक बुक प्राप्त करना चाहते हैं उसका संख्या लिखें]
पता - [ अपने वर्तमान पते को लिखे ]
मोबाइल नंबर - [ अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखे ]
[ यहां सिग्नेचर करें]


Cheque book issue application in hindi - V 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक ,
[ अपने बैंक का नाम लिखें]
[ बैंक के जिस शाखा में आपको आवेदन देना चाहते हैं उसका पता लिखें]

दिनांक - [ आवेदन देने की तिथि को लिखें]

विषय - चेक बुक के लिए आवेदन पत्र। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं माही कुशवाह आपके बैंक में खाता धारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को यहां लिखें ] है। मैं अपने इस खाते का एक चेक बुक प्राप्त करना चाहता हूं। 

अतः श्रीमान जी से मेरा यह निवेदन है कि मुझे इस खाते का चेक बुक प्रदान करने की कृपा करें।  इसके लिए मैं आपका सदेव आभारी रहूंगा। 

आपका विश्वासी ,
नाम - माही कुशवाहा 
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
खाता संख्या - [ जिस खाता का चेक बुक प्राप्त करना चाहते हैं उसका संख्या लिखें]
मोबाइल नंबर - [ खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लिखें]
[ यहां साइन करें]



SBI cheque book application in hindi - VI  




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक ,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया/ एसबीआई
[ एसबीआई के जिस ब्रांच में आवेदन देना चाहते हैं उसका पता लिखें]

दिनांक - [ चेक बुक के लिए आवेदन की तिथि को लिखें ]

विषय - चेक बुक के लिए आवेदन पत्र। 

महोदय, 

सविनय निवेदन है कि मैं निरंजन कुशवाहा आपके बैंक का खाताधारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को यहां लिखें] है। मैं अपने इस खाते की संख्या पर एक चेक बुक प्राप्त करना चाहता हूं जिसके लिए यह आवेदन दे रहा हूं। 

अतः श्रीमान जी से मेरा यह निवेदन है कि मुझे एक चेक बुक प्रदान करने की अनुकंपा करें। आपके इस कार्य के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा। 

भवदीय, 
नाम - निरंजन कुशवाहा
पता - [अपने वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
खाता संख्या - [ जिस खाते का चेक बुक प्राप्त करना चाहते हैं उसका संख्या लिखें]
मोबाइल नंबर - [ खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यहां सिग्नेचर करें]


अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)


Q: चेक बुक को अपने घर पर डिलीवर होने में कितना समय लगता है ?
ऐसे तो चेक बुक को डिलीवर होने में 7 से 10 दिनों का समय लगता है लेकिन एसबीआई या वादा करता है कि रिक्वेस्ट करने के 3 दिनों के भीतर ही चेक बुक आपके दरवाजे पर पहुंच जाएगा। 

Q: चेक बुक सिक्योर कैसे हैं ?
सबसे बड़ी बात तो यह है कि जब आप चेक बुक रखते हैं तो आपको पैसों को लेकर मिलना नहीं पड़ता है। इसके अलावा और भी कई सारे फायदे हैं जिनके बारे में हमने इस पोस्ट में चर्चा की है। 

आशा करता हूं कि अब आपको checkbook ke liye application लिखने में कोई परेशानी नहीं होगी। यदि अभी भी आपको चेक बुक से संबंधित कोई भी समस्या है तो आप कमेंट कर हमें पूछ सकते हैं। 

इन आवेदन पत्रों को लिखना जाने -

ATM Card के लिए application कैसे लिखे ? 🏧

बिना एटीएम कार्ड के आजकल ऑनलाइन किसी भी ट्रांजैक्शन को कर पाना आसान नहीं है। इसे संभव बनाने के लिए एटीएम कार्ड का होना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि बिना एटीएम कार्ड के आप गूगल पे जैसे दूसरे एप्लीकेशन पर ट्रांजैक्शन नहीं कर सकते। क्योंकि इन सभी ऐप में रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले आपको डेबिट कार्ड के इनफार्मेशन को इनपुट करना होगा इसीलिए हमारे पास एटीएम कार्ड का होना अत्यंत आवश्यक है। और इसके लिए हमे atm ke liye application लिखना होगा। 

Bank se atm lene ki application लिखना अन्य एप्लीकेशन लिखने की तरह ही आसान है। जिसे आप भी आसानी से लिख सकते हैं बस कुछ चीजों को अपने दिमाग में रखकर ताकि वह हमसे गलत ना हो जाए। इसीलिए सबसे पहले हम atm ke liye application का फॉर्मेट देखेंगे। जिसके आधार पर आप किसी भी बैंक में आसानी से आवेदन दे सकते हैं। और इसके बाद हम बैंक में देने वाले आवेदनों के उदाहरण भी देखेंगे जिससे कि आपको application for atm card in hindi लिखने में आसानी हो। 

atm card ke liye application in hindi



Table of Contents 


एटीएम क्यों चाहिए ?


सबसे पहले हमें यह तय करना है कि हमें एटीएम क्यों चाहिए क्योंकि एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन लिखने के समय हमें कारण को बताना जरूरी होता है तभी जाकर के एप्लीकेशन पूरा होता है। तो चलिए एटीएम क्यों चाहिए इसके कुछ कारण देख लेते हैं -
  • नया खाता खुलवाने पर
  • एटीएम खो जाने पर 
  • एटीएम खराब हो जाने पर
  • इंटरनेशनल एटीएम कार्ड लेने पर 
इसके अलावा भी कई और कारण हो सकते हैं जिन्हें आप अपने आवेदन पत्र में इंक्लूड कर सकते हो। 

एटीएम के लिए एप्लीकेशन का फॉर्मेट - I 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक
[ अपने बैंक का नाम लिखें]
[ बैंक के जिस ब्रांच में आवेदन दे रहे हैं उसका पता लिखें]

दिनांक - [ एटीएम कार्ड के लिए आवेदन देने की तारीख को लिखें]

विषय - एटीएम कार्ड के लिए आवेदन पत्र। 

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं [ अपना नाम लिखें] आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को लिखें] है। मैंने अकाउंट अभी नया नया खुलवाया है और मुझे एटीएम कार्ड लेना है। 

अतः श्रीमान से मेरा यह अनुरोध है कि मुझे जल्द से जल्द एटीएम कार्ड मुहैया कराने की कोशिश करें। आपके इस अनुकंपा के लिए मैं सदैव आपका कृतज्ञ रहूंगा। 

आपका विश्वासी, 
नाम - [ यहां अपना नाम लिखें] 
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पते को लिखें ]
मोबाइल नंबर - [ बैंक में जो मोबाइल नंबर पंजीकृत है उसका नंबर लिखें ] 
खाता संख्या - [ जिस अकाउंट के लिए एटीएम मंगवा रहे हैं उसका नंबर लिखें ] 
[ यहां अपना हस्ताक्षर करें]


 

ATM ke liye application - II 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक, 
[ अपने बैंक का नाम लिखें]
[ बैंक के जिस ब्रांच में आवेदन दे रहे हैं उसका पता लिखें]

दिनांक - [ आवेदन देने की तारीख को लिखें]

विषय - एटीएम के लिए एप्लीकेशन। 

महोदय, 

सविनय निवेदन है कि मैं नितेश कुमार आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को यहां लिखें]  है। मैंने एटीएम कार्ड के लिए पिछले दो महीनों में तीन बार आवेदन दे चुका हूं। लेकिन मुझे अभी तक एटीएम कार्ड नहीं मिला है। 

अतः श्रीमान जी से मेरा यह अनुरोध है कि मुझे जल्द से जल्द एटीएम कार्ड मुहैया करवाने की कोशिश करें।  इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा। 

आपका विश्वास ,
नाम - नितेश कुमार 
खाता संख्या - [ जिस अकाउंट के लिए एटीएम मंगा रहे हैं उसका नंबर लिखें]
पता - [ अपना वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यहां अपना साइन करें]



Application for atm card in hindi  - III 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक, 
[ अपने बैंक का नाम लिखें] 
[ बैंक के जिस ब्रांच में आवेदन दे रहे हैं उस ब्रांच का पता लिखें ]

दिनांक - [ आवेदन लिखने की तारीख को लिखें]

विषय - एटीएम के लिए आवेदन पत्र। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं शैलेश सिंह आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को लिखें ] है। मैंने 2 वर्ष पूर्व इस खाते के लिए एक एटीएम कार्ड मंगवाया था। पर अब वह बिल्कुल एक काम करना बंद कर दिया है। इसलिए मुझे एक नया एटीएम चाहिए। 

अतः श्रीमान जी से मेरा यह आग्रह है कि मुझे एक नया एटीएम कार्ड जल्द से जल्द मुहैया कराने की कोशिश करें। इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा। 

भवदीय, 
नाम - शैलेश सिंह 
पता - [ अपना वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
खाता संख्या - [ जिस अकाउंट के लिए एटीएम मंगा रहे हैं उसका संख्या ]
[ अपना यहां हस्ताक्षर करें]



ATM card application in hindi - IV 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक, 
[ अपने बैंक का नाम लिखें]
[ बैंक के जिस शाखा में आवेदन दे रहे हैं उसका पता लिखें]

दिनांक - [ एटीएम के लिए आवेदन देने की तारीख को लिखें]

विषय - नए एटीएम के लिए आवेदन पत्र। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं गंगू प्रजापति आपके बैंक का खाता धारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को यहां अंकित करें] है। मैं अपने इस खाते के लिए एक नया एटीएम कार्ड लेना चाहता हूं। क्योंकि मेरा पुराना एटीएम कार्ड कभी-कभी काम नहीं करता है। 

अतः श्रीमान जी से मेरा यह आवेदन है कि मुझे एक नया एटीएम कार्ड मुहैया कराने का जल्द से जल्द प्रयास करें। आपके इस अनुकंपा के लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा। 

भवदीय, 
नाम - गंगू प्रजापति
खाता संख्या - [ जिस अकाउंट के लिए एटीएम कार्ड बना रहे हैं उसका नंबर ]
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें ] 
[ यहां अपना हस्ताक्षर करें]



Bank me atm ke liye application  - V 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक, 
[ बैंक का नाम लिखें]
[ बैंक के ब्रांच में आवेदन दे रहे हैं उसका पता लिखें]

दिनांक - [ एटीएम के लिए आवेदन देने की तारीख को लिखें]

विषय -  दूसरे एटीएम के लिए आवेदन पत्र। 

महोदय, 

निवेदन यह है कि मैं शंकर शर्मा आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को लिखें] है। मैं एक नया एटीएम कार्ड चाहता हूं क्योंकि मेरा पुराना वाला एटीएम कार्ड काम नहीं करता है। 

अतः श्रीमान जी से मेरा यह अनुरोध है कि मुझे एक नए एटीएम को जल्द से जल्द मुहैया कराने की अनुकंपा करें। इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा। 

नाम - शंकर शर्मा 
खाता संख्या - [ जिस अकाउंट के लिए एटीएम मंगा रहे हैं उसका नंबर लिखें]
पता - [ अपना वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को यहां दर्ज करें]
[ यहां अपना साफ सुथरा हस्ताक्षर करें]



ATM card banwane ke liye application - VI 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक, 
[ अपने बैंक का नाम लिखें]
[ बैंक के जिस ब्रांच में आवेदन दे रहे हैं उसका पता यहां लिखें ]

दिनांक - [ एटीएम कार्ड के लिए आवेदन देने की तारीख को यहां दर्ज करें]

विषय - एटीएम कार्ड के लिए आवेदन पत्र। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं राकेश प्रजापति आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को यहां लिखें] है। अभी तक 2 महीने हो चुके हैं मैं इन 2 महीनों में 3 बार एटीएम के लिए आवेदन पत्र लिखा। पर फिर भी मुझे एटीएम कार्ड डिलीवर नहीं हुआ। 

अतः श्रीमान जी से मेरा यह अनुरोध है कि मुझे जल्द से जल्द एक नया एटीएम कार्ड मुहैया कराने की कोशिश करें। आपके अनुकंपा के लिए मैं आपका सदेव आभारी रहूंगा। 

भवदीय, 
नाम - राकेश प्रजापति
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
खाता संख्या - [ जिस अकाउंट के लिए एटीएम मंगा रहे हैं उसका संख्या लिखें ]
मोबाइल नंबर - [ अपने बैंक में पंजीकृत मोबाइल नंबर को यहां लिखें]
[ यहां अपना नीट एंड क्लीन साइन करें]



एसबीआई में एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन - VII 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक, 
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई)
[ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच में आवेदन दे रहे हैं उसका पता लिखें]

दिनांक- [ एटीएम कार्ड के लिए आवेदन देने की तारीख को लिखें]

विषय - एटीएम कार्ड के लिए आवेदन पत्र। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं राजनाथ कोहली आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को यहां लिखें] है। मैंने इस खाते को कुछ दिन पूर्व ही खुलवाया था। और अब मैं इसका एक नया एटीएम कार्ड चाहता हूं। क्योंकि मुझे अभी इसकी सख्त जरूरत है। 

अतः श्रीमान जी से मेरा यह अनुरोध है कि मुझे एक जल्द से जल्द नई एटीएम कार्ड मुहैया करवाने की कोशिश करें। आपके इस अनुकंपा के लिए मैं आपका सदेव आभारी रहूंगा। 

आपका विश्वासी ,
नाम - [ राजनाथ कोहली]
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
खाता संख्या - [ जिस अकाउंट के लिए एटीएम मंगा रहे हैं उसका संख्या लिखें]
मोबाइल नंबर - [ अपने खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को दर्ज करें]
[ अपना साफ सुथरा हस्ताक्षर करें]



बैंक ऑफ इंडिया में एटीएम कार्ड बनवाने के लिए एप्लीकेशन - VIII 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक,
बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई)
[ बैंक ऑफ इंडिया के जिस ब्रांच में आवेदन दे रहे हैं उसका पता यहां लिखें]

दिनांक - [ एटीएम के लिए आवेदन देने की तारीख को यहां लिखें]

विषय - एक एटीएम कार्ड के लिए आवेदन पत्र। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं हरिवंश राय बच्चन आपके बैंक का एक खाताधारक हूं।  और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को यहां लिखें] है। मुझे अभी तक कोई एटीएम कार्ड अलाउड नहीं हुआ है।  परंतु मुझे अब एक एटीएम कार्ड चाहिए क्योंकि मुझे इसकी बहुत ही ज्यादा जरूरत है। 

अतः श्रीमान जी से मेरा यह अनुरोध है कि मुझे जल्द से जल्द एक नए एटीएम कार्ड को देने की अनुकंपा करें। आपके इस कार्य के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा। 

भवदीय, 
नाम - हरिवंश राय बच्चन, 
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
खाता संख्या - [ अकाउंट के लिए एटीएम मंगा रहे हैं उसका नंबर लिखें ]
मोबाइल नंबर - [ बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को यहां लिखें]
[ यहां अपना साइन करें]



पंजाब नेशनल बैंक में एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन - IX 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक,
पंजाब नेशनल बैंक / पीएनबी
[ पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच में आवेदन दे रहे हैं उसका पता]

दिनांक - [ एटीएम के लिए आवेदन लिखने की तारीख को लिखें] 

विषय - एटीएम के लिए एप्लीकेशन। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं श्लोक गोयल आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को यहां लिखें] है। मुझे एक नया एटीएम कार्ड चाहिए क्योंकि मेरा पुराना वाला एटीएम काम नहीं कर रहा है। जिसकी वजह से मुझे बहुत परेशानी हो रही है।  

अतः श्रीमान जी से मेरा यह अनुरोध है कि मुझे एक जल्द से जल्द नए एटीएम कार्ड को मुहैया करवाने की कोशिश करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।  

नाम - श्लोक गोयल 
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पता]
खाता संख्या - [ जिस अकाउंट के लिए एटीएम लेना चाहते हैं उसका नंबर लिखें ]
मोबाइल नंबर - [ बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को यहां लिखें]
[ यहां अपना साइन करें]



यूनियन बैंक में एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन - X 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक, 
यूनियन बैंक, 
[ यूनियन बैंक के जिस ब्रांच में आवेदन दे रहे हैं उसका पता यहां लिखें]

दिनांक - [ एटीएम के लिए आवेदन देने की तारीख को लिखें]

विषय - एटीएम के लिए आवेदन पत्र। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं हरिवंश बच्चन आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ। और मेरे खाते की संख्या [ इस जगह पर अपने खाते की संख्या को लिखें] है। मेरा पुराना वाला एटीएम कार्ड पिछले 15 दिनों से बंद पड़ गया है और अब मैं यह एटीएम कार्ड फिर से काम में नहीं ले पा रहा हूं। जिसकी वजह से मुझे कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। 

अतः श्रीमान जी से मेरा यह अनुरोध है कि मुझे जल्द से जल्द एक नए एटीएम कार्ड मुहैया करवाने की कोशिश करें। आपके इस अनुकंपा के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा। 

भवदीय, 
नाम - हरिवंश राय बच्चन 
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पते हो लिखे हैं]
मोबाइल नंबर - [ बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को यहां लिखें]
खाता संख्या - [ अकाउंट के लिए एटीएम मंगाना चाहते हैं उसका संख्या यहां लिखें]



ATM card kho jane par application - XI 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक, 
[ अपने बैंक का नाम लिखें]
[ बैंक के जिस ब्रांच में आवेदन दे रहे हैं उसका पता लिखें]

दिनांक - [ एटीएम के लिए आवेदन लेने की तारीख को लिखें]

विषय - एटीएम के लिए एप्लीकेशन। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं पुष्पा कुमार आपके बैंक का एक खाता धारक हूं और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को मेंशन करें] है। इस खाते का मेरा एटीएम कार्ड खो गया है। मैं चाहता हूं कि आप उस एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर एक नया एटीएम कार्ड मुझे प्रदान करें। 

अतः श्रीमान जी से अनुरोध है कि मेरे पुराने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करें एटीएम कार्ड देने की अनुकंपा करें। इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा। 

आपका विश्वासी 
नाम - पुष्पा कुमार 
पता - [ अपना वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
खाता संख्या - [ जिस अकाउंट के लिए एटीएम मंगा रहे हैं उसका नंबर ]
मोबाइल नंबर - [ बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लिखें]
[ यहां अपना हस्ताक्षर करें]


अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)



Q: ATM कार्ड को घर पर डिलीवरी होने में कितना दिन लगता है?
एटीएम कार्ड को घर पर डिलीवर होने में 10 से 15 बिजनेस दिनों का समय लगता है। 

Q: दो बार आवेदन देने के बाद भी एटीएम ना मिलने पर क्या करें?
ऐसी परिस्थिति में आप बैंक मैनेजर से कंसल्ट कर सकते हैं और अपनी परेशानी को बता सकते हैं। 

अब मैं यह आशा करता हूं कि आपको atm card ke liye application लिखने मैं कोई परेशानी नहीं होगी। यदि आपको ऐसा लगता है कि कहीं आपको आवेदन पत्र को लिखने में कुछ गलती करेंगे तो आप मुझे कमेंट कर पूछ सकते हैं। 

इन आवेदन पत्रों को लिखना जाने -

Bank statement application in hindi कैसे लिखे ?

बैंक में जितने भी आवेदन पत्र दिए जाते हैं। उन सभी आवेदन पत्रों में से सबसे महत्वपूर्ण एप्लीकेशन bank statement application hindi होता है। ऐसे तो सभी एप्लीकेशन महत्वपूर्ण होते हैं लेकिन यह ज्यादा महत्वपूर्ण इसलिए होता है क्योंकि बैंक स्टेटमेंट के द्वारा हमारे कई रुके हुए कार्य पूरे हो जाते हैं। या साधारण भाषा में कहे तो bank statement एक प्रूफ की तरह होता है कि हमने बीती अवधि में कितने ट्रांजैक्शन किए। इसलिए आज हम जानेंगे कि bank statement application in hindi कैसे लिखा जाता है ?

Bank statement एक प्रकार की विवरणी है जिसमें किसी समय अवधि में जमा, निकासी, ब्याज दर, इंटरेस्ट क्रेडिट की जानकारी आदि होती है। जब हम आवेदन लिखते हैं तो बैंक हमारे दी हुई समय अवधि की बैंक स्टेटमेंट को हमें देता है। 

बैंक स्टेटमेंट को निकालने के लिए हमें यह सीखना बहुत जरूरी है कि bank statement application का फॉर्मेट कैसा होता है ? फॉर्मेट को जानने के बाद बैंकों में दिए गए स्टेटमेंट के लिए आवेदन पत्रों को उदाहरण के रूप में देखेंगे। जिससे कि आपको क्लेरिटी मिले और आप एक अच्छी bank statement ke liye application in hindi लिख सकें। 

bank statement application in hindi


Table of Contents 




बैंक के स्टेटमेंट की किन जगहों में जरूरत पड़ती है?


कुछ कुछ ऐसी जगह है जहां आपको अपने इनकम का प्रमाण दिखाना पड़ता है इसके लिए बैंक स्टेटमेंट की जरूरत पड़ती है। जब आप लोन ले रहे होते हैं तो आपसे बैंक स्टेटमेंट की डिमांड करी जाती है और इसके अलावा कुछ और भी जगह है जहां बैंक स्टेटमेंट की जरूरत पड़ती है जैसे - 
  • इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में
  • लोन लेने में
  • स्कॉलरशिप लेने में
  • होम लोन लेने में
  • स्टूडेंट लोन लेने में 
इसके अलावा भी कुछ कुछ जगहों पर बैंक स्टेटमेंट की जरूरत पड़ती है। 

Bank statement application format in hindi - I 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक 
[ अपने बैंक का नाम लिखें]
[ बैंक के जिस शाखा में आवेदन दे रहे हैं उसका पता लिखें] 

दिनांक - [ बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन लिखने की दिनांक को लिखें]

विषय - बैंक स्टेटमेंट हेतु आवेदन पत्र। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं [अपना नाम लिखें] आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाते की संख्या  [ यहां अपना खाता संख्या लिखें]  है। मुझे [ जिस तिथि से आप स्टेटमेंट लेना चाहते हैं] से [ जिस तारीख तक आप स्टेटमेंट लेना चाहते हैं ] तक की बैंक स्टेटमेंट चाहिए क्योंकि [ अब आप यहां अपने बैंक स्टेटमेंट लेने के कारण को बता सकते हैं]

अतः श्रीमान जी से मेरा यह अनुरोध है कि मेरे खाते की स्टेटमेंट को जल्द से जल्द देने की अनुकंपा करें। इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा। 

आपका विश्वासी, 
नाम - [ यहां अपना नाम लिखें] 
खाता संख्या - [ यहां अपना खाता संख्या लिखें] 
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पते को लिखें] 
मोबाइल नंबर - [ बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें] 
[ इस स्थान पर अपना साइन करें]



Bank statement application hindi - II 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक, 
[ अपने बैंक का नाम लिखें]
[ बैंक के जिस शाखा में आवेदन दे रहे हैं उसका पता लिखें]

दिनांक - [ बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन देने की तारीख को लिखें]

विषय - बैंक स्टेटमेंट के लिए आवेदन पत्र।  

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं प्रांजल दहिया आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को यहां लिखें] है। मैं अपने खाते की 20 नवंबर 2023 से 19 नवंबर 2024 तक की स्टेटमेंट लेना चाहता हूं क्योंकि मुझे स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करना है। 

श्रीमान जी से मेरा यह निवेदन है कि मेरे खाते की स्टेटमेंट को जल्द से जल्द मुझे प्रदान करने की अनुकंपा करें। इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा। 

आपका विश्वासी, 
नाम - प्रांजल दहिया 
पता - [ अपना वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
खाता संख्या - [ अपने खाते की संख्या को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ बैंक में पंजीकृत मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यहां अपना हस्ताक्षर करें]



Bank statement application in hindi - III




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक, 
[ यहां अपना बैंक का नाम लिखें]
[ बैंक के ब्रांच में आवेदन दे रहे हैं उसका पता लिखें]

दिनांक - [ बैंक स्टेटमेंट आवेदन देने की तारीख को लिखें]

विषय - बैंक की स्टेटमेंट के लिए आवेदन पत्र। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं निशांत कालिया आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को यहां लिखें] है। मैं इस खाते का 1 अक्टूबर 2023 से 30 अगस्त 2024 तक का स्टेटमेंट निकालना चाहता हूं क्योंकि मैं होम लोन के लिए अप्लाई कर रहा हूं। 

अतः श्रीमान जी से नम्र निवेदन है कि मेरे खाते की स्टेटमेंट को निकालने की अनुकंपा करें। इसके लिए मैं आपका सदेव आभारी रहूंगा। 

आपका विश्वासी, 
नाम - निशांत कालिया
खाता संख्या - [ जिस खाते की स्टेटमेंट निकालना है उसका संख्या लिखें]
पता - [ अपना वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यहां अपना साइन करें]


 

Income tax return file करने के लिए bank statement application - IV




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक, 
[ अपने बैंक का नाम लिखें]
[ बैंक के जिस शाखा में आवेदन दे रहे हैं उसका यहां पता लिखें]

दिनांक - [ बैंक स्टेटमेंट की आवेदन देने की तारीख को लिखें]

विषय - बैंक की स्टेटमेंट के लिए आवेदन पत्र। 

महोदय, 

सविनय निवेदन है कि मैं गुरमीत सिंह आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने बैंक की खाता संख्या] है। मुझे अपने खाते की 1 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक की स्टेटमेंट चाहिए क्योंकि मुझे इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना है। 

अतः श्रीमान जी से मेरा यह अनुरोध है कि मेरे खाते की स्टेटमेंट को जल्द से जल्द देने की प्रयास करें। आपके इस अनुकंपा के लिए मैं आपका सदा कृतज्ञ रहूंगा।  

भवदीय,
नाम - गुरमीत सिंह,
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
खाता संख्या - [ खाते की संख्या को लिखें] 
मोबाइल नंबर - [ खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यहां अपना हस्ताक्षर करें]


 

Student loan के लिए bank statement application in hindi - V




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक, 
[ बैंक का नाम लिखें]
[ बैंक के जिस शाखा में आवेदन दे रहे हैं उसका पता लिखें]
 
दिनांक - [ बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन देने की तारीख को लिखें]

विषय - बैंक की स्टेटमेंट के लिए आवेदन पत्र। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं शंकर दुबे आपके बैंक के खाता धारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को लिखें] है। मैं इस खाते की 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2023 तक की स्टेटमेंट को निकालना चाहता हूं क्योंकि मुझे स्टूडेंट लोन के लिए अप्लाई करना है। 

अतः श्रीमान जी से मेरा यह अनुरोध है कि मेरे खाते की स्टेटमेंट को जल्द से जल्द निकालने की प्रयास करें इसके लिए मैं आपका सदेव आभारी रहूंगा। 

आपका विश्वासी,
नाम - शंकर दुबे,
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
खाता संख्या - [ जिस खाते की स्टेटमेंट निकालना है उसकी संख्या को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यहां अपना साइन करें]



Scholarship के लिए bank statement application in hindi - VI




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक,
[ अपने बैंक का नाम लिखें]
[ आप बैंक के जिस शाखा में आवेदन दे रहे हैं उसका पता लिखें]

दिनांक - [ बैंक के स्टेटमेंट की आवेदन पत्र देने की तारीख को लिखें]

विषय - बैंक की स्टेटमेंट के लिए आवेदन पत्र। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं गुरमीत चौहान आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को लिखें] है। मुझे अपने यूनिवर्सिटी में स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करना है जिसके लिए मुझे मेरे खाते की पिछले 1 वर्ष की स्टेटमेंट चाहिए। 

श्रीमान जी से मेरा यह अनुरोध है कि मेरे खाते की 1 वर्ष की अवधि का स्टेटमेंट निकालने का कष्ट करें। आपके इस अनुकंपा के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा। 

भवदीय, 
नाम - गुरमीत चौहान
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
खाता संख्या - [ जिस खाते की स्टेटमेंट निकालना है उसकी संख्या को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यहां अपना साइन करें]



Loan के लिए bank statement application in hindi - VII 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक,
[ अपने बैंक का पता लिखें]
[ आप अपने बैंक के जिस ब्रांच में आवेदन दे रहे हैं उसका पता लिखें]

दिनांक - [ बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन देने की आवेदन को लिखें]

विषय - बैंक स्टेटमेंट के लिए आवेदन पत्र। 

महोदय, 

सविनय निवेदन है कि मैं मोनू स्वर्णकार आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ खाते की संख्या को लिखें] है। मुझे अर्जेंट ली एक लोन लेना है। जिसके लिए मुझे मेरे खाते की 20 मार्च 2023 से 19 मार्च 2024 तक की स्टेटमेंट चाहिए। 

अतः श्रीमान जी से मेरा यह अनुरोध है कि मेरे खाते की पिछले 1 वर्ष की स्टेटमेंट को देने की कृपा करें। आपके इस अनुकंपा के लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा। 

भवदीय, 
नाम - मोनू स्वर्णकार,
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
खाता संख्या - [ जिस खाते की स्टेटमेंट चाहिए उसकी संख्या को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ बैंक में पंजीकृत मोबाइल नंबर को यहां लिखें]
[ यहां अपना सिग्नेचर करें]



6 महीने की अवधि के लिए bank statement application - VIII 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक, 
[ अपने बैंक का नाम लिखें]
[ बैंक के जिसे शाखा में आप आवेदन देना चाहते हैं उसका पता लिखें]

दिनांक - [ बैंक के स्टेटमेंट के लिए जिस तिथि को आप आवेदन दे रहे हैं लिखें]

विषय - बैंक के स्टेटमेंट के लिए आवेदन पत्र। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं माही सिंह आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने बैंक के खाते की संख्या को यहां लिखें]  है। मुझे मेरे खाते की पिछले 6 महीने की स्टेटमेंट चाहिए क्योंकि मुझे व्हीकल लोन लेना है। 

श्रीमान जी से मेरा यह अनुरोध है कि मेरे खाते की पिछले 6 महीने की स्टेटमेंट को देने की कृपा करें। आपके इस अनुकंपा के लिए मैं आपका सदेव आभारी रहूंगा। 

भवदीय, 
नाम - माही सिंह 
खाता संख्या - [ उस खाते की संख्या कोलिक हैं जिसका आप स्टेटमेंट चाहते हैं]
पता - [ अपना वर्तमान स्थाई पता को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को यहां लिखें]
[ और सबसे नीचे यहां अपना साइन करें]



1 साल की अवधि के लिए bank statement application - IX 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक, 
[ अपने बैंक का नाम लिखें]
[ जिस बैंक के शाखा में आप आवेदन दे रहे हैं उसका पता यहां लिखें]

दिनांक - [ जिस तिथि को आप बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन लिख रहे हैं उसे यहां लिखें]

विषय - 1 साल की अवधि का बैंक स्टेटमेंट के लिए आवेदन पत्र। 

सविनय निवेदन यह है कि मैं निशांत कोहली आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को यहां दर्ज करें] है। मैं अपने इस खाते की पिछले 1 वर्ष की स्टेटमेंट को निकालना चाहता हूं ताकि मैं बिजनेस लोन के लिए अप्लाई कर सकूं। 

अतः श्रीमान जी से मेरा यह निवेदन है कि मेरे खाते के पिछले 1 वर्ष की स्टेटमेंट को निकालने की अनुकंपा करें। आपके इस कार्य के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा। 

आपका विश्वासी, 
नाम - निशांत कोहली, 
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
खाता संख्या - [ स्टेटमेंट को आप निकालना चाहते हैं उसका संख्या लिखें]
मोबाइल नंबर - [ बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को यहां दर्ज करें]
[ यहां अपना सिग्नेचर करें]



स्टेट बैंक ऑफ इंडिया / SBI bank statement application in hindi - X 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई)
[ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के जिस ब्रांच में आप आवेदन देना चाहते हैं उसका पता यहां लिखें]

दिनांक - [ एसबीआई बैंक स्टेटमेंट की एप्लीकेशन को लिखने की तिथि को लिखें]

विषय - बैंक के स्टेटमेंट के लिए आवेदन पत्र। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं सरोज टूडू आपके बैंक का एक खाताधारक हूं।  और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को यहां लिखें] है। मुझे मेरे खाते की पिछले 2 वर्षों की स्टेटमेंट निकालनी है क्योंकि मुझे स्टूडेंट लोन के लिए अप्लाई करना है। 

अतः श्रीमान जी से मेरा यह आग्रह है कि मेरे खाते की पिछले 2 वर्षों की स्टेटमेंट को निकालने का कष्ट करें। इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा। 

आपका विश्वासी, 
नाम - सरोज टुडू 
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पति को लिखे ]
खाता संख्या - [ जिस खाता की स्टेटमेंट लेनी है उसका संख्या लिखें]
मोबाइल नंबर - [ बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यहां अपना साइन करें]


अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)



Q : आवेदन देने के बैंक कितने समय के बाद अपने स्टेटमेंट को देती है ?
जो आपके बैंक पर निर्भर करता है क्योंकि कुछ बैंक कुछ ही देर में स्टेटमेंट को आपको मेल कर देती हैं। तो कुछ बैंक इसी कार्य को पूरा करने के लिए 2 से 3 दिनों का समय ले लेती है। 

Q: क्या बैंक से स्टेटमेंट लेने के लिए आवेदन में कारण देना आवश्यक है ?
हां, यहां स्टेटमेंट लेने के लिए आपको आवेदन में कारण देना होगा क्योंकि यह एक वित्तीय मामला है। 
 

अब मुझे यह पूरी उम्मीद है कि आपको bank statement application in hindi लिखने में कोई परेशानी नहीं होगी।यदि आपको बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन में कोई डाउट है तो आप उसे सिंपली कमेंट कर पूछ सकते हैं। 

इन आवेदन पत्रों को लिखना जाने -