Partha Chatterjee: Biography, Age, Education, Political career

Partha Chatterjee: Biography, Age, Education, Political career


पार्थ चटर्जी जिनका नाम पश्चिम बंगाल में काफी चर्चित है और अभी वह पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री है और इसके अलावा वह संसदीय मामलों के कर्त्ता-धर्ता भी है। उनकी कद पश्चिम बंगाल के मशहूर पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) में काफी ऊंची है। 

Partha Chatterjee: Biography, Age, Education, Political career
Partha Chatterjee ©twitter.com 



इस आर्टिकल में आप जानेंगे-
  • पार्थ चटर्जी का परिचय 
  • पार्थ चटर्जी की शिक्षा 
  • पार्थ चटर्जी का उम्र 
  • पार्थ चटर्जी का परिवार 
  • पार्थ चटर्जी का राजनितिक जीवन 
  • पार्थ चटर्जी का सोशल प्रोफाइल्स 

पार्थ चटर्जी का परिचय | Partha Chatterjee's Introduction 


पार्थ चटर्जी का जन्म पश्चिम बंगाल के कोलकाता में 6 अक्टूबर 1952 में हुआ था। उनके पिता का नाम स्वर्गीय श्री बी.के चटर्जी है। 
  • पूरा नाम (Full Name)- पार्थ चटर्जी 
  • जन्मस्थान (Birthplace)- पश्चिम बंगाल के कोलकाता में 
  • जन्म तिथि (Date of Birth)- 6 अक्टूबर 1952 
  • पिता का नाम (Father's name)- स्वर्गीय श्री प्रबीर कुमार चटर्जी 
  • माता का नाम (Mother's name)- स्वर्गीय श्रीमती रामा चटर्जी 

पार्था चटर्जी की शिक्षा | Partha Chatterjee's Education 


पार्थ चटर्जी ने अपनी शुरुआती शिक्षा रामकृष्ण मिशन विद्यालय, नरेंद्रपुर से की है। और उसके बाद  उन्होंने अपने आगे की पढाई आशुतोष कॉलेज से की। जहाँ उन्होंने व्यापार प्रशासन में अर्थशास्त्र से पोस्ट-ग्रेजुएट किया है। 

पार्थ चटर्जी का उम्र | Partha Chatterjee's Age 

पार्थ चटर्जी का उम्र 69 वर्ष (2021 के अनुसार) है। 

पार्थ चटर्जी का परिवार | Partha Chatterjee's Family member 

पार्थ चटर्जी की पत्नी का नाम बबली चटर्जी है। और उनकी बेटी भी है जिनका नाम सोहिनी चटर्जी है। 
  • पत्नी का नाम (Wife's name)- बबली चटर्जी 
  • बेटी का नाम (Daughter's name)- सोहिनी चटर्जी 

पार्थ चटर्जी का राजनितिक जीवन | Partha Chatterjee's Political life 


पार्था चटर्जी ने राजनितिक में अपना कदम 2001 में रखा। और उन्होंने सर्वप्रथम पश्चिम बंगाल के बेहला पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत हाशिल की। 

और उसके बाद उन्होंने अपने पद को बरक़रार रखा तथा 2006 में हुए चुनाव में चुनाव लड़ा और जीता उसी प्रकार हर बार की तरह 2011 में भी उन्होंने बेहला पश्चिम से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की पर इस बार उन्हें पश्चिम बंगाल के कैबिनेट में कुछ मंत्रालयों के कार्यभार सौपे गए। और पार्थ चटर्जी जनता की उम्मीदों पर खरे उतरे। 

जिसकी वजह से जब 2016 में फिर विधानसभा चुनाव हुआ तो लोगो ने उसी विधानसभा क्षेत्र से उन्हें फिर चुना और इस बार उन्हें पश्चिम बंगाल के कैबिनेट में शिक्षा मंत्रालय का कार्यभार सौपा गया। 2021 के पश्चिम बंगाल के विधान सभा चुनाव में उन्होंने जीत हाशिल की। और अपना अस्तित्व बरक़रार रखा। 

पार्थ चटर्जी का सोशल प्रोफाइल्स | Social Profiles 

इन नेताओ के बारे में भी पढ़े-



Share this

Add Comments

Please don't spread any spam link in the comment.
EmoticonEmoticon