क्योंकि आज हम यही जानने वाले हैं कि paise /money transfer application format
in hindi कैसे लिखा जाता है। और साथ ही साथ पैसे ट्रांसफर करने के लिए
दिए गए आवेदन के कुछ उदाहरण भी देखेंगे जिससे कि आपको आवेदन लिखने के समय कोई
कठिनाई महसूस ना हो और आप आसानी से आवेदन लिखकर पैसे ट्रांसफर कर सकें।
Money transfer application format - I
सेवा में,
श्रीमान बैंक प्रबंधक,
[जिस बैंक में पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं उसका नाम]
[बैंक का पता लिखें]
दिनांक - [ पैसे ट्रांसफर करने की दिनांक को लिखें]
विषय - रुपए ट्रांसफर करने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं [ अपना नाम लिखें] आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरी खाता संख्या [ अपने खाते की संख्या को लिखें] है। मैं अपने खाते से [ अमाउंट लिखें] रुपए [ जिसके खाते पर भेजना है उसका नंबर ] भेजना चाहता हूं।
मेरी खाता संख्या - [ अपने खाते की संख्या को यहां लिखें]
अमाउंट - [ यहां अमाउंट लिखें]
रिसीवर की खाता संख्या - [ जिसके खाते पर भेजना है उसका अकाउंट नंबर ]
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि इस अमाउंट को [ जिस के अकाउंट में पैसा भेज रहे हैं उसका नाम] सेंड करने का कष्ट करें। इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा।
भवदीय,
नाम - [ अपना नाम लिखें]
पता - [ अपना पता लिखें]
मोबाइल नंबर - [ बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यहां अपना साइन करें]
नोट - यह जरूरी नहीं है कि आप
जिस बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर रहे हैं उसका आप अकाउंट
होल्डर हो। क्योंकि पैसे को ट्रांसफर आप कैश देकर भी आसानी
से कर सकते हैं। बस आपके पास उस व्यक्ति का खाता संख्या और कुछ डिटेल्स होने
चाहिए।
तो यह है पैसे ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन का फॉर्मेट। आप इस
फॉर्मेट का प्रयोग कर किसी भी बैंक में पैसे को आराम से ट्रांसफर कर सकते
हैं। चलिए अब पैसे ट्रांसफर के लिए दिए हुए आवेदनों के कुछ उदाहरण को
देखते हैं जिससे कि आप अच्छी तरह से समझ सके।
पैसे ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन - II
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
[ बैंक का नाम लिखें]
[ बैंक का पता लिखें]
दिनांक - [ पैसे ट्रांसफर करने के दिनांक को लिखें]
विषय - रुपए ट्रांसफर करने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं आलोक सिन्हा, आपके बैंक के एक खाता धारक बृजेश काले जिनकी खाता संख्या [ खाता संख्या को लिखें] है। उसमें [ अमाउंट लिखें] रुपए ट्रांसफर करना चाहता हूं।
रिसीवर का नाम - बृजेश काले
रिसीवर की खाता संख्या - [ यहां खाता संख्या लिखें]
अमाउंट - [ यहां राशि लिखें]
अतः श्रीमान से मेरा यह निवेदन है कि उनके खाते में [ अमाउंट] रुपए भेजने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा।
भवदीय,
[ यहां अपना साइन करें]
पैसे ट्रांसफर करने के लिए आवेदन पत्र - III
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
[ बैंक का नाम लिखें]
[ बैंक का पता लिखें]
दिनांक - [ आवेदन देने की तिथि को लिखें]
विषय - रुपए ट्रांसफर करने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं मुकेश अडानी, आपके एक खाताधारक जिनका नाम मोनू सिंह है और उनकी खाता संख्या [ खाता संख्या को लिखें] है। उसमें मैं [ अमाउंट लिखें] रुपए ट्रांसफर करना चाहता हूं।
रिसीवर का नाम - मोनू सिंह
रिसीवर की खाता संख्या - [ खाता संख्या लिखें]
अमाउंट - [ ट्रांसफर करने वाले राशि को लिखें]
अतः श्रीमान से मेरा निवेदन है कि उनके खाते में [ अमाउंट लिखें] रुपए भेजने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदेव आभारी रहूंगा।
भवदीय,
[ यहां साइन करें]
एसबीआई में पैसे ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन - IV
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,
[ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का पता लिखें]
दिनांक - [ पैसे ट्रांसफर करने की तिथि को लिखें]
विषय - पैसे ट्रांसफर करने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं शंकर दुबे आपके बैंक का एक खाता धारक हूं और मेरी खाता संख्या [ अपने खाता संख्या लिखें] है। मैं आपके ही बैंक के एक अन्य खाताधारक जिनका नाम बृजेश काले है उनको [ अमाउंट] रुपए ट्रांसफर करना चाहता हूं।
रिसीवर का नाम - बृजेश काले
रिसीवर की खाता संख्या - [ यहां रिसीवर की खाता संख्या को लिखें]
अमाउंट - [ राशि लिखें]
अतः श्रीमान से मेरा निवेदन है कि बृजेश काले को [ अमाउंट] रुपए ट्रांसफर करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदेव आभारी रहूंगा।
भवदीय,
[ यहां अपना साइन करें]
पीएनबी में पैसे ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन - V
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
पंजाब नेशनल बैंक,
[ अपने नजदीकी पंजाब नेशनल बैंक का पता लिखें]
दिनांक - [ पैसे ट्रांसफर करने की दिनांक को लिखें]
विषय - रुपए ट्रांसफर करने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं श्लोक सिन्हा आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरी खाता संख्या [ अपने खाता की संख्या को लिखें] है। मैं अपने खाते से आपके ही एक अन्य खाताधारक जिनका नाम निशिकांत कालिया है। उन्हें [ अमाउंट लिखें] रुपए भेजना चाहता हूं।
रिसीवर का नाम - निशिकांत कालिया
रिसीवर की खाता संख्या - [ खाता संख्या को लिखें]
अमाउंट - [ अमाउंट को लिखे ]
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि निशीकांत कालिया को [ अमाउंट लिखें ] रुपए भेजने का कृपा करें इसके लिए मैं आपका सदेव आभारी रहूंगा।
भवदीय,
[ अपना साइन करें]
डॉक्यूमेंट रिक्वायर्ड
बैंक जाने से पहले इन डाक्यूमेंट्स को अपने पास रखें -
- अपना आधार कार्ड
- अपना पासबुक / पासबुक जेरॉक्स
- रिसीवर का पासबुक जेरॉक्स
- रिसीवर का आधार कार्ड का फोटोकॉपी (exceptional)
आशा करता हूं कि अब आपको paise /money transfer karne ke liye
application लिखने में कोई समस्या नहीं होगी यदि अभी भी आपको कोई समस्या है
तो आप कमेंट कर हमें पूछ सकते हैं।
बैंक में दिए जाने वाले इन आवेदन पत्र को भी पढ़े -
Thank you very much
ReplyDelete