IAS Ankita Agarwal UPSC Topper का जीवन परिचय | age, education, family, career, biography in hindi

 IAS Ankita Agarwal UPSC Topper का जीवन परिचय | age, education, family, career, biography in hindi


UPSC सीविल सर्विसेज एग्जाम (CSE) 2021 में लड़कियों ने तो अपना परचम लहराया है जिसमे टॉप 3 में केवल लड़कियों ने ही जश्न का समा बांधा हैं। UPSC CSE 2021 में AIR 1 Shruti Sharma ने प्राप्त किया हैं तो वही AIR 2  IAS Ankita Agarwal UPSC Topper ने प्राप्त किया हैं। UPSC Topper Ankita Agarwal रहने वाली तो बिहार की है लेकिन उनका अभी पूरा परिवार कोलकाता में रहता हैं।  

UPSC CSE 2021 AIR 4 प्राप्त करने वाले IAS Aishwarya Verma के बारे में जाने। 


UPSC सिविल सर्विसेज एग्जाम में हर साल बिहारी छात्रों का बोल-बाला रहता है।  इस बार भी UPSC CSE में बिहार के कई छात्रों ने अपने जीत का परचम लहराया है जिसमे IAS Ankita Agarwal UPSC Topper ने AIR 2nd प्राप्त किया। तो आज हम IAS Ankita Agarwal के जीवन परिचय को जानेंगे और यह भी जानेंगे की उनकी age, education, family, career और UPSC clear करने की strategy रही हैं।  


ias ankita agrawal upsc topper biography, age , education, career, family, optional subject
IAS Ankita Agrawal



IAS Ankita Agarwal UPSC Topper biography in hindi (आईएएस अंकिता अग्रवाल का जीवन परिचय)


अंकिता अग्रवाल का जन्म तो बिहार के बिहारीगंज में ही हुआ था जहाँ उन्होंने अपने प्रारंभिक शिक्षा को प्राप्त किया। लेकिन पिता के हार्डवेयर कारोबार बढ़ने के कारन वे कोलकाता चले गए और तब से उनका परिवार कोलकाता में ही रहता हैं। IAS Ankita Agarwal UPSC Topper ने यह तीसरी प्रयास में यह मुकाम हाशिल किया है। पहले के दो attempt में किसी कारणवस उनका selection नहीं हो पाया। पर तीसरी बार में उन्होंने डंका बजा दिया। 

UPSC CSE 2021 AIR 1 प्राप्त करने वाली Shruti Sharma के बारे में पढे। 

IAS Ankita Agrawal's family (आईएएस अंकिता अग्रवाल का परिवार)


UPSC Topper Ankita Agrawal का पूरा परिवार अभी कोलकाता में ही रहता हैं। उनके पिताजी का नाम श्री मनोहर अग्रवाल है जो की एक हार्डवेयर कारोबारी हैं।  तथा उनकी माता एक गृहणी हैं। 

Brief Introduction
  • Name - Ankita Agrawal 
  • Father's name - Shri Manohar Agrawal 
  • Mother's name - Not known
  • Siblings - Younger brother

UPSC CSE 2021 AIR 3 प्राप्त करने वाली Gamini Singla के बारे में जाने । 

UPSC Topper IAS Ankita Agrawal's Education (अंकिता अग्रवाल कि शिक्षा)


IAS Ankita Agrawal ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा बिहार के बिहारीगंज, कोलकाता और दिल्ली में प्राप्त कि उन्होंने स्नातक संत स्टीफन कॉलेज (DU) से Economics Hons. में किया हैं। 

Education
  • Primary Education - In Bihariganj and Kolkata 
  • Graduation - St. Stephen's College, (DU)

IAS Ankita Agrawal Age, Height, and Weight


Age,Height and Weight
Age -24 years (Approx.)
Height -5'5" (Approx.)
Weight -Not known

UPSC Topper Ankita Agrawal's Strategy for clearing UPSC


IAS Ankita Agrawal ने यह 3rd attempt दिया । उन्हे दूसरे attempt में 239वा rank प्राप्त हुआ जिसके पश्चात वह IRS कि training कर रही थी और साथ-ही-साथ तीसरे attempt की तैयारी भी कर रही थी। UPSC Topper Ankita Agrawal UPSC CSE 2021 में AIR 2 लाने के पीछे यह strategy थी-
  1. उनका कहना है की यदि आप UPSC की तैयारी कर रहे है तो सबसे पहले आपको यह क्लियर होना चाहिए की आपको UPSC CSE देने के पीछे क्या motivation हैं ? सबसे पहले यह clear होना चाहिए।  
  2. फिर उन्होंने कहा की तैयारी शुरू करने से पहले आपके पास एक proper plan होना चाहिए ताकि आप उस plan/ routine को आप 3 से 4 वर्षो तक follow कर सके। 
  3. हमेशा self-motivated रहना हैं क्योंकि तैयारी में थोड़ी-बहुत कमी रहने की वजह से कई aspirants demotivated feel करने लग पड़ते हैं।
  4. उन्होंने साथ-ही साथ यह भी बताया की वह अपने prepration के दौरान social media से पूरी तरह से दुरी बना ली थी। 
  5. और इस प्रकार उन्होंने self-study और कोचिंग के बदौलत यह मुकाम हाशिल किया। 

FAQ About IAS Ankita Agrawal 


Q: UPSC Topper Ankita Agrawal का optional subject क्या था ?
IAS Ankita Agrawal का optional subject - Political Science और International Relation था । 

Q: IAS Ankita Agrawal ने अपनी UPSC CSE कि तैयारी कैसे कि ?
UPSC Topper Ankita Agrawal ने UPSC कि तैयारी self-study और कोचिंग के मदद से कि। 

इनके बारे में भी पढे -

Share this

Add Comments

Please don't spread any spam link in the comment.
EmoticonEmoticon