Net banking ke liye application लिखने के बाद आपके बैंक
में मौजूद नेट बैंकिंग की सुविधा आपको मुहैया करवा दी जाएगी। तो
चलिए जान लेते हैं कि net banking chalu karne ke liye application कैसे
लिखते हैं ?
नेट बैंकिंग चालू करने के लिए एप्लीकेशन का फॉर्मेट - I
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
[अपने बैंक का नाम लिखें]
[अपने बैंक के नजदीकी ब्रांच का पता लिखें]
दिनांक - आवेदन देने की तारीख को लिखें।
विषय - नेट बैंकिंग चालू करने के लिए आवेदन।
महोदय / महोदया,
सविनय निवेदन यह है कि मैं [ अपना नाम लिखें] आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को लिखें] है। मैं अपने इस खाते में नेट बैंकिंग को चालू करवाना चाहता हूं।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे खाते की नेट बैंकिंग सुविधा को चालू करने की कृपा करें इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा।
भवदीय ,
नाम - [ अपना नाम लिखें]
पता - [ अपना वर्तमान पता लिखें]
खाता संख्या - [ खाते की संख्या को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
[ सिग्नेचर करें]
Net banking application in hindi - II
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
[ अपने बैंक का नाम लिखें]
[ बैंक के लिए शाखा में आवेदन देना चाहते हैं उसका पता लिखें]
दिनांक - [ आवेदन देने की तारीख को लिखें]
विषय - खाते में नेट बैटिंग चालू करवाने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं देवेश ठाकुर आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाता की संख्या [ अपने खाता की संख्या को लिखें] है। मेरे इस सेविंग अकाउंट में अभी तक नेट बैंकिंग की सुविधा चालू नहीं हुई है। पिछले महीने में ने आवेदन दिया था पर इसका करवाई अभी तक नहीं हुआ है।
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे खाते में नेट बैंकिंग की सुविधा को जल्द से जल्द चालू करने की अनुकंपा करें। इसके लिए मैं आपका सदेव आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी,
नाम - देवेश ठाकुर
पता - [ अपना वर्तमान स्थाई पता लिखें]
खाता संख्या - [ खाते की संख्या को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
[ सिग्नेचर करें]
Net banking ke liye application - III
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
[ अपने बैंक का नाम लिखें]
[ बैंक के जिस ब्रांच में आप आवेदन देना चाहते हैं उसका पता लिखें]
दिनांक - [ आवेदन देने की तिथि को लिखें]
विषय - खाते में नेट बैंकिंग चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं बृजेश काले आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाता की संख्या [ खाता संख्या लिखें ] है। मैं इस खाते में नेट बैंकिंग की सेवा को चालू करना चाहता हूं इसलिए आवेदन दे रहा हूं।
अतः श्रीमान जी से मेरा निवेदन है कि मेरे खाते में नेट बैंकिंग की सेवा को चालू करने की जल्द से जल्द प्रयास करें इसके लिए मैं आपका सदैव कृतज्ञ रहूंगा।
आपका विश्वासी
नाम - बृजेश काले
खाता संख्या - [ खाता संख्या को लिखें]
पता - [ वर्तमान पते को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
[ सिग्नेचर]
एसबीआई में नेट बैंकिंग के लिए एप्लीकेशन - IV
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,
[ अपने बैंक का पता लिखें]
दिनांक - आवेदन देने की तिथि को लिखें।
विषय - खाते में नेट बैंकिंग की सेवा को शुरू करने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं गुरमीत सिंह आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को लिखें] है। मैं इस खाते में नेट बैंकिंग की सेवा को जल्द से जल्द शुरू करना चाहता हूं।
अतः श्रीमान जी से मेरा यह निवेदन है कि मेरे खाते में नेट बैंकिंग की सेवा को जल्द से जल्द शुरू करने की कृपा करें इसके लिए मैं आपका सदेव आभारी रहूंगा।
भवदीय,
नाम - गुरमीत सिंह
पता - [ वर्तमान स्थाई पति को लिखें]
खाता संख्या - [ खाते की संख्या को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर]
[ हस्ताक्षर]
बैंक ऑफ इंडिया में नेट बैंकिंग चालू करने के लिए एप्लीकेशन - V
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
बैंक ऑफ इंडिया
[ बैंक ऑफ इंडिया किस ब्रांच में आवेदन देना चाहते हैं उसका पता लिखें]
दिनांक - [ आवेदन देने की तारीख को लिखें]
विषय - नेट बैंकिंग चालू करवाने के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं विकास मुर्मू आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। और मेरे खाते की संख्या [ अपने खाते की संख्या को लिखें] है। मैं इस खाते में नेट बैंकिंग को चालू करवाने के लिए दो बार आवेदन दे चुका हूं लेकिन फिर भी अभी तक नहीं हुआ है।
अतः श्रीमान जी से मेरा यह आग्रह है कि कृपया इस मैटर पर थोड़ा ध्यान दें और मेरे खाते में नेट बैंकिंग की सेवा को जल्द से जल्द शुरू करने हेतु कोई कार्यवाही करें। इसके लिए मैं आपका सदेव आभारी रहूंगा।
भवदीय,
नाम - विकास मुर्मू
पता - [ अपने वर्तमान स्थाई पते को लिखें]
खाता संख्या - [ नेट बैंकिंग सेवा प्रारंभ करने के लिए खाते की संख्या को लिखें]
मोबाइल नंबर - [ खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को लिखें]
[ यहां हस्ताक्षर करें]
अब मैं आशा करता हूं कि आपको net banking ke liye application likhne में कोई
परेशानी नहीं होगी। इसी प्रकार बैंक के अन्य एप्लीकेशन को लिखने जानने
के लिए आप इस साइट में सर्च कर सकते हैं।
इन आवेदन पत्रों को लिखना जाने -
- बैंक के सभी आवेदन पत्र।
- बैंक से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आवेदन पत्र।
- बैंक से पैसे निकालने के लिए आवेदन पत्र।
- चेक बुक के लिए आवेदन पत्र।
- बैंक स्टेटमेंट के लिए आवेदन पत्र।
- खाते को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आवेदन पत्र।
- खाते में नाम बदलने के लिए आवेदन पत्र।
- व्यक्ति की मृत्यु होने पर खाते को बंद करवाने के लिए आवेदन पत्र।
- यूपीआई अनब्लॉक करने के लिए आवेदन पत्र।
- केवाईसी करने हेतु आवेदन पत्र।