तो आज हम यही जानने वाले हैं कि bank account closing letter format after death
in hindi क्या होता है? खाताधारक की अकाउंट चाहे किसी भी बैंक में
क्यों ना हो आप इस लेटर फॉरमैट का यूज कर application for closing bank account
after death in hindi लिख सकते हैं।
Table of Contents
- Closing letter format in hindi
- खाता धारक की मृत्यु होने के पश्चात खाते को बंद कराने के लिए एप्लीकेशन - I
- मृत्यु के पश्चात खाते को बंद कराने के लिए एप्लीकेशन - II
- खाता धारक की मृत्यु के बाद खाते को बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन - III
- एसबीआई में मृत्यु के पश्चात खाते को बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन - IV
- बैंक ऑफ इंडिया में मृत्यु के पश्चात खाते को बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन - V
- अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
Bank account closing letter format after death in hindi
मृतक का बैंक अकाउंट चाहे किसी भी बैंक में क्यों ना हो आप इस फॉर्मेट का प्रयोग
कर खाते को बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं।
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
[मृतक के बैंक का नाम लिखें]
[बैंक का पता लिखें]
तिथि - [ आवेदन लिखने की तिथि को लिखें]
विषय - मृत्यु के पश्चात खाते को बंद करवाने के लिए आवेदन पत्र।
महोदय / महोदय,
मैं इस आवेदन पत्र के जरिए आपको यह अवगत कराना चाहता हूं की मेरे पिताजी/ माताजी/ पत्नी [ मृतक का नाम लिखें] का [ देहांत की तारीख को लिखें] देहांत [ मृत्यु का कारण लिखें ] के वजह से हो गया। अतः अब मैं इस बचत खाते को बंद करवाना चाहता हूं तथा इस बचत खाते में मौजूद राशि को निकालना चाहता हूं।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि [ मृतक का नाम लिखें] के बचत खाते को बंद कर खाते में उपलब्ध राशि को निकालने का कष्ट करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी
नाम - [अपना नाम लिखें ]
पता - [पता लिखें]
मोबाइल नंबर - [ बैंक के अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
खाता संख्या - [ मृतक का खाता संख्या लिखें]
[ यहां अपना साइन करें / और उसके नीचे मृतक से अपने संबंध को लिखें ]
नोट - यदि आप मृतक के खाते में नॉमिनी के रूप में थे। तो आपको पैसे को
निकालने में कोई भी परेशानी नहीं होगी। लेकिन यदि आप नॉमिनी में नहीं थे तो
आपको पैसे को निकालने के लिए मृतक से अपने संबंध को किसी सर्टिफिकेट के जरिए
दर्शना होगा और इसके लिए आपको सर्टिफिकेट जमा करना होगा तब जाकर के आप पैसे को
निकाल सकते हैं।
अभी अपने बैंक अकाउंट क्लोजिंग लेटर के फॉर्मेट को देखा। अब आप यह भी
देखेंगे कि कैसे किसी मृतक के बैंक अकाउंट को क्लोज करने के लिए
एप्लीकेशन लिखा जाता है।
Application for closing bank account after death in hindi - II
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
[ अपने बैंक का नाम लिखें]
[ बैंक का पता लिखें]
तिथि - [ आवेदन लिखने की तिथि को लिखें]
विषय - मृत्यु के पश्चात खाते को बंद कराने के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
मैं इस आवेदन पत्र के जरिए आपको यह अवगत कराना चाहता हूँ की मेरे [मृतक से अपने सम्बन्ध को लिखे] का देहांत [मृत्यु के कारण को लिखे] हो गया। उनका खाता संख्या [ मृतक के खाता संख्या को लिखें] था। पर अब इस खाते को बंद कर इसमें मौजूद राशि को निकालना चाहता हूं।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे [ मृतक से अपने संबंध को लिखें , मृतक का नाम लिखें ] के खाते को बंद कर उसमे मौजूद राशि को निकालने की कृपा करे। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।
भवदीय,
नाम - [अपना नाम लिखे]
पता - [ अपना पता लिखे ]
मोबाइल नंबर - [ बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
खाता संख्या - [ मृतक के खाता संख्या को लिखें]
[ यहां अपना साइन करें]
[ मृतक से आपका क्या संबंध था संबंध को लिखें]
Death application for bank in hindi - III
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
[ अपने बैंक का नाम लिखें]
[ बैंक का पता लिखें]
तिथि - [ आवेदन लिखने की तिथि को लिखें]
विषय - मृत्यु के पश्चात खाते को बंद करवाने के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
मैं आपको इस आवेदन पत्र के जरिए यह अवगत कराना चाहता हूं की मेरे [ मृतक से अपने संबंध को लिखें] का देहांत [ मृत्यु के कारण को लिखें] हो गया। [ मृतक का नाम लिखें ] की खाता संख्या [ खाता संख्या को लिखे हैं] है। इस सेविंग अकाउंट में कुछ बैलेंस है जिसे मैं निकालना चाहता हूं और इस खाते को बंद करना चाहता हूं।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि [मृतक का नाम लिखे ] के खाते को बंद करने कि कृपा करे। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।
भवदीय,
नाम - [ अपना नाम लिखें]
खाता संख्या - [ मृतक के खाता संख्या को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
पता - [ वर्तमान पते को लिखे ]
[ यहाँ साइन करें ]
[ मृतक से अपने संबंध को लिखें ]
खाता धारक की मृत्यु के पश्चात खाते को बंद करवाने के लिए आवेदन पत्र - IV
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
[ बैंक का नाम लिखें]
[ बैंक का पता लिखें]
तिथि - [ आवेदन लिखने की तिथि को लिखे ]
विषय - मृत्यु के पश्चात खाते को बंद करवाने के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
मैं इस आवेदन पत्र के जरिए आपको अवगत कराना चाहता हूं की मेरे [ मृतक से अपने संबंध को लिखें तथा मृतक का नाम लिखें ] का देहांत [ मृत्यु का कारण लिखें] हो गया। [ मृतक का नाम लिखें] की खाता संख्या [ खाता संख्या को लिखें ] है। अब मैं इस खाते को बंद करवाना चाहता हूं और इसमें मौजूद बैलेंस को निकालना चाहता हूं।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन यह है कि [ मृतक का नाम लिखें] के खाते को बंद कर उसमें मौजूद राशि को निकालने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
आपका विश्वाशी
नाम - [ अपना नाम लिखें]
पता - [ अपना पता लिखें ]
मोबाइल नंबर - [ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लिखें]
खाता संख्या - [ मृतक के खाता संख्या को लिखें]
[ यहां साइन करें]
[ मृतक से अपने संबंध को लिखें]
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया / sbi मृत्यु के पश्चात खाते को बंद करवाने हेतु आवेदन पत्र - V
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
[ बैंक का पता लिखें]
तिथि - [ आवेदन लिखने की तिथि को लिखे ]
विषय - मृत्यु के पश्चात खाता बंद करने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
मैं इस आवेदन पत्र के जरिए आपको यह सूचित करना चाहता हूँ की मेरे [मृतक से अपने सम्बन्ध को लिख, मृतक का नाम लिखे ] का देहांत [ मृत्यु के कारन को लिखे ] हो गया। [मृतक का नाम लिखे ] की खाता संख्या [खाता संख्या को लिख ] है। अब मैं इस खाते को बंद कर उसमें मौजूद राशि को निकालना चाहता हूँ।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन यह है की मेरे [मृतक से अपने सम्बन्ध को लिखे] को बंद करने की कृपा करे। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।
आपका विश्वाशी ,
नाम - [ अपना नाम लिखे ]
पता - [पता लिखे ]
मोबाइल नंबर - [रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लिखे]
खाता संख्या - [अपना खाता संख्या लिखे ]
[अपना साइन करे ]
[मृतक से अपने सम्बन्ध को लिखे ]
बैंक ऑफ़ इंडिया / boi में मृत्यु के पश्चात खाता बंद करने हेतू आवेदन पत्र - VI
सेवा में,
श्रीमान बैंक प्रबंधक
बैंक ऑफ़ इंडिया
[अपने बैंक का नाम लिखे]
तिथि - [आवेदन लिखने की तिथि को लिखे ]
विषय - मृत्यु के पश्चात खाता बंद करने हेतू आवेदन पत्र।
महोदय,
मैं इस आवेदन के जरिए आपको यह अवगत कराना चाहता हूँ की मेरे [मृतक से अपने सम्बन्ध को लिखे, मृतक का नाम लिखे] का देहांत [ मृत्यु का कारन लिखे] हो गया। [मृतक का नाम लिखे] की खाता संख्या [खाता संख्या को लिखे] है। अब मैं इस खाते को बंद कर इसमें मौजूद बैलेंस को निकालना चाहता हूँ।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है की मेरे [मृतक का नाम लिखे , मृतक से अपने सम्बन्ध को लिखे] के खाते को बंद कर मौजूद बैलेंस को निकालने की कृपा करे। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।
आपका विश्वाशी,
नाम - [ अपना नाम लिखे]
पता - [ अपना नाम लिखे]
मोबाइल नंबर - [रजिस्टरड मोबाइल नंबर लिखे]
खाता संख्या - [खाता संख्या लिखे]
[यहाँ साइन करे]
[मृतक से अपने सम्बन्ध को लिखे]
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
Q: खाते को बंद करने में कितना समय लग जाता है ?
यदि आप खाते को बंद करना चाहते है तो कम से कम 7 - 10 वर्किंग डे लग सकते है। और एक से दूसरे बैंक पर भी निर्भर करता है की कितना समय लगता है।
Q: खाते को बंद करने में क्या फी भी लगती है ?
हाँ, खाते को बंद करने के लिए फी भरनी पड़ती है।
आशा करता हूँ की अब आपको bank account closing letter format after death in
hindi लिखने में कोई परेशानी नहीं होगी। यदि अभी भी आपको death application
for bank in hindi में कोई डाउट है तो उसे कमेंट कर पूछ सकते हैं।
इन आवेदन पत्रों को लिखना जाने -
- बैंक के सभी आवेदन पत्र।
- बैंक से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आवेदन पत्र।
- बैंक से पैसे निकालने के लिए आवेदन पत्र।
- चेक बुक के लिए आवेदन पत्र।
- बैंक स्टेटमेंट के लिए आवेदन पत्र।
- खाते को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आवेदन पत्र।
- नेट बैंकिंग चालू करने के लिए आवेदन पत्र।
- खाते में नाम बदलने के लिए आवेदन पत्र।
- यूपीआई अनब्लॉक करने के लिए आवेदन पत्र।
- केवाईसी करने हेतु आवेदन पत्र।