Indian bank account close application in hindi | इंडियन बैंक/ इलाहाबाद बैंक

यदि आप भी इंडियन बैंक में एक खाता धारक है। और अपने खाते को तुरंत बंद करवाना चाहते हैं जिसके लिए आप indian bank account close application in hindi लिखना चाहते हैं तो यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए है क्योंकि आज हम विशेषकर यही जानेंगे कि इंडियन बैंक में खाते को बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं ?

इंडियन बैंक में खाते को बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखने से पहले हम यह जानेंगे कि indian bank account close application format in hindi कैसे लिखा जाता है ? और उसके बाद खाते को बंद करने के लिए दिए गए एप्लीकेशन के उदाहरण को भी देखेंगे। जिससे कि आपको एप्लीकेशन लिखने के समय कोई भी समस्या ना हो। 

indian bank account close application in hindi





Indian bank account close application format in hindi - I 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक,
इंडियन बैंक, 
[अपने नजदीकी इंडियन बैंक का पता लिखें]

तिथि - [आवेदन लिखने की तिथि को लिखें]

विषय - खाता बंद करने हेतु आवेदन पत्र। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं [ अपना नाम लिखें] आपके बैंक का एक खाताधारक / ग्राहक हूं। मेरा खाता संख्या [ अपना खाता संख्या लिखें] है। मैंने इस खाते को 6 महीने पूर्व खुलवाया था। परंतु अब मैं इस खाते को बंद करना चाहता हूं क्योंकि [ खाते को बंद करने का कारण लिखें]

अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे इस खाते को बंद करे तथा इसमें मौजूद राशि को निकालने की कृपा करें/कष्ट करें। इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा। 

भवदीय, 
नाम - [ अपना नाम लिखें]
पता - [ अपना पता लिखें]
खाता संख्या - [ बंद करने वाले खाते की संख्या को लिखें]
मोबाइल नंबर- [ इंडियन बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यहां साफ-सुथरी साइन करें]


तो यह है इंडियन बैंक में खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र का फॉर्मेट। इस फॉर्मेट का प्रयोग कर इस आउट लाइन के जरिए किसी भी आवेदन पत्र को लिख सकते हैं। तो चलिए अब देखते हैं इंडियन बैंक में खाता बंद करने के लिए दिए गए आवेदनों के कुछ उदाहरण। 


Indian bank account close application in hindi - II 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक, 
इंडियन बैंक,
[ अपने इंडियन बैंक का पता लिखें]

तिथि - [ आवेदन देने की तिथि को लिखें]

विषय - खाते को बंद करने हेतु आवेदन पत्र। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं सीताराम बड़ी आपके बैंक का एक ग्राहक हूं। और मेरा खाता संख्या [ अपना खाता संख्या लिखे हैं] है। जब मैंने इस खाते को खुलवाया था तब मैं केनरा एटीएम से कई बार पैसों को बिना किसी भी को दिए 1 महीने में निकाल लेता था। पर नए रूल के जरिए मैं ऐसा करने में असमर्थ हूं तथा इसके लिए मैं फी देना नहीं चाहता और मैं इस खाते को बंद कर इसमें मौजूद राशि को निकालना चाहता हूं। 

अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे खाते में मौजूद राशि को निकालकर उसे बंद करने का कष्ट करें। आपके कार्य के लिए मैं आपका सदा कृतज्ञ रहूंगा।  

भवदीय,
नाम - सीताराम बढ़ई
पता - [ अपना वर्तमान पता लिखें]
खाता संख्या -[ बंद करने वाले खाते की संख्या को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ इंडियन बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यहां अपना नीट एंड क्लीन साइन करें]



इंडियन बैंक अकाउंट क्लोज एप्लीकेशन इन हिंदी - III 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक,
इंडियन बैंक,
[ अपने नजदीकी इंडियन बैंक का पता लिखें]

तिथि  - [ आवेदन देने की तिथि को लिखें]

विषय - खाता बंद करवाने हेतु आवेदन पत्र। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं मुरलीधर पांडे आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरा खाता संख्या [ अपना खाता संख्या लिखें] है। मैं अपने खाते को बंद करवाना चाहता हूं क्योंकि मैं किसी दूसरे बैंक के एटीएम से ज्यादा बार निकासी नहीं कर पाता हूं। 

अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे खाते को बंद कर उसमें मौजूद राशि को निकालने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा। 

आपका विश्वास ,
नाम - मुरलीधर पांडे
पता - [ अपना वर्तमान पता लिखें]
खाता संख्या - [ बंद करने वाले खाते की संख्या को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ इंडियन बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें] 
[ यहां अपना साफ-सुथरे साइन करें ]



इंडियन बैंक में खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन - IV 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक, 
इंडियन बैंक, 
[ अपने नजदीकी इंडियन बैंक का पता लिखें]

तिथि - [ आवेदन लिखने की तिथि को लिखें ] 

विषय - खाता बंद करने हेतु आवेदन पत्र। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं संतोष विश्वकर्मा आपके बैंक का खाता धारक हूं। और मेरा खाता संख्या [ अपना खाता संख्या लिखें] है। मैंने इस करंट अकाउंट को किसी बिजनेस परपस के लिए ओपन किया था। परंतु मुझे आपके बैंक की कस्टमर सपोर्ट बहुत ही खराब लगी जिसके चलते मुझे इन कुछ दिनों में ही कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। 

अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे खाते को बंद कर उसमें मौजूद राशि को निकालने का कष्ट करें।  इसके लिए मैं आपका सदेव आभारी रहूंगा। 

नाम -  संतोष विश्वकर्मा 
पता - [ अपना वर्तमान पता लिखें]
खाता संख्या - [ बंद करने वाले की संख्या को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ इंडियन बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को दर्ज करें]
[ यहां अपना साइन करें]



इंडियन बैंक में अकाउंट क्लोज करने के लिए आवेदन पत्र - V  




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक, 
इंडियन बैंक, 
[ अपने नजदीकी इंडियन बैंक का पता लिखें]

तिथि - [ आवेदन लिखने की दिनांक को लिखें]

विषय - खाता बंद करने हेतु आवेदन पत्र। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं नंदलाल यादव आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरा खाता संख्या [ अपना खाता संख्या लिखें] है। मैंने इस खाते को किसी बिजनेस परपस के लिए खुलवाया था जिसमें मुझे कई बार एटीएम से पैसे निकालने की जरूरत पड़ती है। परंतु नई रेगुलेशन के तहत जब भी मैं लिमिट से ज्यादा बार पैसे निकलता हूं तो मुझे इसका चार्ज देना पड़ता है जो कि मुझे पसंद नहीं है। 

अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे इस खाते को बंद कर इसमें मौजूद राशि को निकालने का कष्ट करें। इसके लिए मैं आपका रहूंगा। 

भवदीय, 
नाम - नंद लाल यादव 
पता - [ अपना वर्तमान पता लिखें] 
खाता संख्या - [ बंद करने वाले खाते की संख्या को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ इंडियन बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यह अपना साइन करें]



अब मैं यह आशा करता हूं कि आपको indian bank account close application in hindi लिखने मैं कोई परेशानी नहीं होगी। यदि अभी भी आपको खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखने में कोई समस्या है तो बेझिझक आप कमेंट कर मुझे पूछ सकते हैं। 

बैंक में दिए जाने वाले इन आवेदन पत्र को भी पढ़ें - 

Share this

Add Comments

Please don't spread any spam link in the comment.
EmoticonEmoticon