16 का पहाड़ा (16 ka pahada) | 16 ka table

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का गणित के इस और एक नए अध्याय में तो आज इस अध्याय में हम जानने वाले है 16 का पहाड़ा (16 ka pahada) । और यह भी जानेंगे कि 16 ka table लिखने का आसान ट्रिक क्या होता हैं ?

आज 16 का पहाड़ा हिन्दी, इंग्लिश और गणित तीनों भाषाओं में जानेंगे ताकि आप किसी भी भाषा में आसानी से 16 का पहाड़ा याद रख सको । तो चलिए जानते हैं sixteen ka table 


16 ka table, 16 ka pahada, sixteen ka table, 16 ka pahada hindi aur english mein
16 का पहाड़ा (16 ka table)


16 का पहाड़ा गणित में (16 ka pahada)


16 x 1  = 16
16 x 2 = 32
16 x 3 = 48
16 x 4 = 64
16 x 5 = 80
16 x 6 = 96
16 x 7 = 112
16 x 8 = 128
16 x 9 = 144
16 x 10 = 160

यदि आप चाहे तो इसका फोटो भी प्राप्त कर सकते हैं। 


16 का पहाड़ा हिन्दी में (16 ka pahada hindi mein)


सोलह  एकम  सोलह 
सोलह  दूनी  बत्तीस 
सोलह  तिया  अड़तालीस 
सोलह  चौके  चौसठ 
सोलह  पचे  अस्सी 
सोलह  छक  छियानवे 
सोलह  सते  एक सौ बारह 
सोलह  अठे  एक सौ अट्ठाईस 
सोलह  नवा  एक सौ चौवालीस 
सोलह  दहिया  एक सौ साठ 

यदि आप चाहे तो इसका फोटो भी प्राप्त कर सकते हैं। 

16 का पहाड़ा इंग्लिश में (sixteen ka table)


one times sixteen   sixteen
two times sixteen  thirty-two
three times sixteen forty-eight
four times sixteen sixty-four
five times sixteen eighty
six times sixteen ninety-six
seven times sixteen one hundred twelve
eight times sixteen one hundred twenty-eight
nine times sixteen one hundred forty-four
ten times sixteen one hundred sixty

यदि आप चाहे तो इसका फोटो भी प्राप्त कर सकते हैं। 

16 का पहाड़ा सम के द्वारा (16 ka pahada sam ke dwara)


16 + 0  = 16
16 + 16 = 32
16 + 32 = 48
16 + 48 = 64
16 + 64 = 80
16 + 80 = 96
16 + 96 = 112
16 + 112 = 128
16 +128 = 144
16 + 144 = 160

यदि आप चाहे तो इसका फोटो भी प्राप्त कर सकते हैं। 

कुछ मजेदार प्रश्न 


Q: 1- एक व्यक्ति एक कपड़े को 16 दिन पहनता है तो वह वैसे 6 कपड़े को कितने दिन पहनेगा ?

हल: दिया हुआ है- 
दिनों कि संख्या = 16 
कपड़ों कि संख्या = 6 

ज्ञात करना है - कपड़ों को पहने गए दिनों कि संख्या 

अतः कपड़ों को पहने गए दिनों कि संख्या = 16 x 6 
= 96 

अतः वह व्यक्ति उन 6 कपड़ों को 96 दिन यानि कि 3 महीने तक पहनेगा। 

Q : 2- यदि एक गाड़ी 16 कार्टून से भर जाता है तो 9 गाड़ियों में कितने कार्टून रखे जा सकेंगे ?

हल: दिया हुआ है- 
कार्टूनों कि संख्या = 16 
गाड़ियों कि संख्या = 9 

ज्ञात करना है- कुल कार्टूनों कि संख्या 

अतः कुल कार्टूनों कि संख्या = 16 x  9 
= 144 

अतः 9 गाड़ियों में कुल 144 कार्टून लोड हो सकेंगे। 

इन पहाड़ों को भी पढे -
2 का पहाड़ा  3 का पहाड़ा  4 का पहाड़ा 
5 का पहाड़ा  6 का पहाड़ा  7 का पहाड़ा 
8 का पहाड़ा 9 का पहाड़ा 10 का पहाड़ा
11 का पहाड़ा 12 का पहाड़ा 13 का पहाड़ा
14 का पहाड़ा 15 का पहाड़ा 16 का पहाड़ा
17 का पहाड़ा 18 का पहाड़ा 19 का पहाड़ा
20 का पहाड़ा 21 का पहाड़ा 22 का पहाड़ा
23 का पहाड़ा 24 का पहाड़ा 25 का पहाड़ा
26 का पहाड़ा 27 का पहाड़ा 28 का पहाड़ा
29 का पहाड़ा 30 का पहाड़ा

Share this

Add Comments

Please don't spread any spam link in the comment.
EmoticonEmoticon