ATM card unblock |
एटीएम कार्ड को अनब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन - I
सेवा में,
श्रीमान बैंक प्रबंधक
[अपने बैंक का नाम लिखें]
[पता लिखें]
18 जनवरी 2022
विषय - एटीएम कार्ड को अनब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं अशोक कुमार आपके बैंक का एक पुराना खाता धारक हूँ। कुछ दिन पूर्व किसी कारणवश मैंने अपने एटीएम को ब्लॉक करवा दिया था परन्तु अब मुझे इसे ब्लॉक करना है।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे एटीएम कार्ड को अनब्लॉक करने की कृपा करें इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी
अशोक कुमार
A/ C नंबर - [लिखे]
ATM कार्ड को unblock करने के लिए application - II
सेवा में,
श्रीमान बैंक प्रबंधक
[बैंक का नाम लिखें]
[ पता लिखें]
2 फरवरी 2023
विषय- एटीएम कार्ड को अनब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आकाश कुमार आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और कुछ दिन पूर्व मैंने अपने एटीएम कार्ड खो जाने की वजह से ब्लॉक करवा दिया था। परंतु अब मुझे मेरा खोया हुआ एटीएम कार्ड वापस मिल गया है। और अब मैं इसे अनब्लॉक करवाना चाहता हूं।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे एटीएम कार्ड को जल्द से जल्द अनब्लॉक करने की कृपा करें इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी
आकाश कुमार
A / C नंबर- [ लिखें]
ATM card ko unblock karane ke liye application in hindi - III
सेवा में,
श्रीमान बैंक प्रबंधक
[ अपने बैंक का नाम लिखें]
[ पता लिखें]
22 फरवरी 2023
विषय- एटीएम कार्ड को अनब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं सर्वेश कुमार आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ। एक महीने पूर्व मैंने अपने एटीएम को चोरी हो जाने की वजह से ब्लॉक करवा दिया था। परंतु अब मेरा चोरी हुआ एटीएम मुझे वापस मिल गया है। और मैं अपने निजता को ध्यान में रखते हुए इसे अनब्लॉक करवाना चाहता हूं।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे एटीएम को जल्द से जल्द अनब्लॉक करने की कृपा करें इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी,
सर्वेश कुमार
A / C नंबर - [ लिखें]
एटीएम कार्ड को अनलॉक करने के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी - IV
सेवा में,
श्रीमान बैंक प्रबंधक
[ अपने बैंक का नाम लिखे ]
[ पता लिखें]
25 फरवरी 2023
विषय - एटीएम कार्ड को अनब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं दुर्गेश कुमार आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ। एक सप्ताह पूर्व मैंने अपने एटीएम को ब्लॉक करवा दिया था क्योंकि मेरा एटीएम कार्ड एटीएम मशीन में फस गया था। पर अब मुझे मेरा फंसा हुआ एटीएम मिल गया है। और मैं इसी एटीएम को पुनः उपयोग करना चाहता हूं।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे एटीएम को जल्द से जल्द अनब्लॉक करने की कृपा करें ,इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी
दुर्गेश कुमार
A /C नंबर - [लिखे ]
ATM कार्ड को अनब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन- V
सेवा में,
श्रीमान बैंक प्रबंधक
[ अपने बैंक का नाम लिखें]
[ पता लिखे ]
28 फरवरी 2023
विषय - एटीएम कार्ड को अनलॉक करने के लिए एप्लीकेशन।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं फटनेस कुमार आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। कुछ दिन पूर्व मैंने अपने एटीएम कार्ड के जानकारी को किसी फर्जी वेबसाइट पर डाल दिया था इसकी वजह से मुझे इसे ब्लॉक करवाना पड़ा था। परंतु अब मुझे थोड़े रिसर्च करने के बाद पता चला कि वह वेबसाइट फर्जी नहीं थी। और अब मैं अपने एटीएम कार्ड को पुनः उपयोग करना चाहता हूं।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे इस एटीएम को अनब्लॉक करने की कृपा करें इसके मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी
फिटनेस कुमार
A / C नंबर- [ लिखें]
आशा करता हूँ की अब आपको अपने एटीएम को अनब्लॉक करने के लिए आवेदन
पत्र लिखने में कोई परेशानी नहीं होगी। परंतु अभी भी ATM card unblock
karne ke liye application लिखने में कोई समस्या है तो उसे कमेंट बॉक्स
में पूछ सकते हैं।
बैंक में देने जाने वाले इन आवेदनों को भी पढ़ें-