Closing bank account application - बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन in hindi

जब कभी भी हमें कोई विषय पर एप्लीकेशन लिखना होता है जो हमारे लिए नया होता हैं तो हम पूरी तरह कंफ्यूज हो जाते हैं की उस एप्लीकेशन में कंटेंट क्या और कैसे डाले ? तो आज हम इसी समस्या का समाधान application for closing bank account in hindi के लिए करने जा रहे है ताकि आपको बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखने में कोई समस्या ना हो।  

khata band karne ke liye application लिखने से पहले हमें बैंक खाते को बंद करने के पीछे एक ठोस कारण होना चाहिए जिससे की हम अपने application में सम्मिलित कर सके। 

कइयों का बैंक खाता बंद कराने का यह वजह होता है की वो बैंक की कस्टमर सर्विस से खुश नहीं हैं, तो कई multiple account होने की वजह से उस particular account को बंद करवाना चाहते हैं। तो इसी प्रकार हम कई विषयों पर बैंक खाता बंद करने के  लिए एप्लीकेशन लिखेंगे। और आपकी सुविधा के लिए हम उस application का फोटो उपलब्ध करा देंगे ताकि आगे आपको कोई परेशानी न हो। 


application for closing bank account, khata band karne ke liye application
Closing bank account application


खाता बंद करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ 


जब भी आप खाता बंद कराने जाते है तो अपने साथ इन documents को साथ जरूर ले जाये -
  1. Passbook
  2. Debit Card/ ATM Card
  3. Credit Card (यदि आपने लिया है तो)
  4. Aadhar Card/ Voter id / Pan Card
ऊपर दिए गए सभी डॉक्युमेंट्स को अपने साथ ले जाए क्योंकि इन डाक्यमेन्टस की photo कॉपी की जरूरत पड़ सकती है। 

sbi me account close karne ke liye application - I 



सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक 
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया 
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश 

विषय - खाता बंद करने हेतू आवेदन पत्र। 

महोदय, 

सविनय निवेदन यह है की मैं राजेश गुप्ता आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ और मेरा खाता संख्या (Account no. लिखे) है। मैं लम्बे समय से अपने खाते में एक्टिव नहीं हूँ और अब मुझे इस खाते की जरुरत नहीं पड़ती जिसकी वजह से मैं इसे बंद करना करना चाहता हूँ। 

अतः श्रीमान से नम्र निवेदन यह है की मेरे खाते को बंद करने की कृपा करे इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।

आपका विश्वासी 
नाम - राजेश गुप्ता 
खाता संख्या - (अपना Account no. लिखे)
मोबाइल नंबर - (अपना मोबाइल no. लिखे)


pnb account close application in hindi - II 



सेवा में,

श्रीमान बैंक प्रबंधक
पंजाब नेशनल बैंक 
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश 

विषय - खाता बंद करने हेतू आवेदान पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं आकाश यादव आपके बैंक का खाताधारी हूँ और मेरा खाता संख्या 894xxxxxxxx है। मुझे इस बैंक के कस्टमर केयर सर्विस के ख़राब होने की  वज़ह से अक्सर कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है इसलिए मैं अपने इस खाते को बंद करना चाहता हूँ। 

अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे खाते को बंद करने की कृपा करे इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वाशी 
नाम - आकाश यादव 
खाता संख्या - (अपना A/c no. लिखे)
मोबाइल न० - (अपना मोबाइल न० लिखे)


Application for closing bank account in hindi - III 



सेवा में, 

श्रीमान बैंक प्रबंधक 
(शाखा का नाम)
(पता )

विषय - बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन यह है की मैं अशोक कुमार आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ और मेरा खाता संख्या 8752xxxxxxx है। कई अन्य बैंक शाखाओं में मेरा खाता होने की  वजह से मैं इस खाता का उपयोग करने में असमर्थ हूँ। 

अतः श्रीमान से नम्र निवेदन यह है कि मेरे खाते को बंद करने की कृपा करे इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।

नाम- अशोक कुमार 
A/c no. - (लिखे )
मोबाइल नो. - (लिखे)



Khata band karne ke liye application - IV 



सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक 
अपने शाखा का नाम लिखे 
पता लिखे 

महोदय 

सविनय निवेदन यह है कि मैं सुखदेव सिंह आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ और मेरा खाता संख्या 4820xxxxxxx है।  किसी व्यक्तिगत कारण की वजह से मैं अपने इस खाता को बंद करवाना चाहता हूँ। 

अतः श्रीमान से नम्र निवेदन यह है कि मेरे खाते को बंद करने की कृपा करे इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वाशी 
नाम - सुखदेव सिंह 
A/c  no. - (लिखें)
मोबाइल नो. - (लिखे)


Bank Account band karne ke liye application - V 



सेवा में, 

श्रीमान बैंक प्रबंधक,
(अपने शाखा का नाम लिखे)
(पता लिखे)

महोदय 

सविनय निवेदन यह है कि मैं लालचंद महतो आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ और मेरा खाता संख्या 8900xxxxxx है। आर्थिक तंगी की वजह से मैं इस सेविंग अकाउंट में पैसे लम्बे समय से सेव नहीं कर पा रहा हूँ।  
और अब मैं इस खाते को बंद करना चाहता हूँ। 

अतः श्रीमान से नम्र निवेदन यह है कि मेरे इस खाते को बंद करने कि कृपा करें इसके लिए मैं  आपका सदा आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वासी 
नाम - लालचंद महतो 
A/c no. - (लिखे)
मोबाइल नो. - (लिखें)


Download Application 

application for closing bank account in hindi, khata band karne ke liye application

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)


Q: खाता बंद करने के लिए किन-किन documents की जरुरत पड़ती हैं ?
Passbook, Debit Card/ Atm Card, Credit Card (if you have), Aadhar Card/ Voter id/ Pan Card

Q: क्या खाता बंद करने के लिए cheque book की भी जरूरत पड़ती हैं ?
यदि आपने अपने बैंक से cheque book issue करवाया है तो इसे अपने साथ जरूर लेकर जाए। 

Q: बैंक अकाउंट को बंद करने के लिए कितने पैसे लगते हैं ?
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने खाता बंद करने के लिए पैसे से संबंधित किसी भी रूल को clear नहीं किया है। हालकि इसकी जानकारी आपको अपने बैंक में जाकर ही मिलेगी वो कितना charge करते है account close करने के लिए। 

Q: क्या अकाउंट क्लोज़ करते समय पैसे transfer कर सकते हैं ?
हाँ अकाउंट क्लोज़ करते समय यदि आप चाहे तो पैसे transfer भी कर सकते है और निकाल भी सकते है यह आपके ऊपर depend करता है की आप क्या करना चाहते है। 

Q: खाता बंद करने के process में कितना समय लगता हैं ?
आमतौर पर किसी खाते को बंद करने में एक से दो सप्ताह (businees day) का समय लग जाता है। हालाकि कइयों के खाते 10 दिनों में भी बंद हो जाते है। 

Q: अरिजनल डॉक्युमेंट्स या फोटो कॉपी की जरूरत पड़ती है ?
डॉक्युमेंट्स की फोटो कॉपी को ऐप्लकैशन के साथ attach कर जमा करना पड़ता है। 

यदि आप किसी अन्य विषय पर application लिखना चाहते है तो इन पोस्ट को भी पढ़ सकते है -

Share this

3 comments

  1. Mera fino peyment Bank closed karna chahiye kiyu hi mat

    ReplyDelete
    Replies
    1. भाई आप पूछना क्या चाहते हो कृपया उसे साफ शब्दों मे पूछे

      Delete

Please don't spread any spam link in the comment.
EmoticonEmoticon