यदि अभी तक आपने अपने आधार कार्ड को अपने बैंक अकाउंट से लिंक नहीं करवाया है तो
यह बहुत जरूरी है कि आप अपने आधार कार्ड को बैंक से तुरंत लिंक करवा लें। क्योंकि
बिना लिंक करवाएं हुए आप कोई भी ट्रांजैक्शन अभी नहीं कर सकते हैं क्योंकि सभी
चीजें ऑनलाइन हो चुकी है जिसके लिए आपको अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक
करवाना अति आवश्यक हो चुका है।
तो आज हम यही जानने वाले हैं कि bank me aadhar card link karne ke liye
application कैसे लिखा जाता है ? सबसे पहले हम बैंक में आधार कार्ड
लिंक करने के लिए एप्लीकेशन का फॉर्मेट देखेंगे उसके बाद आवेदन पत्रों के कुछ
उदाहरण देंगे जिससे कि आपको आवेदन पत्र लिखने में कोई भी तकलीफ या परेशानी ना
हो।
Table of Contents
- Bank me aadhar card link application format in hindi - I
- Bank me aadhar card link karne ke liye application - II
- Bank me aadhar card link karne ke liye application in hindi - III
- एसबीआई में आधार कार्ड लिंक करने के लिए एप्लीकेशन -IV
- बीओआई में आधार कार्ड लिंक करने के लिए एप्लीकेशन -V
- पीएनबी में आधार कार्ड लिंक करने के लिए एप्लीकेशन - VI
- अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
Bank me aadhar card link application format in hindi - I
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
[ अपने बैंक का नाम लिखें]
[ अपने बैंक का पता लिखें]
दिनांक - [ आवेदन देने की तारीख को लिखें]
विषय - खाते में आधार कार्ड लिंक करवाने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं [ अपना नाम लिखें] आपके बैंक का एक ग्राहक हूं। और मेरा खाता संख्या [ अपना खाता संख्या को लिखें] है। मेरे खाते में अब तक आधार कार्ड लिंक नहीं हो पाया है जिसकी वजह से मैं कई परेशानियों को झेल रहा हूं।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे खाता संख्या [ अपना खाता संख्या] में आधार कार्ड लिंक करने का कष्ट करें। इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा।
भवदीय,
नाम- [ अपना नाम लिखे हैं]
आधार कार्ड संख्या - [ अपने आधार के 12 अंकों को लिखें ]
खाता संख्या - [ खाता संख्या को लिखें]
पता - [ अपना वर्तमान पता लिखें]
मोबाइल नंबर - [ खाते में रजिस्टर्ड अपने मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यहां अपना हस्ताक्षर करें]
तो यह है किसी भी बैंक में आधार कार्ड लिंक करने के लिए एप्लीकेशन का फॉर्मेट आप
इस फॉर्मेट का प्रयोग कर किसी भी बैंक में एप्लीकेशन दे सकते हैं अपने खाते को
आधार कार्ड से लिंक करने के लिए। अब देखते हैं कुछ उदाहरण जिससे कि
आपके बचे खुचे संकोच भी मिट जाए।
Bank me aadhar card link karne ke liye application - II
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
[ अपने बैंक का नाम लिखें]
[ अपने बैंक का पता लिखें]
दिनांक - [ आवेदन देने की तारीख को लिखें]
विषय - खाते में आधार कार्ड को लिंक करवाने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं सुरेश पासवान आपके बैंक का खाता धारक हूं। और मेरी खाता संख्या [ अपना खाता संख्या लिखें] है। मेरे खाते में अब तक आधार कार्ड से लिंक नहीं हुआ है जिसे मैं लिंक करवाना चाहता हूं।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे खाते को आधार कार्ड से लिंक कर दें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी,
नाम - सुरेश पासवान
आधार कार्ड संख्या - [ अपने आधार कार्ड के 12 अंक को लिखें]
खाता संख्या - [ खाता के संख्या को लिखें]
पता - [ अपना पता लिखें]
मोबाइल नंबर - [ बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यहां अपना हस्ताक्षर करें]
Bank me aadhar card link karne ke liye application in hindi - III
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
[ अपने बैंक का नाम लिखें]
[ अपने बैंक का पता लिखें]
दिनांक - [ आवेदन देने की तारीख को लिखें]
विषय - खाते को आधार कार्ड से लिंक करवाने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं प्रांजल दहिया आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरा खाता संख्या [ अपना खाता संख्या को लिखें] है। मेरे इस खाते में अभी तक आधार कार्ड से लिंक नहीं हुआ है जिससे कि मुझे आए हर रोज नई नई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मैं चाहता हूं कि यह खाता आधार कार्ड से लिंक हो जाए।
श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे इस खाते को आधार कार्ड से लिंक करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा।
आपका विश्वासी,
नाम - प्रांजल दहिया
आधार कार्ड संख्या - [ आधार कार्ड पर मौजूद 12 अंकों को लिखें]
खाता संख्या - [ अपने खाता संख्या को लिखें]
पता - [ अपना वर्तमान पता लिखें ]
मोबाइल नंबर - [ बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यहां अपना हस्ताक्षर करें]
एसबीआई/ sbi मैं आधार कार्ड लिंक करने के लिए एप्लीकेशन - IV
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,
[ अपने नजदीकी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का पता लिखें]
दिनांक - [ आवेदन देने की दिनांक को लिखें]
विषय - खाते को आधार कार्ड से लिंक करवाने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय, सविनय निवेदन है कि मैं आपके बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का खाता धारक हूं। और मेरा खाता संख्या [ अपने खाता संख्या को लिखें] है। मेरी या बचत खाता अभी तक आधार कार्ड से लिंक नहीं हो पाई है लेकिन अब मैं इसे लिंक करना चाहता हूं आपने आधार कार्ड से।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे इस खाते को आधार कार्ड से लिंक करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा।
भवदीय,
नाम - [ अपना नाम लिखें]
आधार कार्ड संख्या - [ आधार कार्ड पर मौजूद 12 अंकों को लिखें]
पता - [ अपना वर्तमान पता लिखें ]
खाता संख्या - [ खाते की संख्या को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ एसबीआई में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यहां अपना हस्ताक्षर करें]
बीओआई/ boi में आधार कार्ड लिंक करने के लिए एप्लीकेशन - V
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
बैंक ऑफ इंडिया
[ अपने नजदीकी बैंक ऑफ इंडिया का पता लिखें]
दिनांक- [ आवेदन देने की तारीख को लिखें]
विषय - खाते में आधार कार्ड लिंक करवाने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके बैंक बैंक ऑफ इंडिया का एक खाताधारक हूं और मेरा नाम राजनाथ सिंह है। मेरा खाता संख्या [ अपना खाता संख्या लिखे ] है। मेरे इस खाते में अभी तक आधार कार्ड लिंक नहीं हो पाया है।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे इस खाते में आधार कार्ड लिंक करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदेव आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी,
नाम - राजनाथ सिंह
पता - [ अपना पता लिखें]
आधार कार्ड संख्या -[ अपने आधार कार्ड के 12 अंक को लिखें]
मोबाइल नंबर -[ बैंक ऑफ इंडिया में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
खाता संख्या - [ अपने खाता के संख्या को लिखें]
[ यहां अपना हस्ताक्षर करें]
पीएनबी/ pnb में आधार कार्ड लिंक करने के लिए एप्लीकेशन - VI
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
पंजाब नेशनल बैंक,
[ अपने बैंक का पता लिखें]
दिनांक - [ आवेदन देने की तारीख को लिखें]
विषय - खाते को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं शंकर दुबे आपके बैंक का एक ग्राहक हूं। और मेरा खाता संख्या [ अपना खाता संख्या लिखें] है। मेरा खाता अभी तक आधार कार्ड से लिंक नहीं हुआ है जिसके कारण मुझे कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे इस खाते में आधार कार्ड को लिंक कर दें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी,
नाम - शंकर दुबे
आधार कार्ड संख्या - [ अपने आधार कार्ड के 12 अंकों को लिखें]
खाता संख्या - [ अपने खाता संख्या को लिखें]
पता - [ अपना वर्तमान पता लिखें]
मोबाइल नंबर - [ पंजाब नेशनल बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें ]
[ यहां अपना हस्ताक्षर करें]
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
Q: बैंक में आधार कार्ड लिंक होने में कितना समय लगता है ?
बैंक को आधार से लिंक करने में कम से कम 48 घंटे का समय लग जाता है।
Q: क्या बैंक आधार कार्ड को आटोमेटिक अपडेट करता है ?
नहीं, यदि अपने अपने आधार कार्ड में कुछ परिवर्तन कराया है आपको फिर से आधार कार्ड को अपने खाते में अपडेट कराना होगा।
आशा करता हूं कि अब आपको bank mei aadhar card link karne ke liye application
लिखने में कोई परेशानी नहीं होगी। यदि आगे भी आप बैंक में आधार कार्ड
लिंक करवाने के लिए एप्लीकेशन नहीं लिख पा रहे हैं तो कृपया कमेंट करें हमें जरूर
बताएं कि आपको कहां परेशानी हो रही है।
इन आवेदन पत्रों को लिखना जाने -
- बैंक के सभी आवेदन पत्र।
- बैंक से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आवेदन पत्र।
- बैंक से पैसे निकालने के लिए आवेदन पत्र।
- चेक बुक के लिए आवेदन पत्र।
- बैंक स्टेटमेंट के लिए आवेदन पत्र।
- नेट बैंकिंग चालू करने के लिए आवेदन पत्र।
- खाते में नाम बदलने के लिए आवेदन पत्र।
- व्यक्ति की मृत्यु होने पर खाते को बंद करवाने के लिए आवेदन पत्र।
- यूपीआई अनब्लॉक करने के लिए आवेदन पत्र।
- केवाईसी करने हेतु आवेदन पत्र।