Bank statement application in hindi कैसे लिखे ?

बैंक में जितने भी आवेदन पत्र दिए जाते हैं। उन सभी आवेदन पत्रों में से सबसे महत्वपूर्ण एप्लीकेशन bank statement application hindi होता है। ऐसे तो सभी एप्लीकेशन महत्वपूर्ण होते हैं लेकिन यह ज्यादा महत्वपूर्ण इसलिए होता है क्योंकि बैंक स्टेटमेंट के द्वारा हमारे कई रुके हुए कार्य पूरे हो जाते हैं। या साधारण भाषा में कहे तो bank statement एक प्रूफ की तरह होता है कि हमने बीती अवधि में कितने ट्रांजैक्शन किए। इसलिए आज हम जानेंगे कि bank statement application in hindi कैसे लिखा जाता है ?

Bank statement एक प्रकार की विवरणी है जिसमें किसी समय अवधि में जमा, निकासी, ब्याज दर, इंटरेस्ट क्रेडिट की जानकारी आदि होती है। जब हम आवेदन लिखते हैं तो बैंक हमारे दी हुई समय अवधि की बैंक स्टेटमेंट को हमें देता है। 

बैंक स्टेटमेंट को निकालने के लिए हमें यह सीखना बहुत जरूरी है कि bank statement application का फॉर्मेट कैसा होता है ? फॉर्मेट को जानने के बाद बैंकों में दिए गए स्टेटमेंट के लिए आवेदन पत्रों को उदाहरण के रूप में देखेंगे। जिससे कि आपको क्लेरिटी मिले और आप एक अच्छी bank statement ke liye application in hindi लिख सकें। 

bank statement application in hindi


Table of Contents 




बैंक के स्टेटमेंट की किन जगहों में जरूरत पड़ती है?


कुछ कुछ ऐसी जगह है जहां आपको अपने इनकम का प्रमाण दिखाना पड़ता है इसके लिए बैंक स्टेटमेंट की जरूरत पड़ती है। जब आप लोन ले रहे होते हैं तो आपसे बैंक स्टेटमेंट की डिमांड करी जाती है और इसके अलावा कुछ और भी जगह है जहां बैंक स्टेटमेंट की जरूरत पड़ती है जैसे - 
  • इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में
  • लोन लेने में
  • स्कॉलरशिप लेने में
  • होम लोन लेने में
  • स्टूडेंट लोन लेने में 
इसके अलावा भी कुछ कुछ जगहों पर बैंक स्टेटमेंट की जरूरत पड़ती है। 

Bank statement application format in hindi - I 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक 
[अपने बैंक का नाम लिखें]
[बैंक के जिस शाखा में आवेदन दे रहे हैं उसका पता लिखें] 

दिनांक - [ बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन लिखने की दिनांक को लिखें]

विषय - बैंक स्टेटमेंट हेतु आवेदन पत्र। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं [अपना नाम लिखें] आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाते की संख्या  [ यहां अपना खाता संख्या लिखें]  है। मुझे [ जिस तिथि से आप स्टेटमेंट लेना चाहते हैं] से [ जिस तारीख तक आप स्टेटमेंट लेना चाहते हैं ] तक की बैंक स्टेटमेंट चाहिए क्योंकि [ अब आप यहां अपने बैंक स्टेटमेंट लेने के कारण को बता सकते हैं]

अतः श्रीमान जी से मेरा यह अनुरोध है कि मेरे खाते की स्टेटमेंट को जल्द से जल्द देने की अनुकंपा करें। इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा। 

आपका विश्वासी, 
नाम - [ यहां अपना नाम लिखें] 
खाता संख्या - [ यहां अपना खाता संख्या लिखें] 
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पते को लिखें] 
मोबाइल नंबर - [ बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें] 
[ इस स्थान पर अपना साइन करें]



Bank statement application hindi - II 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक, 
[ अपने बैंक का नाम लिखें]
[ बैंक के जिस शाखा में आवेदन दे रहे हैं उसका पता लिखें]

दिनांक - [ बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन देने की तारीख को लिखें]

विषय - बैंक स्टेटमेंट के लिए आवेदन पत्र।  

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं प्रांजल दहिया आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को यहां लिखें] है। मैं अपने खाते की 20 नवंबर 2023 से 19 नवंबर 2024 तक की स्टेटमेंट लेना चाहता हूं क्योंकि मुझे स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करना है। 

श्रीमान जी से मेरा यह निवेदन है कि मेरे खाते की स्टेटमेंट को जल्द से जल्द मुझे प्रदान करने की अनुकंपा करें। इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा। 

आपका विश्वासी, 
नाम - प्रांजल दहिया 
पता - [ अपना वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
खाता संख्या - [ अपने खाते की संख्या को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ बैंक में पंजीकृत मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यहां अपना हस्ताक्षर करें]



Bank statement application in hindi - III




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक, 
[ यहां अपना बैंक का नाम लिखें]
[ बैंक के ब्रांच में आवेदन दे रहे हैं उसका पता लिखें]

दिनांक - [ बैंक स्टेटमेंट आवेदन देने की तारीख को लिखें]

विषय - बैंक की स्टेटमेंट के लिए आवेदन पत्र। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं निशांत कालिया आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को यहां लिखें] है। मैं इस खाते का 1 अक्टूबर 2023 से 30 अगस्त 2024 तक का स्टेटमेंट निकालना चाहता हूं क्योंकि मैं होम लोन के लिए अप्लाई कर रहा हूं। 

अतः श्रीमान जी से नम्र निवेदन है कि मेरे खाते की स्टेटमेंट को निकालने की अनुकंपा करें। इसके लिए मैं आपका सदेव आभारी रहूंगा। 

आपका विश्वासी, 
नाम - निशांत कालिया
खाता संख्या - [ जिस खाते की स्टेटमेंट निकालना है उसका संख्या लिखें]
पता - [ अपना वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यहां अपना साइन करें]


 

Income tax return file करने के लिए bank statement application - IV




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक, 
[ अपने बैंक का नाम लिखें]
[ बैंक के जिस शाखा में आवेदन दे रहे हैं उसका यहां पता लिखें]

दिनांक - [ बैंक स्टेटमेंट की आवेदन देने की तारीख को लिखें]

विषय - बैंक की स्टेटमेंट के लिए आवेदन पत्र। 

महोदय, 

सविनय निवेदन है कि मैं गुरमीत सिंह आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने बैंक की खाता संख्या] है। मुझे अपने खाते की 1 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक की स्टेटमेंट चाहिए क्योंकि मुझे इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना है। 

अतः श्रीमान जी से मेरा यह अनुरोध है कि मेरे खाते की स्टेटमेंट को जल्द से जल्द देने की प्रयास करें। आपके इस अनुकंपा के लिए मैं आपका सदा कृतज्ञ रहूंगा।  

भवदीय,
नाम - गुरमीत सिंह,
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
खाता संख्या - [ खाते की संख्या को लिखें] 
मोबाइल नंबर - [ खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यहां अपना हस्ताक्षर करें]


 

Student loan के लिए bank statement application in hindi - V




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक, 
[ बैंक का नाम लिखें]
[ बैंक के जिस शाखा में आवेदन दे रहे हैं उसका पता लिखें]
 
दिनांक - [ बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन देने की तारीख को लिखें]

विषय - बैंक की स्टेटमेंट के लिए आवेदन पत्र। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं शंकर दुबे आपके बैंक के खाता धारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को लिखें] है। मैं इस खाते की 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2023 तक की स्टेटमेंट को निकालना चाहता हूं क्योंकि मुझे स्टूडेंट लोन के लिए अप्लाई करना है। 

अतः श्रीमान जी से मेरा यह अनुरोध है कि मेरे खाते की स्टेटमेंट को जल्द से जल्द निकालने की प्रयास करें इसके लिए मैं आपका सदेव आभारी रहूंगा। 

आपका विश्वासी,
नाम - शंकर दुबे,
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
खाता संख्या - [ जिस खाते की स्टेटमेंट निकालना है उसकी संख्या को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यहां अपना साइन करें]



Scholarship के लिए bank statement application in hindi - VI




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक,
[ अपने बैंक का नाम लिखें]
[ आप बैंक के जिस शाखा में आवेदन दे रहे हैं उसका पता लिखें]

दिनांक - [ बैंक के स्टेटमेंट की आवेदन पत्र देने की तारीख को लिखें]

विषय - बैंक की स्टेटमेंट के लिए आवेदन पत्र। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं गुरमीत चौहान आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को लिखें] है। मुझे अपने यूनिवर्सिटी में स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करना है जिसके लिए मुझे मेरे खाते की पिछले 1 वर्ष की स्टेटमेंट चाहिए। 

श्रीमान जी से मेरा यह अनुरोध है कि मेरे खाते की 1 वर्ष की अवधि का स्टेटमेंट निकालने का कष्ट करें। आपके इस अनुकंपा के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा। 

भवदीय, 
नाम - गुरमीत चौहान
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
खाता संख्या - [ जिस खाते की स्टेटमेंट निकालना है उसकी संख्या को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यहां अपना साइन करें]



Loan के लिए bank statement application in hindi - VII 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक,
[ अपने बैंक का पता लिखें]
[ आप अपने बैंक के जिस ब्रांच में आवेदन दे रहे हैं उसका पता लिखें]

दिनांक - [ बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन देने की आवेदन को लिखें]

विषय - बैंक स्टेटमेंट के लिए आवेदन पत्र। 

महोदय, 

सविनय निवेदन है कि मैं मोनू स्वर्णकार आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ खाते की संख्या को लिखें] है। मुझे अर्जेंट ली एक लोन लेना है। जिसके लिए मुझे मेरे खाते की 20 मार्च 2023 से 19 मार्च 2024 तक की स्टेटमेंट चाहिए। 

अतः श्रीमान जी से मेरा यह अनुरोध है कि मेरे खाते की पिछले 1 वर्ष की स्टेटमेंट को देने की कृपा करें। आपके इस अनुकंपा के लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा। 

भवदीय, 
नाम - मोनू स्वर्णकार,
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
खाता संख्या - [ जिस खाते की स्टेटमेंट चाहिए उसकी संख्या को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ बैंक में पंजीकृत मोबाइल नंबर को यहां लिखें]
[ यहां अपना सिग्नेचर करें]



6 महीने की अवधि के लिए bank statement application - VIII 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक, 
[ अपने बैंक का नाम लिखें]
[ बैंक के जिसे शाखा में आप आवेदन देना चाहते हैं उसका पता लिखें]

दिनांक - [ बैंक के स्टेटमेंट के लिए जिस तिथि को आप आवेदन दे रहे हैं लिखें]

विषय - बैंक के स्टेटमेंट के लिए आवेदन पत्र। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं माही सिंह आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने बैंक के खाते की संख्या को यहां लिखें]  है। मुझे मेरे खाते की पिछले 6 महीने की स्टेटमेंट चाहिए क्योंकि मुझे व्हीकल लोन लेना है। 

श्रीमान जी से मेरा यह अनुरोध है कि मेरे खाते की पिछले 6 महीने की स्टेटमेंट को देने की कृपा करें। आपके इस अनुकंपा के लिए मैं आपका सदेव आभारी रहूंगा। 

भवदीय, 
नाम - माही सिंह 
खाता संख्या - [ उस खाते की संख्या कोलिक हैं जिसका आप स्टेटमेंट चाहते हैं]
पता - [ अपना वर्तमान स्थाई पता को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को यहां लिखें]
[ और सबसे नीचे यहां अपना साइन करें]



1 साल की अवधि के लिए bank statement application - IX 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक, 
[ अपने बैंक का नाम लिखें]
[ जिस बैंक के शाखा में आप आवेदन दे रहे हैं उसका पता यहां लिखें]

दिनांक - [ जिस तिथि को आप बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन लिख रहे हैं उसे यहां लिखें]

विषय - 1 साल की अवधि का बैंक स्टेटमेंट के लिए आवेदन पत्र। 

सविनय निवेदन यह है कि मैं निशांत कोहली आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को यहां दर्ज करें] है। मैं अपने इस खाते की पिछले 1 वर्ष की स्टेटमेंट को निकालना चाहता हूं ताकि मैं बिजनेस लोन के लिए अप्लाई कर सकूं। 

अतः श्रीमान जी से मेरा यह निवेदन है कि मेरे खाते के पिछले 1 वर्ष की स्टेटमेंट को निकालने की अनुकंपा करें। आपके इस कार्य के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा। 

आपका विश्वासी, 
नाम - निशांत कोहली, 
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
खाता संख्या - [ स्टेटमेंट को आप निकालना चाहते हैं उसका संख्या लिखें]
मोबाइल नंबर - [ बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को यहां दर्ज करें]
[ यहां अपना सिग्नेचर करें]



स्टेट बैंक ऑफ इंडिया / SBI bank statement application in hindi - X 




सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई)
[ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के जिस ब्रांच में आप आवेदन देना चाहते हैं उसका पता यहां लिखें]

दिनांक - [ एसबीआई बैंक स्टेटमेंट की एप्लीकेशन को लिखने की तिथि को लिखें]

विषय - बैंक के स्टेटमेंट के लिए आवेदन पत्र। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है कि मैं सरोज टूडू आपके बैंक का एक खाताधारक हूं।  और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को यहां लिखें] है। मुझे मेरे खाते की पिछले 2 वर्षों की स्टेटमेंट निकालनी है क्योंकि मुझे स्टूडेंट लोन के लिए अप्लाई करना है। 

अतः श्रीमान जी से मेरा यह आग्रह है कि मेरे खाते की पिछले 2 वर्षों की स्टेटमेंट को निकालने का कष्ट करें। इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा। 

आपका विश्वासी, 
नाम - सरोज टुडू 
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पति को लिखे ]
खाता संख्या - [ जिस खाता की स्टेटमेंट लेनी है उसका संख्या लिखें]
मोबाइल नंबर - [ बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यहां अपना साइन करें]


अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)



Q : आवेदन देने के बैंक कितने समय के बाद अपने स्टेटमेंट को देती है ?
जो आपके बैंक पर निर्भर करता है क्योंकि कुछ बैंक कुछ ही देर में स्टेटमेंट को आपको मेल कर देती हैं। तो कुछ बैंक इसी कार्य को पूरा करने के लिए 2 से 3 दिनों का समय ले लेती है। 

Q: क्या बैंक से स्टेटमेंट लेने के लिए आवेदन में कारण देना आवश्यक है ?
हां, यहां स्टेटमेंट लेने के लिए आपको आवेदन में कारण देना होगा क्योंकि यह एक वित्तीय मामला है। 
 

अब मुझे यह पूरी उम्मीद है कि आपको bank statement application in hindi लिखने में कोई परेशानी नहीं होगी।यदि आपको बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन में कोई डाउट है तो आप उसे सिंपली कमेंट कर पूछ सकते हैं। 

इन आवेदन पत्रों को लिखना जाने -

Share this

Add Comments

Please don't spread any spam link in the comment.
EmoticonEmoticon