- पासबुक में उपलब्ध सभी पन्नों के खत्म हो जाने पर ।
- किसी कारणवस पासबुक के फट जाने पर।
- पासबुक के खो जाने पर।
इसके अलावा भी कई और कारण हो सकते हैं जिसकी वजह से हमें new passbook ke liye
application in hindi likhne की जरुरत पड़ सकती हैं। तो चलिए आज हम उन्ही
विभिन्न कारणों को अपना आधार मानते हुए passbook ke liye application in hindi
लिखना सीखेंगे।
Passbook के लिए application in hindi |
Passbook के लिए application in hindi - I
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
(अपने शाखा का नाम लिखे )
(अपना पता लिखे )
विषय - नया passbook लेने हेतु आवेदन पत्र।
महाशय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं सोहन मुर्मू आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ। मेरा खाता संख्या 7593948xxx है। मेरे खाते के सभी पन्ने प्रिंट करवाने की वजह से भर चुके है। अब एक भी पन्ना रिक्त नहीं बचा है। जिसकी वजह से होने वाले जमा-निकासी की विवरणी को प्रिंट नहीं करा पा रहा हूँ और कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन यह है कि मुझे एक नए खाते प्रदान करने की कृपा करे इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी ,
नाम - अपना नाम लिखे
खाता संख्या - अपना खाता संख्या लिखे
मोबाइल नंबर - अपना मोबाइल नंबर लिखे
Passbook के लिए application in hindi - II
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
(आपने शाखा का नाम लिखे)
(अपना पता लिखे )
विषय - नए पासबुक हेतु आवेदन पत्र।
महाशय,
सविनय निवेदन यह है की मैं सरोज कुमार टुडू आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ। और मेरा खाता संख्या 78998xxxx हैं। पिछले लम्बे समय तक जमा-निकाशी ना करने की वजह से मेरा खाता खो गया है। और अब मुझे परेशानी हो रही है।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन यह है कि मुझे एक नई पासबुक प्रदान करने की कृपा करे इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।
आपका विश्वाशी ,
नाम - अपना नाम लिखे
खाता संख्या - अपना खाता संख्या लिखे
मोबाइल नंबर - अपना मोबाइल नंबर लिखे
Passbook के लिए application in hindi - III
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
(अपने शाखा का नाम लिखे )
(अपना अड्रेस लिखे )
विषय - नया पासबुक लेने हेतु आवेदन पत्र।
महाशय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं मुरलीधर पांडेय आपके शाखा का एक खाताधारक हूँ। और मेरा खाता संख्या 984928xxx है। किसी कारणवस मेरा पुराना वाला पासबुक ख़राब हो गया है। जिसकी वजह से मुझे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन यह है कि मुझे एक नए पासबुक प्रदान करने की कृपा करे इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।
आपका विश्वाशी,
नाम- अपना नाम लिखे
खाता संख्या - अपना खाता संख्या लिखे
मोबाइल नंबर - अपना मोबाइल नंबर लिखे
Download Application
कुछ अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
Q. क्या मैं तीसरी या चौथी बार पासबुक के लिए apply कर सकता हूँ ?
अवश्य आप तीसरी या चौथी बार पासबुक के लिए apply कर सकते है पर उसके लिए आपके पास कोई एक कारण जरूर होना चाहिए।
Q. क्या मैं एक पासबुक के रहते हुए दूसरी पासबुक ले सकता हूँ ?
साधारणतः इसका जवाब ना है। पर यदि वास्तव में दो पासबुक की जरुरत है तो इसके लिए आपको बैंक में जाकर ही बात करना पड़ेगा।
बैंक से सम्बंधित अन्य समस्याओं के समाधान के लिए इन आर्टिकल्स को अवश्य पढ़े-