ATM Card के लिए application कैसे लिखे ? 🏧

बिना एटीएम कार्ड के आजकल ऑनलाइन किसी भी ट्रांजैक्शन को कर पाना आसान नहीं है। इसे संभव बनाने के लिए एटीएम कार्ड का होना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि बिना एटीएम कार्ड के आप गूगल पे जैसे दूसरे एप्लीकेशन पर ट्रांजैक्शन नहीं कर सकते। क्योंकि इन सभी ऐप में रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले आपको डेबिट कार्ड के इनफार्मेशन को इनपुट करना होगा इसीलिए हमारे पास एटीएम कार्ड का होना अत्यंत आवश्यक है। और इसके लिए हमे atm ke liye application लिखना होगा। 

Bank se atm lene ki application लिखना अन्य एप्लीकेशन लिखने की तरह ही आसान है। जिसे आप भी आसानी से लिख सकते हैं बस कुछ चीजों को अपने दिमाग में रखकर ताकि वह हमसे गलत ना हो जाए। इसीलिए सबसे पहले हम atm ke liye application का फॉर्मेट देखेंगे। जिसके आधार पर आप किसी भी बैंक में आसानी से आवेदन दे सकते हैं। और इसके बाद हम बैंक में देने वाले आवेदनों के उदाहरण भी देखेंगे जिससे कि आपको application for atm card in hindi लिखने में आसानी हो। 

atm card ke liye application in hindi



Table of Contents 


एटीएम क्यों चाहिए ?


सबसे पहले हमें यह तय करना है कि हमें एटीएम क्यों चाहिए क्योंकि एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन लिखने के समय हमें कारण को बताना जरूरी होता है तभी जाकर के एप्लीकेशन पूरा होता है। तो चलिए एटीएम क्यों चाहिए इसके कुछ कारण देख लेते हैं -
  • नया खाता खुलवाने पर
  • एटीएम खो जाने पर 
  • एटीएम खराब हो जाने पर
  • इंटरनेशनल एटीएम कार्ड लेने पर 
इसके अलावा भी कई और कारण हो सकते हैं जिन्हें आप अपने आवेदन पत्र में इंक्लूड कर सकते हो। 

एटीएम के लिए एप्लीकेशन का फॉर्मेट - I 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक
[अपने बैंक का नाम लिखें]
[बैंक के जिस ब्रांच में आवेदन दे रहे हैं उसका पता लिखें]

दिनांक - [ एटीएम कार्ड के लिए आवेदन देने की तारीख को लिखें]

विषय - एटीएम कार्ड के लिए आवेदन पत्र। 

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं [ अपना नाम लिखें] आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को लिखें] है। मैंने अकाउंट अभी नया नया खुलवाया है और मुझे एटीएम कार्ड लेना है। 

अतः श्रीमान से मेरा यह अनुरोध है कि मुझे जल्द से जल्द एटीएम कार्ड मुहैया कराने की कोशिश करें। आपके इस अनुकंपा के लिए मैं सदैव आपका कृतज्ञ रहूंगा। 

आपका विश्वासी, 
नाम - [ यहां अपना नाम लिखें] 
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पते को लिखें ]
मोबाइल नंबर - [ बैंक में जो मोबाइल नंबर पंजीकृत है उसका नंबर लिखें ] 
खाता संख्या - [ जिस अकाउंट के लिए एटीएम मंगवा रहे हैं उसका नंबर लिखें ] 
[ यहां अपना हस्ताक्षर करें]


 

ATM ke liye application - II 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक, 
[ अपने बैंक का नाम लिखें]
[ बैंक के जिस ब्रांच में आवेदन दे रहे हैं उसका पता लिखें]

दिनांक - [ आवेदन देने की तारीख को लिखें]

विषय - एटीएम के लिए एप्लीकेशन। 

महोदय, 

सविनय निवेदन है कि मैं नितेश कुमार आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को यहां लिखें]  है। मैंने एटीएम कार्ड के लिए पिछले दो महीनों में तीन बार आवेदन दे चुका हूं। लेकिन मुझे अभी तक एटीएम कार्ड नहीं मिला है। 

अतः श्रीमान जी से मेरा यह अनुरोध है कि मुझे जल्द से जल्द एटीएम कार्ड मुहैया करवाने की कोशिश करें।  इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा। 

आपका विश्वास ,
नाम - नितेश कुमार 
खाता संख्या - [ जिस अकाउंट के लिए एटीएम मंगा रहे हैं उसका नंबर लिखें]
पता - [ अपना वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यहां अपना साइन करें]



Application for atm card in hindi  - III 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक, 
[ अपने बैंक का नाम लिखें] 
[ बैंक के जिस ब्रांच में आवेदन दे रहे हैं उस ब्रांच का पता लिखें ]

दिनांक - [ आवेदन लिखने की तारीख को लिखें]

विषय - एटीएम के लिए आवेदन पत्र। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं शैलेश सिंह आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को लिखें ] है। मैंने 2 वर्ष पूर्व इस खाते के लिए एक एटीएम कार्ड मंगवाया था। पर अब वह बिल्कुल एक काम करना बंद कर दिया है। इसलिए मुझे एक नया एटीएम चाहिए। 

अतः श्रीमान जी से मेरा यह आग्रह है कि मुझे एक नया एटीएम कार्ड जल्द से जल्द मुहैया कराने की कोशिश करें। इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा। 

भवदीय, 
नाम - शैलेश सिंह 
पता - [ अपना वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
खाता संख्या - [ जिस अकाउंट के लिए एटीएम मंगा रहे हैं उसका संख्या ]
[ अपना यहां हस्ताक्षर करें]



ATM card application in hindi - IV 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक, 
[ अपने बैंक का नाम लिखें]
[ बैंक के जिस शाखा में आवेदन दे रहे हैं उसका पता लिखें]

दिनांक - [ एटीएम के लिए आवेदन देने की तारीख को लिखें]

विषय - नए एटीएम के लिए आवेदन पत्र। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं गंगू प्रजापति आपके बैंक का खाता धारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को यहां अंकित करें] है। मैं अपने इस खाते के लिए एक नया एटीएम कार्ड लेना चाहता हूं। क्योंकि मेरा पुराना एटीएम कार्ड कभी-कभी काम नहीं करता है। 

अतः श्रीमान जी से मेरा यह आवेदन है कि मुझे एक नया एटीएम कार्ड मुहैया कराने का जल्द से जल्द प्रयास करें। आपके इस अनुकंपा के लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा। 

भवदीय, 
नाम - गंगू प्रजापति
खाता संख्या - [ जिस अकाउंट के लिए एटीएम कार्ड बना रहे हैं उसका नंबर ]
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें ] 
[ यहां अपना हस्ताक्षर करें]



Bank me atm ke liye application  - V 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक, 
[ बैंक का नाम लिखें]
[ बैंक के ब्रांच में आवेदन दे रहे हैं उसका पता लिखें]

दिनांक - [ एटीएम के लिए आवेदन देने की तारीख को लिखें]

विषय -  दूसरे एटीएम के लिए आवेदन पत्र। 

महोदय, 

निवेदन यह है कि मैं शंकर शर्मा आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को लिखें] है। मैं एक नया एटीएम कार्ड चाहता हूं क्योंकि मेरा पुराना वाला एटीएम कार्ड काम नहीं करता है। 

अतः श्रीमान जी से मेरा यह अनुरोध है कि मुझे एक नए एटीएम को जल्द से जल्द मुहैया कराने की अनुकंपा करें। इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा। 

नाम - शंकर शर्मा 
खाता संख्या - [ जिस अकाउंट के लिए एटीएम मंगा रहे हैं उसका नंबर लिखें]
पता - [ अपना वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को यहां दर्ज करें]
[ यहां अपना साफ सुथरा हस्ताक्षर करें]



ATM card banwane ke liye application - VI 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक, 
[ अपने बैंक का नाम लिखें]
[ बैंक के जिस ब्रांच में आवेदन दे रहे हैं उसका पता यहां लिखें ]

दिनांक - [ एटीएम कार्ड के लिए आवेदन देने की तारीख को यहां दर्ज करें]

विषय - एटीएम कार्ड के लिए आवेदन पत्र। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं राकेश प्रजापति आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को यहां लिखें] है। अभी तक 2 महीने हो चुके हैं मैं इन 2 महीनों में 3 बार एटीएम के लिए आवेदन पत्र लिखा। पर फिर भी मुझे एटीएम कार्ड डिलीवर नहीं हुआ। 

अतः श्रीमान जी से मेरा यह अनुरोध है कि मुझे जल्द से जल्द एक नया एटीएम कार्ड मुहैया कराने की कोशिश करें। आपके अनुकंपा के लिए मैं आपका सदेव आभारी रहूंगा। 

भवदीय, 
नाम - राकेश प्रजापति
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
खाता संख्या - [ जिस अकाउंट के लिए एटीएम मंगा रहे हैं उसका संख्या लिखें ]
मोबाइल नंबर - [ अपने बैंक में पंजीकृत मोबाइल नंबर को यहां लिखें]
[ यहां अपना नीट एंड क्लीन साइन करें]



एसबीआई में एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन - VII 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक, 
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई)
[ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच में आवेदन दे रहे हैं उसका पता लिखें]

दिनांक- [ एटीएम कार्ड के लिए आवेदन देने की तारीख को लिखें]

विषय - एटीएम कार्ड के लिए आवेदन पत्र। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं राजनाथ कोहली आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को यहां लिखें] है। मैंने इस खाते को कुछ दिन पूर्व ही खुलवाया था। और अब मैं इसका एक नया एटीएम कार्ड चाहता हूं। क्योंकि मुझे अभी इसकी सख्त जरूरत है। 

अतः श्रीमान जी से मेरा यह अनुरोध है कि मुझे एक जल्द से जल्द नई एटीएम कार्ड मुहैया करवाने की कोशिश करें। आपके इस अनुकंपा के लिए मैं आपका सदेव आभारी रहूंगा। 

आपका विश्वासी ,
नाम - [ राजनाथ कोहली]
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
खाता संख्या - [ जिस अकाउंट के लिए एटीएम मंगा रहे हैं उसका संख्या लिखें]
मोबाइल नंबर - [ अपने खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को दर्ज करें]
[ अपना साफ सुथरा हस्ताक्षर करें]



बैंक ऑफ इंडिया में एटीएम कार्ड बनवाने के लिए एप्लीकेशन - VIII 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक,
बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई)
[ बैंक ऑफ इंडिया के जिस ब्रांच में आवेदन दे रहे हैं उसका पता यहां लिखें]

दिनांक - [ एटीएम के लिए आवेदन देने की तारीख को यहां लिखें]

विषय - एक एटीएम कार्ड के लिए आवेदन पत्र। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं हरिवंश राय बच्चन आपके बैंक का एक खाताधारक हूं।  और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को यहां लिखें] है। मुझे अभी तक कोई एटीएम कार्ड अलाउड नहीं हुआ है।  परंतु मुझे अब एक एटीएम कार्ड चाहिए क्योंकि मुझे इसकी बहुत ही ज्यादा जरूरत है। 

अतः श्रीमान जी से मेरा यह अनुरोध है कि मुझे जल्द से जल्द एक नए एटीएम कार्ड को देने की अनुकंपा करें। आपके इस कार्य के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा। 

भवदीय, 
नाम - हरिवंश राय बच्चन, 
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
खाता संख्या - [ अकाउंट के लिए एटीएम मंगा रहे हैं उसका नंबर लिखें ]
मोबाइल नंबर - [ बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को यहां लिखें]
[ यहां अपना साइन करें]



पंजाब नेशनल बैंक में एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन - IX 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक,
पंजाब नेशनल बैंक / पीएनबी
[ पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच में आवेदन दे रहे हैं उसका पता]

दिनांक - [ एटीएम के लिए आवेदन लिखने की तारीख को लिखें] 

विषय - एटीएम के लिए एप्लीकेशन। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं श्लोक गोयल आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को यहां लिखें] है। मुझे एक नया एटीएम कार्ड चाहिए क्योंकि मेरा पुराना वाला एटीएम काम नहीं कर रहा है। जिसकी वजह से मुझे बहुत परेशानी हो रही है।  

अतः श्रीमान जी से मेरा यह अनुरोध है कि मुझे एक जल्द से जल्द नए एटीएम कार्ड को मुहैया करवाने की कोशिश करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।  

नाम - श्लोक गोयल 
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पता]
खाता संख्या - [ जिस अकाउंट के लिए एटीएम लेना चाहते हैं उसका नंबर लिखें ]
मोबाइल नंबर - [ बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को यहां लिखें]
[ यहां अपना साइन करें]



यूनियन बैंक में एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन - X 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक, 
यूनियन बैंक, 
[ यूनियन बैंक के जिस ब्रांच में आवेदन दे रहे हैं उसका पता यहां लिखें]

दिनांक - [ एटीएम के लिए आवेदन देने की तारीख को लिखें]

विषय - एटीएम के लिए आवेदन पत्र। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं हरिवंश बच्चन आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ। और मेरे खाते की संख्या [ इस जगह पर अपने खाते की संख्या को लिखें] है। मेरा पुराना वाला एटीएम कार्ड पिछले 15 दिनों से बंद पड़ गया है और अब मैं यह एटीएम कार्ड फिर से काम में नहीं ले पा रहा हूं। जिसकी वजह से मुझे कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। 

अतः श्रीमान जी से मेरा यह अनुरोध है कि मुझे जल्द से जल्द एक नए एटीएम कार्ड मुहैया करवाने की कोशिश करें। आपके इस अनुकंपा के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा। 

भवदीय, 
नाम - हरिवंश राय बच्चन 
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पते हो लिखे हैं]
मोबाइल नंबर - [ बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को यहां लिखें]
खाता संख्या - [ अकाउंट के लिए एटीएम मंगाना चाहते हैं उसका संख्या यहां लिखें]



ATM card kho jane par application - XI 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक, 
[ अपने बैंक का नाम लिखें]
[ बैंक के जिस ब्रांच में आवेदन दे रहे हैं उसका पता लिखें]

दिनांक - [ एटीएम के लिए आवेदन लेने की तारीख को लिखें]

विषय - एटीएम के लिए एप्लीकेशन। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं पुष्पा कुमार आपके बैंक का एक खाता धारक हूं और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को मेंशन करें] है। इस खाते का मेरा एटीएम कार्ड खो गया है। मैं चाहता हूं कि आप उस एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर एक नया एटीएम कार्ड मुझे प्रदान करें। 

अतः श्रीमान जी से अनुरोध है कि मेरे पुराने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करें एटीएम कार्ड देने की अनुकंपा करें। इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा। 

आपका विश्वासी 
नाम - पुष्पा कुमार 
पता - [ अपना वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
खाता संख्या - [ जिस अकाउंट के लिए एटीएम मंगा रहे हैं उसका नंबर ]
मोबाइल नंबर - [ बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लिखें]
[ यहां अपना हस्ताक्षर करें]


अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)



Q: ATM कार्ड को घर पर डिलीवरी होने में कितना दिन लगता है?
एटीएम कार्ड को घर पर डिलीवर होने में 10 से 15 बिजनेस दिनों का समय लगता है। 

Q: दो बार आवेदन देने के बाद भी एटीएम ना मिलने पर क्या करें?
ऐसी परिस्थिति में आप बैंक मैनेजर से कंसल्ट कर सकते हैं और अपनी परेशानी को बता सकते हैं। 

अब मैं यह आशा करता हूं कि आपको atm card ke liye application लिखने मैं कोई परेशानी नहीं होगी। यदि आपको ऐसा लगता है कि कहीं आपको आवेदन पत्र को लिखने में कुछ गलती करेंगे तो आप मुझे कमेंट कर पूछ सकते हैं। 

इन आवेदन पत्रों को लिखना जाने -

Share this

Add Comments

Please don't spread any spam link in the comment.
EmoticonEmoticon