तो इस परिस्थिति में हमें ब्रांच में ही जाकर के विजिट करना पड़ता
है। और हमें upi unblock application in hindi बैंक मैनेजर को लिखना
पड़ता है । तब जाकर के हमारा यूपीआई फिर से रिकवर हो पाता है । आज हम
यही देखेंगे कि यूपीआई पिन को अनब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखा जाता
है ?
Table of Contents
UPI unblock application in hindi - I
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
[अपने बैंक का नाम लिखें]
[बैंक का पता लिखें]
तिथि - [ आवेदन लिखने की तिथि को लिखें]
विषय - यूपीआई अनब्लॉक करने के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम आकाश कुमार है और मैं आपके बैंक का एक ग्राहक हूं। मैं एक बचत खाता धारक हूं और मेरा खाता संख्या [ अपना खाता संख्या लिखें] है। 2 दिन पूर्व गलती से मेरा यूपीआई पिन ब्लॉक हो चुका है जिसकी वजह से मैं ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने में असफल हूं। और मैं इसे अपने मोबाइल ऐप में भी अनब्लॉक नहीं कर पा रहा हूं।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे यूपीआई [ अपना यूपीआई आईडी लिखें] को अनब्लॉक करने की कृपा करें इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी
नाम - [ खाते पर मौजूद नाम को लिखें]
खाता संख्या - [ खाता संख्या को लिखें]
पता - [ अपने पते को लिखे ]
मोबाइल नंबर - [ बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
यूपीआई आईडी - [ यूपीआई आईडी को लिखें ]
[ यहां साइन करें]
यूपीआई अनब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन - II
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
[ अपने बैंक का नाम लिखें]
[ अपने बैंक के पते को लिखें]
तिथि - [ आवेदन लिखने की तिथि को लिखें]
विषय - यूपीआई अनब्लॉक करने के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं जिग्नेश कुशवाहा आपके बैंक खाता धारक हूं। मेरे बचत खाते की खाता संख्या [ अपना खाता संख्या लिखें] है। 3 बार से ज्यादा यूपीआई पिन गलत डालने के कारण मेरा यूपीआई आईडी ब्लॉक हो चुका है।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे यूपीआई [ अपना यूपीआई आईडी लिखें] अनब्लॉक करने का कष्ट करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी
नाम - [ अपने नाम को लिखें]
पता - [ अपने पते को लिखे ]
मोबाइल नंबर - [ बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
खाता संख्या - [ खाता संख्या को लिखें]
यूपीआई आईडी - [ ब्लॉक हुए यूपीआई आईडी को लिखें]
[ यहां अपना साइन करें]
एसबीआई/ sbi में यूपीआई अनब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन - III
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,
[ अपने बैंक के पत्ते को लिखें]
तिथि - [ आवेदन लिखने की तारीख को लिखें]
विषय - यूपीआई अनब्लॉक करने के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं रितेश अग्रवाल आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। मेरे बचत खाते की खाता संख्या [ अपना खाता संख्या लिखें] है। कुछ दिन पूर्व मैंने ही अपने यूपीआई को ब्लॉक किया था। पर अब मैं उसे अनब्लॉक करने में असमर्थ हूं।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे यूपीआई आईडी [ अपने यूपीआई आईडी को लिखें] को अनब्लॉक करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी
नाम - [ खाते में मौजूद नाम को लिखें]
खाता संख्या - [ खाता संख्या को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को दर्ज करें]
पता - [ अपने वर्तमान पति को लिखें]
यूपीआई आईडी - [ ब्लॉक हुए यूपीआई आईडी को लिखें]
[ अपना साइन करें]
बैंक ऑफ बड़ौदा में यूपीआई अनब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन - IV
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक ऑफ बड़ौदा
[ अपने बैंक के पते को लिखें]
तिथि - [ आवेदन लिखने की तिथि को लिखें]
विषय - यूपीआई अनब्लॉक करने के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम सावित्री कुमारी है। और मैं आपके बैंक का एक ग्राहक हूं। मेरे बचत खाते की खाता संख्या [ अपने खाता संख्या लिखें] है। मेरा यूपीआई आईडी ऑटोमेटेकली ब्लॉक हो चुका है। जिससे मैं ऑनलाइन अनब्लॉक नहीं कर पा रही हूं।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे यूपीआई [ अपने यूपीआई आईडी को लिखें] को अनब्लॉक करने की अनुकंपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगी।
आपकी विश्वासी,
नाम - [ खाते पर मौजूद अपने नाम को लिखें]
खाता संख्या - [ खाते पर अंकित खाता संख्या को लिखें ]
पता - [ अपने वर्तमान पति को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
यूपीआई आईडी - [ ब्लॉक हुए यूपीआई आईडी को लिखें ]
[ यहां साइन करें]
बैंक ऑफ इंडिया/ boi में यूपीआई अनब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन - V
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक ऑफ इंडिया,
[ अपने बैंक का पता लिखे ]
तिथि - [ आवेदन लिखने की तिथि को लिखें]
विषय - यूपीआई अनब्लॉक करने के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आलोक सिन्हा आपके बैंक खाता धारक हूं। मेरे बचत खाते की खाता संख्या [ अपना खाता संख्या लिखें] है। किसी कारण की वजह से मैंने अपना यूपीआई को ब्लॉक कर दिया था। और अब मैं उसे अपने मोबाइल ऐप से अनब्लॉक करने में असफल हूं।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे यूपीआई आईडी [ यूपीआई आईडी लिखें] को अनब्लॉक करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी,
नाम - [ खाते पर अंकित अपने नाम को लिखें]
खाता संख्या - [ खाता संख्या को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
पता - [ वर्तमान पते को लिखें]
यूपीआई आईडी - [ ब्लॉक हुए यूपीआई आईडी को लिखें]
[ यहां साइन करें]
यूपीआई को अनब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन - VI
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
[ अपने बैंक का नाम लिखें]
[ बैंक का पता लिखें]
तिथि - [ आवेदन लिखने की तिथि को लिखें]
विषय - यूपीआई अनब्लॉक करने के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं प्रतीक सिंह आपके बैंक का खाता धारक हूं। और मेरा बचत खाता की खाता संख्या [ अपने खाता संख्या को लिखें] है। अन्य जाने से मेरा यूपीआई ब्लॉक हो चुका है। जिसे मैं अनब्लॉक नहीं कर पा रहा हूं।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे यूपीआई आईडी [ अपना यूपीआई आईडी लिखें] को अनब्लॉक करने का कष्ट करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
भवदीय,
नाम - [ अपना नाम लिखें]
खाता संख्या - [ खाता संख्या को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
पता - [ वर्तमान पता लिखें]
यूपीआई आईडी - [ ब्लॉक हुए यूपीआई आईडी को लिखें ]
[ यहां साइन करें]
आशा करता हूं कि अब आपको upi unblock application in hindi लिखने मैं कोई
परेशानी नहीं होगी। यदि अभी भी आपको यूपीआई अनब्लॉक एप्लीकेशन लिखने
में कोई समस्या है तो बेझिझक आप कमेंट कर पूछ सकते हैं।
बैंक में दिए जाने वाले इन आवेदन पत्र को भी पढ़ें -